Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आइये आज जानते हैं Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आज के कोरोना समय में बढ़ती बेरोजगारी में लोग इंटरनेट पर पैसे कैसे कमाए इसके तरीके ढूढते रहते है। आज हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है। जिनका यूज़ करके आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है। अगर आप सोशल मीडिया जैसे facebook, tiwtter, Instrgram, Whatsapp, Telegram पर एक्टिव रहते है और आपके इन Social Media Account पर लाखो के फॉलोवर्स है। तो आप Affiliate Marketing से घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है।

आप में से बहुत से लोग Affiliate Marketing से लाखों रुपए कमा भी रहे होंगे। आपको बतादे अधिकतर कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करने के लिए Affiliate Program चलाती है। आप इन कंपनियों के Affiliate Program को ज्वाइन करके कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपने Social Media Account के जरिए सेल करवाते है। तो कंपनी आपको इसका कुछ कमीशन देती है। इस तरह आप Affiliate Marketing से घर बैठे लाखों रुपए महीने कमा सकते है। आइए जानते हैं Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Table of Contents

हम आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए इसके तरीके बताने जा रहे है। जिनका यूज़ करके घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. Bolg बनाकर पैसे कमाए

आप Blog बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक Domin और एक Hosting लेनी पड़ेगी। आप चाहे तो Blogspot पर फ्री में अपना Blog बना सकते है। इसके बाद आपको अमेज़न (amazon affiliate se paise kaise kamaye) और फिलिपकार्ट से Affiliate program को ज्वाइन करना है। इसके बाद अपने Blog के Niche के हिसाब से प्रोडक्ट की लिंक को अपने Blog पर लगाना है। इसके बाद जब आपके ब्लॉग से इस लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदते है। तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप अपना Blog बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

2. Youtube channel से पैसे कमाए

Youtube भी एक अच्छा प्लेटफार्म है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए। इसके लिए अपने Youtube चैनल पर प्रोडक्ट के review का वीडियो बनाकर डालना होगा। इस वीडियो में आपको प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको Youtube के डिस्क्रिप्शन बॉक्स पर लिंक देनी होगी। इसके बाद कोई इस लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप अपना Youtube Channel बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

3. Facebook से पैसे कमाए

Facebook से भी Affiliate Marketing करके घर बैठ अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके Facebook Page और Facebook Group पर लाखों के Followers होने चाहिए। इसके बाद किसी भी कंपनी के Affiliate program को ज्वाइन करके प्रोडक्ट की लिंक को शेयर कर सकते है। इसके बाद कोई आपकी इस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है। तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप Facebook से Affiliate Marketing से लाखों रुपए कमा सकते है।

4. Insatgram Page से पैसे कमाए

Insatgram से भी Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपके Insatgram Page पर मिलियन में Followers होने चाहिए। जिससे की आप Insatgram पर पोस्ट बनाकर प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दे सकते है। और इसके साथ प्रोडक्ट की लिंक भी दे सकते है। जब कोई इस लिंक पर click करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप Insatgram Page से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

5.Whatsapp Group से पैसे कमाए

Whatsapp Group से भी Affiliate Marketing करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपके Whatsapp में बहुत सारे ग्रुप होना चाहिए। आप इन Group में प्रोडक्ट की लिंक दे सकते है। जब कोई इस लिंक पर click करके प्रोडक्ट खरीदता है। तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप Whatsapp Group से Affiliate Marketing करके घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते है।

6. Telegram Channel से पैसे कमाए

Telegram Channel से भी Affiliate Marketing करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपके Telegram Channel में मिलियन के Subscriber होना चाहिए। आप इन Telegram Channel में प्रोडक्ट की लिंक दे सकते है। जब कोई इस लिंक पर click करके प्रोडक्ट खरीदता है। तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इस तरह आप Telegram Channel से Affiliate Marketing करके घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते है।

 Affiliate Marketing Website List

  • Flipkart Affiliate Program
  • Hostinger Affiliate Program
  • Amazon Affiliate Program
  • Commission Junction Affiliate Program
  • Bluehost Affiliate Program

तो अब आप जान गए होंगे कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? इसके तरीके बताये है जिनका यूज़ करके आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Previous articleYouTube Shorts क्या है? YouTube Shorts Video कैसे बनाए
Next articleURL Shortener से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.