10+ Best Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023 में?

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023 में? आज के Digital समय में सभी काम घर बैठे हो जाते है जैसे Online Money Transfer, Mobile Recharge, DTH Recharge, Train Ticket Book, Movie Ticket Book आदि। इसी तरह आज आप Electricity Bill भी आप घर बैठे भर सकते है। वैसे तो आपको Internet पर बहुत सारे App मिल जायंगे जिनसे आप बिजली बिल चेक करके भर सकते है। लेकिन आज हम आपके बिजली बिल चेक करने वाले App की Top 10 List लेकर आये है जिससे आप किसी भी राज्य में रहते हो आप आसानी से घर बैठे बिजली का बिल चेक करके भर सकते है। आइए जानते हैं कि Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023 में?

Bijli Bill Check Karne Wala Apps Download

हम आपको बिजली बिल चेक करने वाले ऐप की Top 10 List बताने जा रहे है। जिससे आप इन App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

1. Bihar Bijli Bill Pay (BBBP)

पहले नंबर पर bijli bill check karne wala app बिहार बिजली बिल पे ऐप है। अगर आप बिहार राज्य में रहते है तो आप इस ऐप का यूज़ कर सकते है। इस ऐप को SBPDCL & NBPDCL द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप से आप अपना बिजली बिल चेक करके भर सकते है। इस ऐप से बिजली का बिल भरने से आपको 2.5% तक कि छूट मिलेगी। इस एप से बिजली बिल भरने के लिए आपको Consumer ID की जरूरत होती है। आप Consumer ID अपने बिजली के बिल में देख सकते है। Google Play Store से Bihar Bijli Bill Pay को अब तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Bihar Bijli Bill Pay को Play Store में 3.8 की रेटिंग मिली हुई है। आप Bihar Bijli Bill Pay के सभी Features नीचे देख सकते है।

  • Bill Details & Payment
  • Instant Bill Payment
  • Contact Us Support
  • Bill Summary
  • Last Payment Receipt
  • Verify Consumer Details

BBBP APP से बिजली का बिल चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले Bihar Bijli Bill Pay app को Play Store से अपने मोबाइल में Install करे।
  • ऐप को ओपन करने पर आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी आप Allow कर दे।
  • इसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे आप Bill Details & Payment ऑप्शन पर Click करे।
  • इसके बाद अपना Consumer IDया CA Number Enter करके Verify पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Bijli Bill Details दिखाई देगी। इस तरह आसानी से आप बिहार बिजली का बिल चेक कर सकते है।

Note: हम आपको जितने भी  ऐप के बारे में बताने जा रहे है सभी की बिजली बिल चेक करने की Process same  है।

2. UP Electricity Bill Check App

दूसरे नंबर पर bijli bill check karne ka app UP Electricity Bill Check App है। अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते है तो आप इस ऐप का यूज़ कर सकते है। इस App में दो लिंक दिए गए है ग्रामीण वासियो के लिए और शहर (uppcl online bill check) में रहने वालों के लिए। इस App में बिजली से जुड़ी शिकायत भी दर्ज कर सकते है। Google Play Store से Bihar Bijli Bill Pay को अब तक 100K+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Bihar Bijli Bill Pay को Play Store में 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।

3. Suvidha App

तीसरे नंबर पर bill check karne wala app Suvidha App है। इस App से आप भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है। इस App से आप नए बिजली के बिल का कंनक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस App से आप अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते है। Google Play Store से Suvidha App को अब तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Suvidha App को Play Store में 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।

4. Haryana Electricity Bill Check

चौथे नंबर पर bijli ka bill check karne wala app Haryana Electricity Bill Check है। अगर आप हरियाणा राज्य में रहते है तो आप इस ऐप का यूज़ कर सकते है। इस ऐप से आप अपना बिजली बिल चेक करके भर सकते है। Google Play Store से Haryana Electricity Bill Check को अब तक 10K+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Haryana Electricity Bill Check को Play Store में 3.9 की रेटिंग मिली हुई है।

5. Electricity Bill Check Online

पांचवें नंबर पर bill check karne wala apps Electricity Bill Check Online है। इस App से आप भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है। इस App से आप अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते है। Google Play Store से Electricity Bill Check Online को अब तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Electricity Bill Check Online को Play Store में 3.5 की रेटिंग मिली हुई है।

6. Bijli Mitra

छठे नंबर पर bijli ka bill check karne wala apps Bijli Mitra है। इस App से आप भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है। इस ऐप से आप Consumer ID से अपना बिजली का बिल Online Check चेक कर सकते है। Google Play Store से Electricity Bill Check Online को अब तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Electricity Bill Check Online को Play Store में 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।

7. Bihar Bijli Bill

सातवें नंबर पर Bihar Bijli Bill है। इस ऐप से आप बिहार का बिजली बिल चेक कर सकते है। इस ऐप से आप बिजली के बिल का Online Payment कर सकते है। इस ऐप से आप नए बिजली बिल के कनेक्शन के लिए Apply कर सकते है। Google Play Store से Electricity Bill Check Online को अब तक 50k+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Electricity Bill Check Online को Play Store में 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।

Top 10 Free Best Motorcycle Wala Game 2023 में?

8. Mahavitaran (Maharashtra Bijli Bill Check App)

आठवें नंबर पर Mahavitaran है। अगर आप महाराष्ट्र राज्य में रहते है तो आप इस ऐप का यूज़ कर सकते है। इस ऐप से आप अपने बिजली का बिल चेक कर सकते है। इस ऐप से आप अपने बिजली का बिल भर सकते है। इस ऐप से आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। Google Play Store से Mahavitaran को अब तक 5M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Mahavitaran को Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

9. MorBijlee (chhattisgarh bijli bill check app)

नौवें नंबर पर MorBijlee है। अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य में रहते है तो आप इस ऐप का यूज़ कर सकते है। इस ऐप से आप अपने बिजली का बिल चेक कर सकते है। इस ऐप से आप अपने बिजली का बिल भर सकते है। इस ऐप से आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। Google Play Store से MorBijlee को अब तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। MorBijlee को Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

10. UP Light Bill Check Online App

दसवें नंबर पर MorBijlee है। अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते है तो आप इस ऐप का यूज़ कर सकते है। इस ऐप में यूपी के शहरी क्षैत्र के निवासी तथा ग्रामीण क्षैत्र के निवासी दोनो ही बिजली का बिल चेक कर सकते है। Google Play Store से MorBijlee को अब तक 100K+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। MorBijlee को Play Store में 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।

तो अब आप जान गए होंगे Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023 में? हम आपको बिजली बिल चेक करने वाले ऐप की Top 10 List लिस्ट बताई है। जिससे आप इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous article10+ Best Hotel Booking App 2023 में?
Next article20+ Best Photo Banane Wala Apps 2023 में?
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.