MCQ Full Form in Hindi | एमसीक्यू का फुल फॉर्म क्या है?

MCQ Full Form in Hindi

MCQ Full Form in Hindi : अगर आप एक स्टूडेंट है या किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको एमसीक्यू के बारे में पता होगा। लेकिन आप में से बहुत से लोगों को एमसीक्यू के बारे में सही से जानकारी नहीं होती है इसलिए दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में एमसीक्यू के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है जैसे एमसीक्यू क्या है? एमसीक्यू का फुल फॉर्म क्या? आदि। वैसे दोस्तों अगर आप किसी गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको एमसीक्यू के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि अधिकतर देखा जाता है की एमसीक्यू के बारे में एग्जाम में पूछा जाता है इसलिए आपको एमसीक्यू के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए तो चलिए जानते है MCQ Full Form in Hindi के बारे में?

MCQ Full Form in Hindi

एमसीक्यू का फुल फॉर्म “Multiple Choice Question” होता है। हिंदी में इसको मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन या बहुविकल्पी प्रश्न कहते है।

M – Multiple

C – Choice

Q – Question

MCQ Meaning

एमसीक्यू का हिंदी में मतलबमल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन या बहुविकल्पी प्रश्न होता है।

एमसीक्यू क्या होता है? (MCQ Kya Hota hai)

एमसीक्यू एक क्वेश्चन का प्रकार होता है जिसमें आपको किसी एक क्वेश्चन के चार उत्तर दिए जाते हैं इसके बाद आपको उस क्वेश्चन का सही उत्तर के रूप में एक विकल्प का चुनाव करना होता है। इसी को एमसीक्यू कहते है आपको बता दे एमसीक्यू के कई प्रकार हो सकते है।

एमसीक्यू के प्रकार?

  • एकल सही उत्तर (Single Correct Answer)
  • बहुत सही उत्तर (Multiple Correct Answers)
  • ट्रू-फॉल्स (True-False)
  • मैचिंग(Matching)

1. एकल सही उत्तर (Single Correct Answer)

एकल सही उत्तर इस प्रकार के एमसीक्यू (mcq questions in hindi) में केवल एक ही सही विकल्प होता है।

2. बहुत सही उत्तर (Multiple Correct Answers)

बहुत सही उत्तर इस प्रकार के एमसीक्यू (mcq questions with answers) में एक से अधिक सही विकल्प हो सकते है।

3. ट्रू-फॉल्स (True-False)

ट्रू-फॉल्स इस प्रकार के एमसीक्यू में आपको सही या गलत की पहचान करनी होती है।

4. मैचिंग(Matching)

मैचिंग इस प्रकार के एमसीक्यू में आपको दो कॉलम के सही उत्तर को मैच करना होता है।

तो अब आपको MCQ Full Form in Hindi के बार में जानकारी मिल गई होगी। आपको बता दे ज्यादातर स्कूल में छोटे बच्चों की एग्जाम एमसीक्यू फॉर्मेट में ही ली जाती है ताकि बच्चे एग्जाम जल्दी से खत्म कर सके। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे।

ये भी पढ़े –

Previous articleONGC Full Form in Hindi | ओएनजीसी का फुल फॉर्म क्या है?
Next articleBMW का फुल फॉर्म क्या है? बीएमडब्लू किस देश की कंपनी है
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.