Quora से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?

Quora Se Paise Kaise Kamaye

आइये आज जानते हैं Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आज के इंटरनेट के ज़माने में शायद ही कोई ऐसा होगा जो Quora Website के बारे में नहीं जनता होगा। Quora Website बहुत ही फेमस Question Answer Forum है। Quora Website पर आप किसी भी Question ‍का Answer ढूंढ सकते हो और किसी के Question का Answer दे भी सकते हो। Quora Website से आप सवाल का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं और Quora वेबसाइट से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ला सकते है। आज हम आपको Quora Website से पैसे कैसे कमाए? इसके तरीके बताने वाले है जिनका यूज़ करके आप लाखों रूपए कमा सकते है। तो चलिए जानते है कि Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

Quora क्या है?

Quora एक Question Answer Forum है। जिसमें आप किसी भी टॉपिक जैसे Technology, Food, Travel, Beauty, Mobile, Entertainment आदि के Question का Answer ढूंढ सकते हो और किसी के Question का Answer दे भी सकते हो। Quora वेबसाइट की खास बात यह है की यह आपको अपने Question का सही Answer ही मिलेगा। अगर किसी ने गलत Answer बताया तो बहुत लोगो उसके Answer पर कमेंट करके सही Answer बता देते है। आपको बता दे Quora Website दुनिआ की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है। दुनिआ में Quora Website की रैंकिंग 81 नंबर पर आती है। Quora Website पर 12 करोड़ से भी ज्यादा Organic Traffic आता है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora से पैसे कैसे कमाए?

हम आपको Quora से पैसे कैसे कमाए? इसके तरीके बताने वाले है जिनका यूज़ करके आप लाखों रूपए महीना कमा सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. Quora से ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए

Quora से Website पर ट्रैफिक लाकर आप लाखों रूपए कमा सकते है। आपको बता दे Quora Website पर मिलियन का Organic Traffic आता है। करोड़ों लोग रोज़ अपना सवाल पूछते है और जवाब देते है। आप भी किसी Question का Answer दे सकते है और लास्ट में अपनी Website का Link Add कर सकते है। अगर Users को आपका Answer पसंद आया तो वो Link पर Click करके आपकी Website पर भी आएगा और इस तरह आप लाखों का ट्रैफिक अपनी Website पर ला सकते है और Google Adsense से पैसे कमा सकते है।

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Quora Website पर आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है। आपने Quora Website पर Product Reviews देखा होगा। आप भी किसी Product के बारे में लिखकर नीचे Product की लिंक दे सकते है। अगर किसी ने आपकी लिंक से Product को खरीद लिया तो आपको इसका कमीशन मिलेगा। इस तरह आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है।

3. Ebooks बेचकर पैसे कमाए

आप Quora Website पर Ebooks बेचकर भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास को स्किल है तो आप अपनी Ebook बनाकर उसे Quora Website पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।  

4. Advertising करके पैसे कमाए

Quora Website पर आप Advertising करके भी पैसे कमा सकते है। यह सुविधा आपको Quora Website पर मिल सकती है। अगर आपकी कोई कंपनी है तो आप अपनी कंपनी का Quora पर Advertisement कर सकते हैं। इसके लिए आपको उन सवालों को खोजना पड़ेगा जो आपको कंपनी से संबंधित हो। जब कंपनी से संबंधित सवाल जवाब होते हैं। तो गूगल में सबसे पहले रैंक करता है। Costumer सबसे पहले Internet में कंपनी के बारे में Search करते हैं तो उसका Answer सबसे पहले Quora में ही मिलता है।  इस तरह से आप अपने कंपनी का Advertising कर पैसे कमा सकते हैं।

5. Quora Space से पैसे कमाए

Quora Space से भी आप पैसे कमा सकते है। Quora Space एक Quora का ही प्रोडक्ट है। आपको बता दे आप Quora Space Earning से आप Quora पर Space बनाकर वहां Question पूछकर या Question का Answer देकर पैसे कमा सकते है। Quora Space सभी यूजर्स के लिए Eligible नहीं है। Quora Space Admins ही Quora Space के लिए Eligible है।

6. Quora Partner Program से पैसे कमाए

Quora Partner Program से भी आप पैसे कमा सकते है। Quora में कोई सवाल पूछता है तो Quora अपनी Ads Run करके उस Ads का कुछ पैसा आपको देता है यह पैसा आपको PayPal के माध्यम से प्राप्त होता है। आपको बता दे Quora Partner Program का Invitation तभी आपको मिलेगा जब आपके सवाल और जवाबों के 1 लाख से अधिक Views हो जाये और आपके द्वारा दिए गए जवाब पर User का Engagement अच्छा हो।

तो अब आप जान गए होंगे कि Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? Quora से पैसे कैसे कमाए? इसके तरीके बताये है जिनका यूज़ करके आप भी Quora से पैसे कमा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Previous articleWhatsapp से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
Next articleMeesho App से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.