Jio Phone में Screenshot कैसे लें 2022 में नया तरीका

Jio Phone Me Screenshot Kaise Le

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Jio Phone Me Screenshot Kaise Le? आज ज्यादातर लोग जिओ फ़ोन का यूज़ करते है। क्योकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता VoLTE फ़ोन है। जिसकी कीमत सिर्फ 1500 है। jio फ़ोन में आप video calling कर सकते इसके साथ ही Jio phone में आप WhatsApp, Facebook, YouTube वीडियो देख सकते है। अगर आप भी जिओ का कीपैड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी न कभी किसी फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश जरूर की होगी। पर आपको बता दे जिओ फ़ोन में दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह पावर और वॉल्यूम बटन को कुछ सेकंड दबाकर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते है। जिओ फोन एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग है। क्योंकि Jio Phone का ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS पर रन करता है। इसलिए आप जिओ फोन में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन के मदद से स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते है। हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिने फॉलो करके जिओ फोन में आसानी से screenshot ले सकते है। आइए जानते हैं कि Jio Phone Me Screenshot Kaise Le?

Jio Phone में Screenshot कैसे लें

हम आपको Jio Phone में Screenshot कैसे लें इसके कुछ तरीके बता रहे है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से अपने Jio Phone में Screenshot ले सकते है।

Jio Phone Me Screenshot Kaise Le
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में shrinktheweb.com वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको जिस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेना उसे ओपन करे।
  • इसके बाद उस वेबसाइट का यूआरएल कॉपी करे।
  • इसके बाद shrinktheweb.com पर यूआरएल को पेस्ट करे।
  • इसके बाद कैप्चर पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट आपके जिओ फोन में सेव हो जायेगा।

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone Me Screenshot Kaise Le? आपको बता दे जियो मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए ऐसा कोई भी फीचर नहीं दिया गया है। आप हमारी बताई गई वेबसाइट के जरिए जिओ फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous article10+ मोबाइल साफ करने वाला ऐप कौनसा है 2023 में?
Next articleमात्र 10000 रूपए के 5 सबसे सस्ते लैपटॉप
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.