आइये आज जानते हैं Affiliate Marketing Kya Hai? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे 2023 में नया तरीका? आज के डीजिटल समय में आपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा। आप में से बहुत से लोग Affiliate Marketing करते भी होंगे और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे भी कमा रहे होंगे आपको बता दे जो कंपनिया अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करती है। ऐसी कंपनिया Affiliate Program चलती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कंपनी का Affiliate Marketing ज्वाइन करके कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी Website या Social Media के जरिये सेल करवाते है। तो कंपनिया उन्हें Commission देती है। इसी प्रकिया को Affiliate Marketing कहते है।
अगर आपकी Blog website है तो आप तो Affiliate Program ज्वाइन करके लाखों रूपए महीने कमा सकते है। पर ऐसे बहुत से लोग होंगे जीने ये पता नहीं होता की Affiliate Marketing क्या है? और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? आज हम आपको Affiliate Marketing की पूरी जानकारी देने वाली है। आइए जानते हैं कि Affiliate Marketing Kya Hai? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे 2023 में नया तरीका?
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है
Affiliate Marketing एक Online Marketing का तरीका है। जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करके प्रोडक्ट को सेल करवाते है तो कंपनी आपको कुछ Commission देती है इसे ही Affiliate Marketing कहते है। आज के समय में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart, Sanpdeal, Clickbank, Ebay, आदि Affiliate Program चलती है। आप इनका Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है और जो आपको लगता है की में इस कंपनी का ये प्रोडक्ट सेल कर सकता हु तो आप उस प्रोडक्ट के link को प्रमोट कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदा है तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का कुछ Commission देती है। आपको बता दे ये Commission प्रोडेक्ट की Categories और प्राइज पर डिपेंड करता है। आपको बता दे अगर आप अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो आपकी वेबसाइट पर Per Day 10000 Visitors होना चाहिए तभी आपका का प्रोडक्ट सेल हो सकता है।
जो लोग पहले से ब्लॉगिंग कर रहे है उन्हें अच्छे से पता होगा की Google Adsense से ज्यादा पैसे आप Affiliate Marketing से कमा सकते है। आज ज्यादातर लोग Affiliate Marketing से ही पैसे काम रहे है अगर आपकी वेबसाइट में visitors कम आते है या आपको Google Adsense से Approved नही मिल रहा तो आपके पास एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing kya hai in hindi) अच्छा ऑप्शन है।
एफिलिएट मार्केटिंग केसे शुरू करें? How to Start Affiliate Marketing
आज हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग केसे शुरू करें? इसकी पूरी Step by Step जानकरी देने वाले है जिसकी हेल्प से आप एफिलिएट मार्केटिंग शरू कर सकते है आप सभी Step नीचे देख सकते है।
1. Platform चुने
Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको अपना Platform चुनना होगा की आप किस प्लेटफार्म से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते है जैस:-
- Blog / Website
- Youtube
1. Blog / Website
Affiliate Marketing शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका Blog / Website है। आप अपना Blog / Website बनाकर आप Affiliate Marketing शुरू सकते है। आप अपनी वेबसाइट पर कंपनी के प्रोडक्ट को Promot कर सकते है। आप वेबसाइट पर कंपनी के प्रोडक्ट के Review लिखकर उसे Promot कर सकते है।
2. Youtube
आप youtube Channel बनाकर भी Affiliate Marketing शुरू कर सकते है। आप youtube पर भी कंपनी के प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है। आप youtube के Description Box में प्रोडूस की लिंक दे सकते है। आप youtube पर किसी प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर उसको प्रमोट कर सकते है।
3. Facebook
अगर आपके पास Blog / Website नहीं है तो आप Facebook से भी Affiliate Marketing शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको Facebook Page और Facebook Group बनाकर Product को Promot कर सकते है।
4. Instagram
आप Instagram से भी Affiliate Marketing शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको Instagram पर Product को Promot करना होगा। आपको प्रोडक्ट की लिंक उठकर उसे इंस्टाग्राम पेज कि bio या stories के swipe up फीचर के ज़रिए प्रोमोट कर सकते हैं।
5. whatsapp
आप whatsapp से भी Affiliate Marketing शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको whatsapp पर Product को Promot करना होगा। आपको प्रोडक्ट की लिंक उठकर whatsapp group में share करना होगा।
