BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 में नया तरीका?

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale : आज के समय में जितने भी बिजनेसमैन लोग है या नॉन  बिजनेसमैन लोग है वो सभी एक से ज्यादा सिम का इतस्तेमाल करते है इसका कारण है प्राइवेसी जैसे किसी का बिजनेस है तो वो अपने बिजनेस के लिए एक अलग नंबर का यूज़ करेगा क्योंकि वो नंबर सभी को देना होता है लेकिन अगर जब बैंक में नंबर देने की बात आती है तो लोग अपना पर्सनल नंबर बैंक में देते है ताकि किसी को उस नंबर के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो। ऐसे में लोगों के पास बहुत सारी सिम हो जाती है ऐसे में सभी का नंबर याद रखना बड़ा मुश्किल काम है लेकिन आप जितने भी नंबर का इस्तेमाल करते है उनमें से किसी भी नंबर की जरूरत किसी समय आपको पड़ जाए तो उस समय आपको परेशनी का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में आज हम आपको BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है जिससे आप अपने BSNL सिम का नंबर बड़ी आसनी से निकल सकते है आपको नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे इसके पहले हमने आपको आईडिया सिम का नंबर कैसे निकाले? और जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले? इसके बारे में जानकारी दी है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी सिम का यूज़ करते है तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है। तो चलिए जानते है BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale 2023 में नया तरीका?

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

हम आपको भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का नंबर निकालने के 5 तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप बड़ी आसनी से अपने बीएसएनएल का नंबर निकाल सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

  • USSD Code से
  • My BSNL App से
  • Phone Setting से
  • Customer Care को कॉल करके
  • Call करके

1. USSD Code से बीएसएनएल का नंबर निकाले?

USSD Code से आप बीएसएनएल सिम का नंबर आसनी से निकाल सकते है। आपको बता दे सभी राज्यों का USSD Code अलग-अलग होता है। आप सभी USSD Code नीचे देख सकते है।

  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *555#
  • *888#
  • *785#

2. My BSNL App से बीएसएनएल का नंबर निकाले?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में My BSNL App को इंस्टाल करे।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको Allow पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद My BSNL App आपके मोबाइल नंबर को आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा।
  • अब आपके पास एक OTP आएगा आपको OTP एंटर करके वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद व्यू प्लान के आप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना बीएसएनएल का नंबर दिखाई देगा।

3. Phone Setting से बीएसएनएल का नंबर निकाले?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करे।
  • इसके बाद अपने मोबाइल की सेटिंग्स ओपन करें।
  • इसके बाद Sim Cards & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मोबाइल की दोनों सिम का नंबर देख सकते है।

4. Customer Care को कॉल करके बीएसएनएल का नंबर निकाले?

कस्टमर केयर से अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको इस नंबर 1800-180-1503 पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको अपनी  वेरिफिकेशन की जानकरी देनी होगी जैसे सिम किस नाम से है, आपके घर का एड्रेस, आदि। इस तरह आप आसनी से कस्टमर  केयर  से अपने  मोबाइल नंबर को जान सकते है।

5. दुसरे नंबर पर Call करके बीएसएनएल का नंबर निकाले?

बीएसएनएल का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका है अपने किसी दोस्त या पहचान वाले को फ़ोन करना जिससे आप अपने दोस्त के मोबाइल में अपने बीएसएनएल का नंबर देख सकते है।

अब आपको इस ब्लॉग में BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आप भी बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करते है तो आप भी अपने मोबाइल का नंबर आसानी से निकल सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो आप अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले? से सम्बंधित FAQ

बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?

बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर 1800-180-1503 हैं।

BSNL नंबर चेक करने का USSD Code क्या है?

BSNL नंबर चेक करने का USSD Code 222# है।

ये भी पढ़े-

Previous articleसिर्फ 2 मिनट में IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कैसे करें?
Next articleदुनिया की 10 सबसे महंगी कारें 2023 में
Theviraltoday is a Hindi Website. We are providing coverage on the following topics Zara Hatke, Entertainment, Photo Gallery, Sports, Technology, Mobile, Apps, Health, Food & Recipes Topic getting viral over the Internet.