Top 10 Best GK Books In Hindi

Best GK Books In Hindi : आज सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल  नॉलेज  के सवाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में स्टूडेंट जनरल नॉलेज की पढ़ाई इंटरनेट से करते है या तो मार्किट से कोई भी जनरल नॉलेज की किताब खरीदकर करते है। लेकिन आपको बता दे मार्किट में मिलने वाली अधिकतर जनरल नॉलेज की किताबो में आपको पूरी GK के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। ऐसे में आपकी जनरल नॉलेज की तैयारी पूरी तरीके से नहीं हो पाती है इसके लिए आज हम आपके लिए टॉप 10 बेस्ट GK की बुक्स लेकर आए है जिससे आप कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी इन बुक्स से आप बड़ी आसानी से कर सकते है।

Best GK Books In Hindi

हम जो आपको Best General Knowledge books के बारे में बता रहे है। इसे आप मार्किट से आसानी से खरीद सकते है और आप इन सभी बुक्स को ऑनलाइन वेबसाइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है।

1. Bharat Ki Rajvyavastha

अगर आप SSC से लेकर UPSC तक जैसी परीक्षा की तैयरी कर रहे है तो ये किताब आपके लिए सही रहेगी। इस बुक में आपको भारतीय संविधान, भारतीय राजव्यवस्था और जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख के विकास का विश्लेषण मिलेगा। इस बुक को एम लक्ष्मीकांत ने लिखी है। इस बुक को आप अमेज़न से 849 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 3.9 की रेटिंग मिली हुई है और फ्लिपकार्ट से आप इस बुक को 693 रूपए में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट में इस बुक को की 4.5 रेटिंग मिली हुई है।

2. Bhartiya Arthvyavastha

इस किताब को Mc Graw Hill पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशन किया गया है। इस बुक से आप सिविल सर्विस की तैयारी कर सकते है। इस बुक में आपको उद्योग, कृषि, कोविड-19 का आर्थिक प्रभाव के बारे में जानकारी मिलेगी। आपको बता दे ये बुक रमेश सिंह ने लिखी है। इस बुक को आप फ्लिपकार्ट से 1495 रूपए में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट में इस बुक को की 4.3 रेटिंग मिली हुई है।

3. Bharat Ka Bhugol for UPSC

इस बुक से आप UPPCS परीक्षा की तैयारी कर सकते है। इस बुक से आप भूगोल से जुड़े सामान्य ज्ञान के बारे में पढ़ सकते हैं। इस बुक को आप अमेज़न से 518 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।

4. Bharatiya Kala Evam Sanskriti

इस बुक से आप भारतीय कला और संस्कृति से जुड़े सामान्य ज्ञान के बारे में पढ़ सकते हैं। इस किताब में भारतीय कला, चित्रकला, संगीत, वास्तुकला आदि विषयों को चित्रों और मानचित्रों से समझाया गया है इस किताब को नितिन सिंघानिया ने लिखी है। इस बुक को आप अमेज़न से 635 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है। और फ्लिपकार्ट से आप इस बुक को 650 रूपए में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट में इस बुक को की 4.5 रेटिंग मिली हुई है।

5. Drishti Samanya Gyan GK 2021

इस किताब से आप IAS, PCS, NDA आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस किताब में आपको भारतीय इतिहास, संस्कृति, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर, खेलकूद आदि विषयों के प्रश्न और उत्तर पढ़ने को मिलेंगे। इस बुक को आप अमेज़न से 165 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और फ्लिपकार्ट से आप इस बुक को 259 रूपए में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट में इस बुक को की 4.4 रेटिंग मिली हुई है।

6. LUCENT सामान्य ज्ञान

इस किताब से आप SSC, UPSC Railway आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस बुक को आप अमेज़न से 205 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और फ्लिपकार्ट से आप इस बुक को 199 रूपए में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट में इस बुक को की 4.3 रेटिंग मिली हुई है।

7. 26 Varsh UPSC IAS/ IPS

इस किताब से आप आईएएस, आईपीएस आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस बुक को आप अमेज़न से 384 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और फ्लिपकार्ट से आप इस बुक को 499 रूपए में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट में इस बुक को की 4.5 रेटिंग मिली हुई है।

8. Oxford Student Atlas

इस किताब से आप IAS, PCS SSC, UPSC Railway आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस बुक को आप अमेज़न से 209 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

9. Kiran Ssc General Awareness

इस किताब से आप SSC Tier 1, FCI, SI, CHSL Delhi Police आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस बुक को आप अमेज़न से 426 रूपए में खरीद सकते है। अमेज़न में इस बुक को 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।

10. Bhartiya Samvidhan Evam Rajvyavastha

इस बुक में आपको भारतीय संविधान और राज्य व्यवस्था से संबंधित जानकारी पढ़ने को मिलती है इस बुक से आप IAS, PCS , SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने आपको Best GK Books In Hindi के बारे में जानकारी दी है। हमने आपको जितनी भी किताब के बारे में बताया है इन सभी किताब से आप सभी कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी कर सकते है। दोस्तों अगर इन किताबों को लेकर आपके पास कोई सुझाव है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताए।

ये भी पढ़े-

Previous articlePNR का फुल फॉर्म क्या है? पीएनआर नंबर कैसे चेक करे
Next articleजानिए भारत की राष्ट्रभाषा क्या है?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.