2. Niche का चुनाव करें
आपको प्लेटफार्म चुनने के बाद अपनी Niche का चुनाव करना होगा की आप Blog / Website Youtube Facebook Instagram whatsapp पर किस categoryका content बनायेंगे Niche का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उस niche पर affiliate marketing कर सकते है की नहीं हम आपको कुछ Niche बता रहे है जिस पर आप अपना कंटेंट बना सकते है।
- Entertainment
- Computer
- Gaming
- Tutorials
- home decoration
- Finance
3. Join करें Affiliate Program
Niche का चुनाव होने के बाद आपको अब आपको Affiliate program join करना होगा और उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपने पसंद के प्रोडक्ट जिसे आप सेल कर सकते है उसकी link अपने Platform पर शेयर करना होगा। हम आपको Best Affiliate Marketing Sites के बारे में बता रहे है आप नीचे देख सकते है।
1. Amazon Affiliate Marketing in Hindi
2. Snapdeal Affiliate
3. Clickbank
4. Commision Junction
5. eBay
Best Affiliate Marketing Sites
आपको Internet पर बहुत सी Affiliate Marketing Sites मिल जायंगी। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी Best Affiliate Marketing Sites बताएँगे। जो आपको प्रोडक्ट सेल करने पर ज्यादा Commission देती है। आप सभी Affiliate Marketing Sites नीचे देख सकते है।
1. Amazon Affiliate
2. Snapdeal Affiliate
3. Clickbank
4. Commision Junction
5. eBay
Affiliate Marketing Sites को join कैसे करें?
आप बड़ी आसानी से किसी भी कंपनी का Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है। इसके लिए आपको कंपनी के Affiliate Page पर जाना होगा। इसके बाद आपको एक New Account Create करना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम Email Id, Mobile Number, Pancard Detail और अपनी वेबसाइट का होम पेज का URL की जरूरत पड़ेगी। इतना Fill करने के बाद आप Register पर क्लिक करे। इसेक बाद कंपनी आपके जीमेल पर एक Confirmation mail सेंड करती है। आपको उसे कन्फर्म करना है। इसके बाद आपको कंपनी के Affiliate प्रोग्राम पर लॉगिन होगा है। जिसके बाद आपको एक Dashboard मिल जायेगा जहां पर आपको Products को choose करके उसके Affiliate link को copy कर लेना है और उसे अपनी Blog / Website social media पर शेयर करना है। जो लोग आपकी link से प्रोडक्ट को खरीदेंगे कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का Commission देगी।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में बहुत से लोग Affiliate Marketing से लाखों रूपए महीना कमा रहे है। अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसा कामना चाहते है तो आपको कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को चूस करना होगा जिसे आप सेल कर सकते है इसके बाद आपको प्रोडक्ट की लिंक को अपनी Blog / Website, Youtube, Facebook, Instagram, whatsapp पर शेयर करना होगा। जिनसे लोग आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही Commission कंपनी आपको देती है। Internet पर बहुत सी कंपनी है जो Affiliate Program ऑफर करती है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, GoDaddy, etc।
Affiliate Program से Payment कैसे मिलता है?
आपको बता दे कंपनी के Affiliate Programs का Payment modes अलग-अलग होता है। आमतौर सभी program payment के लिए bank transfer या PayPal का इस्तेमाल करते हैं। Affiliate program में कुछ terms use होते हैं जिसके आधार पर आपको Commission दिया जाता है।
1). CPM (Cost Per impressions):
जब आपके Products के Ads पर 1000 views होते है उसके हिसाब से आपको commission मिलता है।
2) CPS (Cost Per Sale):
जब आपकी वेबसाइट से कोई products को खरीदता है उसके हिसाब से आपको commission मिलता है।
3) CPC (Cost per click):
वेबसाइट पर लगाये हुए Ads, text, banner पर कोई click करता हो तो आपको commission मिलता है।
अब आप जान गए होंगे कि Affiliate Marketing Kya Hai? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे 2023 में नया तरीका? हमने आपको एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate in hindi) क्या होता है? इसकी जानकारी दी है इसके साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग केसे शुरू करें? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में भी जानकरी दी है।
ये भी पढ़े-
- Online Business Ideas in Hindi | टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया
- Business Ideas In Hindi | कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
- Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में
Affiliate Marketing क्या है? सम्बंधित FAQ
Affiliate Marketing एक Online Marketing का तरीका है। Affiliate Marketing से आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करके प्रोडक्ट को सेल करवाते है तो आपको इसका कुछ Commission मिलता है।