Vegetable Soup Recipe in Hindi | वेजिटेबल सूप रेसिपी

Vegetable Soup Recipe: सर्दियों में हरी सब्जियों ज्यादा मिलती है। ऐसे में ठंड से बचने व हैल्दी रहने के लिए वेजिटेबल सूप बनाकर पीना बेस्ट आइडिया है। यह सूप बच्चे हो या बड़े हर किसी को पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी…

Vegetable Soup Recipe बनाने की सामग्री:

  • आलू- 1 कप (कटे हुए)
  • ब्रोकली- 1 कप (कटी हुई)
  • गाजर- 1 कप (कटी हुई)
  • काली मिर्च- स्वादानुसार
  • मक्खन- 2 बड़े चम्मच
  • वेजिटेबल स्टॉक- 2 कप
  • बीन्स- 1 कप (कटा हुआ)
  • मोजरेला चीज- 1/2 कप
  • फ्रेश क्रीम- 1/2 कप
  • मैदा- 4 कप
  • हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच(कटा हुआ)
  • नमक- स्वादानुसार
  • पनीर क्यूब्स- 5 बड़े चम्मच (गार्निश के लिए)

Vegetable Soup Recipe बनाने की विधि:

  • सबसे पहले पैन में मक्खन पिघला लें।
  • अब इसमें मैदा डालकर सुनह रा होने तक भूनें।
  • सभी सब्जिया डालकर 3-4 मिनट तक फ्राई करें।
  • अब इसमें वेजिटेबल स्टॉक डालकर 15-20 मिनट तक सब्जियों को नरम होने तक पकाएं।
  • सब्जियों के पकने पर इस पर मोजरेला चीज डालकर मेल्ट करें।
  • फिर इसमें हरा धनिया, काली मिर्च, फ्रेश क्रीम और नमक डालकर 5 मिनट तक पकने के लिए रख दें।
  • तैयार सूप को बाउल में निकाल कर पनीर क्यूब्स से गार्निश करके गर्मा-गर्म सर्व करें।

ये भी पढ़े-

My name is Anaya Sharma. I am studying engineer. I write on the Health and Food Recipes Topic.