Google Pay से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

आइये आज जानते हैं Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आज के डिजिटल समय में लगभग सभी लोग Google Pay का उपयोग करते है। Google Pay के द्वारा आप घर बैठे किसी को भी Money Transfer कर सकते है किसी से पैसे मंगवा भी सकते है। Google Pay से आप अपना Mobile Recharge कर सकते है। अपने घर का Electricity Bill Payment बड़ी आसानी से कर सकते है।

Google Pay के द्वारा आप किसी भी प्रकार का Online Payment बड़ी आसानी से कर सकते हैं। Google Pay का इस्तेमाल करना बेहद आसान है साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको कई प्रकार के Reward भी मिलते हैं। जिससे आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।

आप सभी Google Pay का इस्तेमाल करते है पर क्या आपको पता है Google Pay से आप पैसे भी कमा सकते है। जी हां आज हम आपको गूगल पे से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आप बड़ी आसानी से Google Pay से पैसे कमा सकते है। आइए जानते हैं कि Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

Google Pay क्या है?

Google Pay एक Mobile Payment App है जिसे Google ने 19 September 2017 को लॉन्च किया था। आपको बता दे Google Pay को पहले Google Tez App के नाम से जाना जाता था बाद में गूगल ने इसका नाम बदल कर Google Pay रखा दिया था। Google Pay के द्वारा आप किसी भी प्रकार का Online Payment बड़ी आसानी से कर सकते हैं। Google Pay से आप अपना Mobile Recharge कर सकते है। Electricity Bill Payment कर सकते है। टिकट बुक कर सकते हैं। Online Shopping कर सकते है। DTH Recharge कर सकते है। आपको बता दे Google Pay भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित UPI पर आधारित है।

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए

हम आपको गूगल पे से पैसे कैसे कमाए इसके 4 तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप Google Pay से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. दोस्तों को Google Pay डाउनलोड के लिए Invite करें

अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करते है तो आप अपने दोस्तों को Google Pay डाउनलोड करने के लिए Invite कर सकते है। अगर आपके द्वारा दिए गए Links से आपके दोस्त या पहचान वाले Google Pay को Download करते है और इसके बाद Google Pay में अकाउंट बनाकर किसी को Money Transfer करते है तो आपको 50 रूपए का Reward मिलेगा। आपको बता दे Google Pay का Reward Offer बदलता रहता है।

2. Scratch Card से पैसे कमाए

आप जब भी Google Pay से किसी को 150 रूपए का या इससे ज्यादा की Money Transfer करते है तो आपको एक Google Pay की तरफ से Scratch Card दिया जाता है इस कार्ड को आपको  स्क्रैच करना पड़ता है। जिसके बाद आपको 1000 रुपए तक के रिवार्ड्स मिल सकते हैं। इन पैसों Google Pay के द्वारा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

3. Lucky Friday Scratch Card से पैसे कमाए

अगर आप सप्ताह में एक बार 500 या उससे अधिक रुपए का लेन देन करते है तो Google Pay उनके लिए lucky Friday सर्च कार्ड का चुनाव करता है इस कार्ड से आपको 100000 रूपए जीतने का मौका मिलेगा।

4. Bill Payment से पैसे कमाए

अगर आप अपने Google Pay से अपना Mobile Recharge, Electricity Bill Payment करते है तो आपको एक तो एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिससे आप 100000 रूपए का इनाम जीत सकते हैं।

Google Pay पर Account कैसे बनाए

Google Pay पर Account बनाने के हम कुछ Step बता रहे है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से आप Google Pay पर अपना अकाउंट बना सकते है।

Step 1. सबसे पहले Google Pay पर Account बनाने के लिए आपको Google Pay App Download करना होगा। Google Pay को आप Google Playstore के द्वारा आसानी से Download कर सकते हैं।

Step 2. Google Pay को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद इसे Open करें। Open करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। ध्यान रहे वही मोबाइल नंबर डाले जो नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है। इसके बाद Continue पर क्लिक करें। Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को  Google Pay App में डालकर अपने नंबर को वेरीफाई करें।

Step 3. नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपना Google Pay अकाउंट में स्क्रीन लॉक Choose करना होगा। आप चाहे तो Google Pin भी बना सकते हैं। दोनों विकल्पों में से कोई एक विकल्प choose करके अपना स्क्रीन लॉक या पिन सेट करें। अब आपका Google Pay अकाउंट बन गया और अब आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक कराना होगा है।

Google Pay में Bank Account कैसे link करें

अगर आप अपना Bank Account Google Pay में link करना चाहते है तो नीचे बताये गए Step को Follow करे।

  • सबसे पहले Google Pay ओपन करें।
  • Google Pay ओपन करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं तरफ एक छोटा सा आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुल जाएगा, जहां आपको Add Bank Account का विकल्प दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको बहुत से बैंकों के नाम दिखाई देंगे आपको आपने बैंक को सेलेक्ट करना है।
  • अपने बैंक को सेलेक्ट करने के बाद एक Pop up दिखाई देगा,जहाँ आपको Allow बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन से एक मैसेज भेजा जाएगा ताकि आपका मोबाइल नंबर verify हो सके।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद अपने डेबिट कार्ड की Expiry Date तथा अपने ATM या Dabit Card के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगी, ताकि यह वेरीफाई हो सके कि आपका ATM या Dabit Card सही है।
  • इसके बाद आपको अपना ATM Pin उसमें डालना होगा। ATM Pin डालने के बाद नीचे बने Right साइड पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपना UPI Pin सेट करना है।
  • UPI Pin सेट करते हैं। आपको आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इसके बाद आप अपने Google Pay के द्वारा किसी को भी पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? हमने आपको गूगल पे से पैसे कैसे कमाए इसके तरीके बताये है। जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसनी से गूगल पे से पैसे कमा सकते है। इसके साथ ही हमने आपको Google Pay पर Account कैसे बनाए, Google Pay में Bank Account कैसे link करें इसकी भी जानकरी दी है। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Google Pay से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित FAQ

Google Pay से कितना पैसा भेज सकते हैं?

आप Google Pay पर 1 दिन में ₹100000 तक भेज सकते हैं।

Google Pay का मालिक कौन है?

Google Pay का मालिक सुमित Gwalani और सुजीत नारायणन है।

Google Pay की स्थापना कब हुई थी?

Google Pay की स्थापना 11 सितंबर 2015 में हुई थी।

Previous articleGoogle Full Form | गूगल का फुल फॉर्म क्या है?
Next articleFreelancer से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.