Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

आइये आज जानते हैं Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आज की डिजिटल दुनिया में सभी लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है और सभी स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का भी उपयोग करते है। आज तक आपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने दोस्तों से चैट और वीडियो कॉलिंग करने में ही किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। हालाकि व्हाट्सएप में कोई ऑफिसियल फीचर नही है जिससे आप पैसे कमा सकते है। लेकिन आप व्हाट्सएप की मदद से पैसे जरूर कमा सकते है।

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते है और सबसे अच्छी बात ये है कि आपको काम करने के लिए कोई पैसे नही देने पड़ते है इसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर ग्रुप ज्वाइन करना होगा जिसके बाद आप इन व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई प्रोडक्ट या सर्विस सेल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी। 

  • Smartphone होना चाहिए             
  • Gmail Account होना चाहिए
  • Internet Connection होना चाहिए
  • WhatsApp Groups होने चाहिए
  • बहुत सारे WhatsApp Number होने चाहिए

अगर आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप नहीं है तो आप अपने दोस्तों को कहें कि वो जो व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन है उस ग्रुप में आपको ज्वाइन कराएं और साथ ही अपने ग्रुप बनाकर भी उसमें मेंबर्स जोड़े। क्योंकि आपके पास जितने ज्यादा मेंबर्स होंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है जब आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप हो जाए तो आपको नीचे दिए गए पैसे कमाने के तरीके इस्तेमाल करना है।

1. Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसका उपयोग करके आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है। ये कमीशन बेस्ड होता है इसका मतलब है की अगर आपने किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री करने पर वह कंपनी इस बिक्री पर आपको कुछ कमीशन देती है। इसके लिए आपको बड़ी शॉपिंग साईट जैसे Amazon, Flipkart, snapdeal, eBay आदि के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा।

एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको ऐसे प्रोडक्ट के लिंक क्रिएट करना है जिनमें आपको लगता है कि आपके ग्रुप मेंबर या दोस्त इन्हें खरीद सकते हैं। इसके बाद इन प्रोडक्ट के लिंक अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर करना है जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आपको प्रोडक्ट की प्राइस पर 2 से लेकर 12 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है।

ऐसी ही कुछ वेबसाइट के नाम नीचे दिए है जिनसे आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके प्रोडक्ट की  लिंक क्रिएट कर सकते है।

  • Amazon
  • Flipkart
  • eBay
  • Snapdeal

2. Link Shortening

Link Shortening एक टेक्निक है जिसका उपयोग करके हम किसी भी वेबसाइट के url को शार्ट कर सकते हैं। आपको बता दे लाखों लोग लिंक शोर्ट करके पैसे कमा रहे हैं इसके लिए आपको लिंक को शोर्ट करने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको उन आर्टिकल या वीडियो का लिंक शोर्ट करना है जो ट्रेंडिंग पर चल रहे हो शोर्ट किये गए लिंक को WhatsApp पर ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में शेयर करना है।

जब भी कोई आपकी  लिंक पर क्लिक करता है तो उसे 5 सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा इसके बाद वह ओरिजिनल आर्टिकल या वीडियो में पहुँच जायेगा। इसमें जितने भी यूजर लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। पर यह बात याद रखें कि आपको Country के हिसाब से click के पैसे मिलेंगे जैसे कि आपकी URL पर click USA, UK, Australia जैसी Country से आता है तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा क्युकी वहां CPC ज्यादा है India की तुलना में।

कुछ ऐसी Popular Website का नाम नीचे दिया है जिनका उपयोग करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • Adf.ly
  • Shortzone.com
  • Shrinkearn.com
  • Shorte.st
  • za.gl
  • Linkbucks.com
  • Linkshrink.Net

3. Paid Promotion

यदि आपके पास बहुत ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप है तो आप दूसरों के Paid Promotion भी कर सकते हैं और ऐसे प्रमोशन के लिए आप उनसे पैसे भी चार्ज कर सकते हैं। आज के समय हर कोई अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए करते हैं क्योकि सोशल मीडिया पर ज्यादा लोग एक्टिव रहते है जिससे उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन जल्दी हो जाता है अगर आपके पास ज्यादा यूजर है तो आप भी Paid Promotion करके पैसे कमा सकते है। इससे आप क्या प्रमोट कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गयी है। 

