10+ मोबाइल साफ करने वाला ऐप कौनसा है 2023 में?

Mobile Saaf Karne Wala App

आज हम मोबाइल यूज़ करने वालो को Mobile Saaf Karne Wala App के बारे में बतायंगे? आज के समय में सभी लोग Mobile Phone का यूज़ करते है और अपने मोबाइल में सभी Social Media Platforms जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Linkedin आदि यूज़ करते है। जब आप अपने स्मार्टफोन में इन Social Media App को Install करते है तो ये ऐप आपके मोबाइल में कुछ Temporary Files बनाता है। ये फाइल्स आपके मोबाइल की Memory में Save हो जाती है। इन फाइल को Junk Files कहते है। आप आपके मोबाइल में ऐसे ही बहुत सारे ऐप को इनस्टॉल करके रखते है और आपके फोन में बहुत सारी Cache Files Store हो जाती है और आपका फोन स्लो चलने लगता है। आज हम आपको मोबाइल साफ करने वाले  ऐप की टॉप 10 लिस्ट बताने जा रहे है जिसका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल की Junk File को रिमूव सकते है। चलिए जानते है Mobile Saaf Karne Wala App कोनसे है।

Mobile Saaf Karne Wala App

दोस्तों हम आपको मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स की टॉप 10 लिस्ट बता रहे है जिससे आप अपने मोबाइल की Cache Files और Junk Files को आसानी से डिलीट कर सकते है। आप सभी ऐप के बारे में विस्तार से नीचे देख सकते है।

1. Phone Clean – Antivirus

पहले नंबर पर Mobile Clean Karne Wala Apps Phone Clean Apps है। ये ऐप आपके मोबाइल में Junk File, Cache File और Temp Files को आसानी से रिमूव कर देता है। Phone Clean App आपके मोबाइल की गैलरी की फोटो को आसानी से फ़िल्टर कर सकता है। आप Google Play Store से Phone Cleaner App Download कर सकते है।

App NamePhone Clean – Antivirus
Size35 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

2. CCleaner: Storage cleaner

दूसरे नंबर पर Mobile Clean Karne Ka App CCleaner App है। ये ऐप भी आपके फोन से Unnecessary Files और Junk File को Remove कर देता है। CCleaner App आपके फोन की सारी File Foleder और Browser History को क्लीन कर देता है।

App NameCCleaner: Storage cleaner
Size18 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

3. Phone Cleaner-Master of Clean

तीसरे नंबर पर Phone Ko Clean Karne Wala App Phone Cleaner App है। ये ऐप भी आपके मोबाइल से Junk Files, Cache File को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। इस ऐप में आपको Antivirus का फीचर भी मिलता है ये Antivirus आपके फ़ोन को वायरस से Protect करता है।

App NamePhone Cleaner-Master of Clean
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

4. Avast Cleanup – Phone Cleaner

चौथे नंबर पर Mobile Saaf Karne Ka Apps Avast Cleanup App है। ये ऐप भी आपके मोबाइल से Junk Files, और Unnecessary Data को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। ये आप आपकी Photo Library को भी क्लीन कर देता है। Avast Cleanup App आपके फोन में Unnecessary App को डिलीट कर देता है।

App NameAvast Cleanup – Phone Cleaner       
Size18 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

5. Phone Master–Junk Clean Master

पांचवें नंबर पर Mobile Saaf Karne Ke Liye App Phone Master App है। Phone Master भी आपके मोबाइल से Junk Files, Unused Files को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। Phone Master App आपके फोन में Unnecessary App को डिलीट कर देता है।

App NamePhone Master–Junk Clean Master   
Size25 MB
Rating4.3 Star
Download500 Million+

6. Phone Cleaner: Virus Cleaner

छठे नंबर पर Mobile Ko Saaf Karne Wala App Phone Cleaner App है। ये ऐप One Click में Junk Files को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। Phone क्लीनर अप्प आपके मोबाइल से Virus को क्लीन कर देता है।

App NamePhone Cleaner: Virus Cleaner
Size5 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

7. Nox Cleaner – Clean, Antivirus

सातवें नंबर पर Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps Nox Cleaner App है। ये ऐप आपके फ़ोन की Junk Files को क्लीन करता है। इस ऐप में आपको Antivirus का फीचर भी मिलता है। ये Antivirus आपके फ़ोन को वायरस से Protect करता है। इस ऐप में आपको App Lock का फीचर भी मिलता है।

App NameNox Cleaner – Clean, Antivirus
Size34 MB
Rating4 Star
Download100 Million+

8. Faster Cleaner

आठवें नंबर पर Android Phone Cleaner App Faster Cleaner App है। ये ऐप आपके मोबाइल में Junk Files को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। आपके मोबाइल में Duplicate Photos को डिलीट करके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है।

App NameFaster Cleaner
Size26 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+

9. AVG Cleaner – Storage Cleaner

नौवें नंबर पर AVG Cleaner App है। ये ऐप आपके मोबाइल में Junk Files को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। आपके मोबाइल में unwanted photos और Videos को डिलीट करके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है।

App NameAVG Cleaner – Storage Cleaner
Size18 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

10. Phone Cleaner Go

दसवें नंबर पर Phone Cleaner Go है। ये ऐप आपके मोबाइल में Junk Files को क्लीन करके आपके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाता है। इसमें आपको एंटीवायरस फ़ीचर देखने को मिलेगा।

App NamePhone Cleaner Go
Size18 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+

तो दोस्तों आपको Mobile Saaf Karne Wala App के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको भी अपने मोबाइल को क्लीन करना है तो आप हमारे बताए गए ऐप का यूज़ कर सकते है। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए।

ये भी पढ़े-

Previous articleCA कैसे बने? योग्यता, एग्जाम, फीस और सैलरी
Next articleJio Phone में Screenshot कैसे लें 2022 में नया तरीका
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.