CCC Computer Course क्या है पूरी जानकारी हिंदी में?        

CCC Computer Course

आइये जानते है CCC Computer Course 2023 में? CCC Course एक तरह का Basic Computer Course होता है इसमें कंप्यूटर के Basic Features के बारे मे सिखाया जाता है। इस कोर्स को NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) के द्वारा कराया जाता है आपको बता दे NIELIT एक सरकारी संस्था है। अगर आप सीसीसी कोर्स कर लेते है तो आपको Private Job या Government Job मिलने में आसानी होती है। आज हम आपको  सीसीसी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे सीसीसी कोर्स (ccc course kya hai) क्या है? सीसीसी कोर्स कैसे करें? सीसीसी कोर्स Fees? सीसीसी कोर्स Syllabus? सीसीसी कोर्स में आवेदन कैसे करें? सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? CCC Result कैसे देखे? आइए जानते हैं किCCC Computer Course 2023 में?

सीसीसी कोर्स क्या हैं (what is ccc course)

CCC Computer Course एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स को NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) के द्वारा कराया जाता है। आपको बता दे NIELIT के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि Course करवाए जाते है। CCC Course में स्टूडेंट को Computer की पूरी Basic Information दी जाती है। जैसे Internet की पूरी जानकारी, Email Send का तरीका, Business Letters तैयार करना, Presentation तैयार करना, Operating System, MS Office आदि की जानकारी दी जाती है। बता दे ये Course आप 10वीं क्लास के बाद कर सकते है। जितनी भी Govt Job निकलती है जैसे Clerk, Patwari, Stenographer आदि में आपको इस डिप्लोमा की जरूरी पड़ती है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर Online Form भरकर आवेदन (ccc in computer course) कर सकते है।

CCC Syllabus

  • Introduction To GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication And Internet
  • Microsoft Office Excel
  • Basic Finance Terms

CCC Course कैसे करे? (ccc course of computer)

CCC Course आप दो तरीके से कर सकते है पहला आप NIELIT की आधिकारिक Website से इसे ऑनलाइन कर सकते है। इसमें आपको 590 रूपए Exam Fees देना होती है और दूसरा आप किसी भी NIELIT से मान्यता प्राप्त संस्थान में जाकर आप एडमिशन ले सकते है। आवेदन करने के 3 महीने के बाद आपके E-mail में Admit Card की पूरी डिटेल आ जाती है जैसे – आपका रोल नंबर, परीक्षा की डेट, एग्जाम सेंटर आदि। इसके बाद परीक्षा पास करने के बाद आपको CCC Course का Certificate दिया जाता है।

सीसीसी कोर्स में आवेदन कैसे करें? (How to apply CCC Course)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में student.nielit.gov.in वेबसाइट को ओपन करे।
  • इसके बाद Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप Course on Computer Concepts ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद I Agree & Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Online Application Form खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको आपकी पर्सनल जानकारी जैसे Mobile Number, एड्रेस, पहचान पत्र आदि को भरना होगा।
  • इसके बाद आप Submit Button पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको 500 रूपये फीस भरनी होगी आप Debit Card से फीस भर सकते है।
  • इस तरह आप आसानी से CCC Course के लिए आवेदन कर सकते है।

सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (ccc admit card download)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में student.nielit.gov.in वेबसाइट को ओपन करे।
  • इसके बाद Download Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Course on Computer Concepts के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने Admit Card Download करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आप डिटेल्स डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका Admit Card Download हो जाएगा।

CCC Result कैसे देखे? (CCC Result kaise dekhe)

  • सबसे पहले NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in को ओपन करे।
  • इसके बाद View Result ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Course on Computer Concepts के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप तीन तरीको से Result देख सकते है।
  • Search By Roll Number
  • Search By Candidate Name
  • Search By Application Number
  • इसके बाद आपको Examination Year, Examination Name, Roll Number, DOB एंटर करके View के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।

CCC Course Fees

Institute Admission500 + service tax
Direct Admission2500 या 3000

तो अब आप जान गए होंगे कि CCC Computer Course in Hindi 2023 में? हमने आपको सीसीसी कोर्स (what is ccc computer course) क्या है? सीसीसी कोर्स कैसे करें? सीसीसी कोर्स (ccc computer course fees) फीस? सीसीसी कोर्स (syllabus of ccc computer course) सिलेबस? सीसीसी कोर्स में आवेदन कैसे करें? सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? CCC Result कैसे देखे? इसकी जानकरी दी है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

CCC कंप्यूटर कोर्स सम्बंधित FAQ

सीसीसी कोर्स क्या हैं?

CCC Computer Course एक डिप्लोमा कोर्स होता है।

Previous articleFacebook Full Form | फेसबुक का फुल फॉर्म क्या है?
Next articleFM Whatsapp डाउनलोड कैसे करें 2023 में नया तरीका
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.