मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे 2023 में नया तरीका?

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare : आज के डिजिटल समय में सभी छोटे-बड़े लोग सोशल मीडिया जैसे वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है। सोशल मीडिया पर लोग दिनभर अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन चैट करते है लेकिन इंडिया में ज्यादातर लोगों को हिंदी में चैट करना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन ऐसे लोगो को मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। आपको बता दे आप अपने मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल के कीबोर्ड की लैंग्वेज बदलनी पड़ेगी लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम है इसमें आपको हिंदी टाइप करना है तो आपको अ क ख ग टाइप करना पड़ेगा तभी आप हिंदी में टाइपिंग कर पायेंगे। आज हम आपको कुछ ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप इंग्लिश में टाइप करेंगे और वो अपने आप हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा। तो चलिए जानते है Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare 2023 में नया तरीका?

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

  • Gboard                                                                                   
  • Indic Keyboard
  • Microsoft SwiftKey AI Keyboard                                                            
  • Hinglish to Hindi
  • Go Keyboard

1. Gboard

Gboard ऐप से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते है। इस ऐप को गूगल कंपनी ने डेवलप किया है। इस ऐप से आप भारत की 22 से ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते है। इस ऐप से आप बोलकर भी हिन्दी में टाइप कर सकते हैं। इस ऐप में आपको स्पेलिंग करेक्ट करने का फीचर भी मिलता है। इस ऐप को अब तक 5B+ ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।

2. Indic Keyboard

Indic Keyboard ऐप से आप आप अपने फोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते है। इस ऐप से आप 13 से ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते है। इस ऐप में आपको स्पेलिंग करेक्ट करने का फीचर भी मिलता है। इस ऐप को अब तक 1M+ ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।

3. Microsoft SwiftKey AI Keyboard

SwiftKey Keyboard एक अच्छा हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप है। ये ऐप 700 से ज्यादा लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है।  इस ऐप में आपको 100 से ज्यादा कलरफुल कीबोर्ड थीम्स देखने को मिलेगी। इस ऐप में आपको स्पेलिंग करेक्ट करने का फीचर भी मिलता है। इस ऐप को अब तक 1B+ ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।

4. Hinglish to Hindi

ये ऐप भी  एक बेहतरीन हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको स्पेलिंग करेक्ट करने का फीचर भी मिलता है। इस ऐप को अब तक 500K+ ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

5. Go Keyboard

ये ऐप भी एक पॉपुलर हिंदी टाइपिंग करने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको स्पेलिंग करेक्ट करने का फीचर भी मिलता है। इस ऐप में आपको 10k से ज्यादा कलरफुल कीबोर्ड थीम्स देखने को मिलेगी। इस ऐप को अब तक 500K+ ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 3.6 की रेटिंग मिली हुई है।

अब आपको Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। हमने आपको जितने भी ऐप के बारे में जानकारी दी है ये सभी ऐप को आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleदुनिया की 10 सबसे महंगी कारें 2023 में
Next articleGas Subsidy कैसे चेक करें 2023 में नया तरीका
Theviraltoday is a Hindi Website. We are providing coverage on the following topics Zara Hatke, Entertainment, Photo Gallery, Sports, Technology, Mobile, Apps, Health, Food & Recipes Topic getting viral over the Internet.