Email ID कैसे बनाए? 2023 में नया तरीका

Email ID Kaise Banaye

आइये जानते है Email ID Kaise Banaye? आज के समय में Email ID लगभग सभी जगह यूज़ होती है जैसे Collage में Admission के समय, Office में Job Apply के समय, Bank Account Open करते समय, Online Ticket Book में हर जगह Email ID का इस्तेमाल किया जाता है। सभी Social Media Accounts जैसे YouTube, Facebook, Instagram, Linkedin, Twitter सभी में SingUp के लिए Email ID की आवश्यकता होती है।

आपको बता दे Email ID का यूज़ Message भेजने में किया जता है। आप इससे सभी प्रकार के Message जैसे Text, Video, Images भेज सकते है। आप जिसको Email ID से Message सेंड कर रहे है उसके पास में Email ID Account होना जरुरी है तभी आप उसे Message सेंड कर सकते है।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Email Platforms मिल जायंगे जैसे Gmail, Yahoo Mail, Outlood Email, iCloud Mail जिनसे आप FREE में Email ID (create new email account) बना सकते है आप में से बहुत से लोगों के पास Email Account नहीं होगा और Email ID कैसे बनाए? इसकी जानकरी नहीं होगी।

आज हम आपको सभी Email Platforms में Email ID कैसे बनाए? जैसे (gmail id kaise banta hai) Gmail ID कैसे बनाए? इसकी जानकरी देने जा रहे है जिससे आप अपने लिए Official Email ID बना सकते है। तो चलिए जानते हैं कि Email ID Kaise Banaye?

Email ID Kya Hai

Email को Electronic Mail कहा जाता है जब आप कोई Message किसी Electronic माध्यम के जरिये दूसरे को सेंड करते है तो उसे Email कहा जाता है। इसके लिए आपको एक Email Address की जरूरत होती है। इसे ही Email ID कहा जाता है। Email के जरिये आप Message को किसी भी Formate में जैसे Text, Photo, Video में सेंड कर सकते हैं। आपको Internet पर बहुत सारे Email Platforms मिल जायंगे जिनसे आप आपने लिए Email ID बना सकते है। Internet पर आपको बहुत से Free Email Service Provider मिल जायंगे जिनसे आप एक ही बार में हजारो Message Send कर सकते है।

Email ID Kaise Banaye in Hindi

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Webmail Clients मिल जायंगे जिनसे आप Email Id बना सकते है। लेकिन आज हम आपको Gmail ID कैसे बनाए? इसके स्टेप बताने जा रहे है आप सभी स्टेप नीचे देख सकते है।

Gmail ID Kaise Banaye

हम आपको Gmail ID Kese Banate h इसके कुछ स्टेप बताने जा रहे है आप सभी स्टेप नीचे देख सकते है।

Step.1 सबसे पहले अपने Computer या Mobile के Google Chrome Browser में जाकर Gmail.Com टाइप करे।

Step.2 Gmail ओपन करने के बाद आप Create Account पर क्लिक करें।

Email ID Kaise Banaye

Step.3 इसके बाद आपको अपना Name और User Name डालना है इसके बाद Password Enter करके Next पर क्लिक करना है।

Email ID Kaise Banaye

Step.4 इसके बाद आपको Month, Day, Year एंटर करना होगा इसके बाद अपना Gerder एंटर करने के बाद Next पर क्लिक करे।

Email ID Kaise Banaye

Step.5 इसके बाद आपको Privacy and Terms को Agree करना है इसके बाद आपकी Gmail ID बन जाएगी।

Email ID Kaise Banaye

Email ID के फायदे

  • Email ID को आप फ्री में बना सकते है।
  • Email ID से आप Message को किसी भी Formate में जैसे Text, Photo, Video में सेंड कर सकते हैं।
  • Email ID में आपको 15GB तक का स्टोरेज मिलता है।
  • Email ID से आप कई प्रकार के Social Media Account जैसे Facebook, Twitter, Youtube बना सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Email ID Kaise Banaye? हमने आपको Email ID कैसे बनाए? इसकी जानकरी दी है। जिससे आप अपने लिए New Email ID बना सकते है। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Email ID Kaise Banaye सम्बंधित FAQ

Email का अविष्कार कब किया गया 

Email का अविष्कार करने का श्रेय कंप्यूटर इंजीनियर ‘रे टॉमलिंसन’ को जाता है इन्होने 1971 में Emailका अविष्कार किया था

Previous articleइंटरनेट की खोज किसने की पूरी जानकारी हिंदी में?
Next articleOnline Driving License कैसे बनवाएं 2023 में नया तरीका?
Shubham Sharma
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.