आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Gas Subsidy Kaise Check Kare 2024 में? पेट्रोल, डीजल और Gas की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है। अभी तक जो सिलेंडर में 400 के आसपास मिल रहा था वही सिलेंडर आज 900 के आसपास मिल रहा है। ऐसी स्थिति में आम आदमी काफी परेशान है। हालांकि भारत सरकार द्वारा Subsidy के रूप में लगभग आधी कीमत नागरिकों को उनके बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाती है। लेकिन यदि किसी कारणवश किसी नागरिक के बैंक अकाउंट में HP Gas, Indane LPG Gas, और Bharat Gas की Subsidy नहीं पहुंचती है।
तो आज हम आपको बतायंगे कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा अपनी Hp Gas Subsidy Kaise Check Kare और Indane Gas Subsidy Kaise Check Kare इसके साथ ही Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare? आइए जानते हैं कि Gas Subsidy Kaise Check Kare 2024 में?
Gas Subsidy कैसे चेक करें? (gas subsidy kaise check karen)
गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार जिनकी आय सालाना 10 लाख से नीचे है उन परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा LPG Gas Cylinder खरीदने पर कुछ राहत प्रदान की जाती है। इसी राहत को सब्सिडी कहाँ जाता है। पहले यह राहत प्रत्यक्ष रूप से मिलती थी पर अब यह राहत भारत सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते है। मतलब की जब आप गैस सिलिंडर खरीदते है तब आपको पूरा पैसा चुकाना होता है। अब इसमें से मिलने वाली राहत आपके बैंक खाते में 3 से 5 दिन में भेज दिए जाते है। यदि आप भी अपने HP Gas, Indane Gas, और Bharat Gas की सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे कुछ स्टेप्स को फॉलो करें आप अपने Gas Subsidy के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
LPG Subsidy Kaise Check Kare
- सबसे पहले आपको http://mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा है।
- अब यहाँ आपको सभी तीनो कंपनी के LPG Gas Cylinder दिखाई देगा। जिस कंपनी का आपके गैस कनेक्शन है उस Cylinder पर क्लिक करें।
- हमने Indane Gas Cylinder पर क्लिक करे।
- अब हम Indane के पेज पर आ गये है। यहाँ आपको कुछ विकल्प देखेंगे। जिसमे में Give Your Feedback Online पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जाते हो। वहाँ कुछ विकल्पों में से LPG पर क्लिक करना होगा।
- नये पेज पर आपको काफी कैटेगरी नजर आती है। जिसमे से Subsidy Related (Pahal) पर क्लिक करें।
- अब सामने कुछ Sub Category नजर आती है। उसमें से पहले विकल्प Subsidy Not Received पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID के माध्यम से एंटर होना होता है
- अब I Am Not A Robot के कैप्चा पर क्लिक करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पिछली 5 बुकिंग जानकारी, आर्डर आईडी, दिनांक, कितनी सब्सिडी कौनसे बैंक खाते में प्राप्त हुई है इसकी सारी जानकारी देख सकते हो।
अगर आपको कोई सब्सिडी प्राप्त नही हुई तो उस Order के सामने वाले कॉलम में एक बॉक्स दिखाई देगा। तो यहाँ क्लिक करके नीचे बॉक्स में कंप्लेन लिखकर Submit पर क्लिक करें।
Bharat Gas LPG Subsidy Check Kaise Kare?
- सबसे पहले http://mylpg.in पर जाये और Bharat Gas के सिलिंडर पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप Bharat Gas की वेबसाइट पर आ जाते हो। यहाँ सब्सिडी देखने के लिए आपको यहाँ रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्टर करने के लिए ऊपर कोने में New User पर क्लिक करें। अगर आप पहले से रेजिस्ट्रेशन कर चुके है तो Sign In पर क्लिक करें।
- New User पर क्लिक करने पर आपसे Consumer Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जाता है। अब Continue क्लिक करें।
- अब आपसे एक User Name और Password के चयन करने के लिए बोला जाता है और Sign In पर क्लिक करें।
- अब आपको बनाये गए User Name और Password से Login होना है। इसके लिए आपको एक Captcha देना होगा।
- इतना करते ही आप लॉगिन हो जाते हो तो आपको इस एकाउंट के संबंधित आपकी पूरी जानकारी दिखती है। आपको नीचे Ok बटन पर क्लिक करना है
- अब आप इस पोर्टल पर अपने एकाउंट की जानकारी अलग अलग विकल्पों के माध्यम से देख सकत्ते है। यहाँ दाई तरफ एक मेनू में कई विकल्प दिखाई देंगे।
- यहाँ View Cylinder Booking History पर क्लिक करें।
- इतना करने पर अगली स्क्रीन में एक शीट ओपन होती है जिसमे आपके सिलिंडर बुकिंग से लेकर गैस सब्सिडी तक की सारी जानकारी आपको देखने को मिलेगी।
तो अब आप जान गए होंगे कि Gas Subsidy Kaise Check Kare 2024 में? हमने आपको HP Gas Subsidy, Indane LPG Gas, और Bharat Gas की Subsidy कैसे चेक करें? इसके तरीके बताये है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से Gas Subsidy चेक कर सकते है।
ये भी पढ़े-
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें
- भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है 2024 में?
- भारत का प्रधानमंत्री कौन है 2024 में
- 1 Hectare में कितना बीघा होता है?