10+ बेस्ट कोडिंग ऐप | Best Coding Apps For Android

Best Coding Apps For Android

Best Coding Apps For Android : आज ज्यादातर स्टूडेंट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। इसके लिए वो कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का चयन करते है। आपको बता दे कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी पड़ती है जैसे Java, Php, Python, Android आदि। इन सभी लैंग्वेज में आपको कोडिंग सिखाई जाती है। बता दे कोडिंग करना इतनी आसान काम नहीं है इसमें बहुत दिमाग लगाना पड़ता है। इन लैंग्वेज को सिखने के बाद आप कोई भी वेबसाइट और ऐप बना सकते है। इन सभी लैंग्वेज को आप दो तरीको सीख सकते है पहला कोचिंग क्लास में जाकर पर वह आपको बहुत पैसे देने पड़ते है और दूसरा ऐप के जरिए  फ्री में सीख सकते है। आपको बता दे इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐप देखने को मिल जायंगे जिनसे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते है। आज हम आपको 10+ बेस्ट कोडिंग ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते है। चलिए जानते है Best Coding Apps For Android के बारे में?

Best Coding Apps For Android

वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐप मिल जायंगे जिनसे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते है लेकिन इनमे से बहुत से ऐप फेक रहते है। हम आपको जिस ऐप के बारे में बता रहे है इन सभी ऐप से आप फ्री में कोडिंग सीख सकते है।

1. Enki: Learn to code

Enki Best Coding Apps में से एक है इस ऐप से आप फ्री में कोडिंग सीख सकते है। इस ऐप में आपको Linux Command Line प्रोग्रामिंग कोर्स भी देखने को मिल जायेंगे। इस ऐप की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप को आप तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है।

2. Codecademy Go

ये भी Best Android App है। इस ऐप से आप Web Development, Data Science, Computer Science, HTML & CSS, Python, Java Script, SQL आदि सीख सकते है। इस ऐप की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप को आप तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है।

3. Grasshopper: Learn to Code

ये ऐप भी बहुत पॉपुलर ऐप है अगर आपको Javascript सीखना है तो आप इस ऐप का यूज़ करके आसानी से Javascript सीख सकते है। इस ऐप से आप अपनी भाषा में कोडिंग सीख सकते है। इस ऐप की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप को आप तक 5M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है।

4. Hopscotch

ये ऐप खासकर बच्चो के लिए बनाया गया है। इस ऐप से बच्चे बड़ी आसानी से कोडिंग सीख सकते है। इस ऐप को आप फ्री और पेड दोनों तरह से यूज़ कर सकते है। अगर आपको इस ऐप का ज्यादा यूज़ करना है तो आपको इसके लिए 7.99 डॉलर का पेमेंट देना होगा। इस ऐप की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।

5. SoloLearn

इस ऐप से भी आप बहुत सारी लैंग्वेज सीख सकते है जैसे C, C ++, Java, JavaScript, PHP, Python, Ruby, Swift, आदि। इस ऐप को भी आप फ्री और पेड दोनों तरह से यूज़ कर सकते है। इस ऐप की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.6 की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप को आप तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है।

6. Encode: Learn to Code

इस ऐप से भी आपको JavaScript, Python, HTML और CSS आदि लैंग्वेज सिखने को मिलेगी। इस ऐप को आप फ्री और पेड दोनों तरह से यूज़ कर सकते है। इस ऐप की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। इस ऐप को आप तक 500K+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है।

तो दोस्तों आपको Best Coding Apps For Android के बारे में जानकारी कैसी लगी। हमने आपको जितने भी ऐप के बारे में जानकारी दी है वो सभी रियल ऐप है। इन ऐप से आप कोडिंग बहुत ही अच्छे से सीख सकते है। दोस्तों अगर आपका कोई दोस्त कोडिंग फ्री में सीखना चाहते है तो आप हमारे आर्टिकल के बारे में बता सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleFacebook पर Like कैसे बढ़ाए 2023 में नया तरीका?
Next articleTop 10 Digital Marketing Trends In 2023
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.