  • Apps का Promotion
  • Local Business का Promotion
  • Website और Blog Promotion
  • Youtube Channel Promotion
  • Facebook Page और Facebook Group
  • नये Product का प्रचार कर सकते है

4. Referral Program

जब भी कोई नया एप्लीकेशन लांच होता है तो वह अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए Referral Program का इस्तेमाल करता है। गूगल प्ले स्टोर में कई सारे एप्लीकेशन Referral Program का उपयोग करते हैं ताकि उनके यूजर जल्दी से जल्दी बढ़े इसके लिए वह हर रेफर पर 10 से 100 रूपए तक देते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसपर साइनअप करता है तो आपको पर रेफर के 10 से 100 रूपए मिलते हैं। Referral Program से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दी गयी कुछ एप्लीकेशन के डाउनलोड लिंक को आपको WhatsApp ग्रुप में शेयर करना होगा जिससे आप पैसे कमा सकते है।

  • RozDhan App
  • Minizoy App
  • Winzo Gold
  • Bigcash App

5. WhatsApp पर सामान बेचकर

यदि आपकी कोई Shop या Business है जिसमें आप Product बेचते है तो आप WhatsApp पर भी अपना Product को बेच सकते है आप इसके लिए WhatsApp Business App का use कर सकते है आपको बता दे कुछ समय पहले व्हाट्सएप बिजनेस ऐप पेश किया गया है जो खासकर विक्रेताओं के लिए बनाया गया है। अगर आपके पास भी कोई दुकान है तो आप आसानी से अपनी शॉप को व्हाट्सएप बिजनेस की मदद से ऑनलाइन ले जा सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरुरत नहीं है।

बिजनेस ऐप में ग्रुप्स बनाकर आपको उनमें अपने शॉप के सामान की डिटेल जैसे फोटो और कीमत शेयर करनी है। अगर किसी को आपका Product पसंद आता हैं तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा इस तरह आप अपने Product  की बिक्री बढ़ा सकते हैं।

6. PPD Networks

PPD का full form होता है Pay Per Download ये एक ऐसा Network है जो आपको किसी file download होने पर पैसा देता है।   जब भी कोई चीज ट्रेंडिंग होती है जैसे ऑडियो, मूवी, वीडियो आदि तो लोग उसे डाउनलोड करके की कोशिश करते हैं तो आपको PPD Network जॉइन करना होगा और वह पर ट्रेंडिंग चीजे जैसे ऑडियो, मूवी, वीडियो उपलोड करना होगा इसके बाद  PPD में अपनी अपलोड की गयी फाइल का डाउनलोड लिंक WhatsApp ग्रुप में शेयर करना है जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से फाइल को डाउनलोड करेंगे आपको उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे।

  • UsersCloud
  • UploadOcean
  • AdscendMedia
  • ShareCash
  • Up-load.io

7. Reselling

रिसेलिंग के मार्केट में मीशो ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इनका पूरा प्लेटफार्म रिसेलिंग पर ही चल रहा है। आपने भी कभी न कभी मीशो ऐप का विज्ञापन जरुर देखा होगा ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे आखिर यह रिसेलिंग प्रोग्राम क्या होता है

दरअसल रिसेलिंग में आपको शॉपिंग वेबसाइट से किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होता है। इसके बाद उसमें आप कितना कमीशन लेना चाहते हैं यह सब जोड़ने के बाद प्रोडक्ट का लिंक क्रिएट करना होता है। व्हाट्सएप से जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन सामान खरीदता है तो इससे आपको कमीशन मिलता है।  नीचे कुछ ऐसे ही ऐप्स के नाम दिए गए हैं जो रिसेलिंग की सुविधा देते हैं।

  • Meesho
  • Shop101
  • Ezonow
  • MilMila
  • Glowroad

तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आप लोगों को Whatsaap से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleLudo से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
Next articleQuora से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.