Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

आज आप जानेंगे कि Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? आज के समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जैसे Amazon और Flipkart जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Meesho App बहुत अच्छा ऑप्शन है Meesho App बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। इस App का 10 मिलियंस से ज्यादा लोग USE करके पैसे कमा रहे है। आपको बता दे कि Meesho App एक ऑनलाइन स्टोर है। जो आपको काफी अच्छे दामों में बेहतर Product Available करवाता है। अगर आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर इनके प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं।

तो आपको इसका कमीशन मिलता है। Meesho की शुरुआत 2015 में विद्युत और संजीव बनवाल द्वारा हुई थी। जो कि IIT Delhi के allumni है। इन दोनों का main मोटो ये था कि 2020 तक meesho app के 20 मिलियन सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर को तैयार किया जाए। आइए जानते हैं कि Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Meesho App क्या हैं

Meesho App भारत का सबसे बड़ा Reselling App हैं जिस पर इंडिया की बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट हैं। आपको कम दाम पर समान मिलता हैं। जिसे बेचकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज Online Shopping करना आम-बात हो चुकी हैं और हर कोई ऑनलाइन ही समान खरीदता हैं जोकि बाजार की तुलना में सस्ता भी मिल जाता हैं और न ही किसी तरह का कोई मोल-भाव करना पड़ता हैं इसलिए लोगों ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ़ बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण अब बहुत सारी ऐसी कंपनी भी आ चुकी हैं जो आपको उनका समान बेचने पर बहुत अच्छे पैसे कमाने का अवसर प्रदान कर रही हैं जैसे Amazon, Flipkart इत्यादि लेक़िन Meesho इनसे कही ज्यादा बेहतर हैं क्योंकि इसमें आप किसी भी समान को अपने मूल्य पर बेच सकते हैं औऱ मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2023

Meesho App में आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद कुछ ऐसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है इसके बाद इनके प्रोडक्ट को अपने WhatsApp, Instagram Facebook जैसी सभी सोशल मीडिया में शेयर करना है। अगर कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है। तो आपको कमीशन मिलेगा। हम आपको Meesho App से पैसे कैसे कमाए इसके तरके बताने जा रहे है जिनसे आप लाखों रूपए कमा सकते है आप सभी तरीके नीचे देख सकते है

1. WhatsApp

Meesho App से समान बेचने के लिए आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्ह लोगों का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना सकते हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और फिर उनके काम के या फ़िर पसन्दीदा समान को उन्हें ख़रीदे के लिए भेज सकते हैं और साथ ही WhatsApp Status की HELP से भी आप मीशो प्रोडक्ट बेंच सकते हैं।

2. Facebook

Facebook के जरिये आप बहुत सारे लोगों को Meesho App का समान बेंच सकतें हैं क्योंकि यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जैसे फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक स्टेटस आदि  जिसके इस्तेमाल से आप मीशो प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं।

3. Instagram

Instagram लगभग हर कोई इस्तेमाल करता हैं औऱ Meesho App के समान को यहां पर आसानी से प्रमोट किया जा सकता हैं क्योंकि फेसबुक की तरह यहां पर भी आपको बहुत सारे आप्शन मिल जाते हैं जिसकी HELP से आप Meesho App प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है और बेच सकते हैं।

4. Telegram Channel

Telegram Channel भी WhatsApp की तरह ही है लेकिन इसमें WhatsApp से कही बेहतर फ़ीचर मिलते हैं इसलिए अगर आप ज्यादा से ज्यादा मीशो प्रोडक्ट बेचना चाहतें है तो आपको Telegram Channel का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

तो अब आप जान गए होंगे कि Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? आप लोगों को Meesho App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Meesho App से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित FAQ

Meesho App की शुरुवात कब हुई थी?

Meesho App की शुरुवात 2015 में हुई थी।

Meesho App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Meesho App से आप 25 से 30 हजार रूपये कमा सकते हैं।

Meesho App में प्रोडक्ट की Quality कैसी होती है?

Meesho App  में Product Quality बहुत अच्छी होती है।

Meesho App के प्रोडक्ट को कहां बेचें?

Meesho App के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकते है।

Previous articleQuora से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
Next article50+ Best Paisa Kamane Wala App 2023 में
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.