Calculator का अविष्कार किसने किया?

Calculator Ka Avishkar Kisne Kiya

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Calculator Ka Avishkar Kisne Kiya Calculator एक Electronic device है जिसका उपयोग कठिन कैलकुलेशन के लिए उपयोग किया जाता है जैसे की Addition, Subtraction, Multifaction और Division। Calculator से आप बड़े-बड़े कैलकुलेशन को कुछ ही सेकेंड में जोड़ घटा या भाग कर सकते हैं। कैलकुलेटर वर्ड एक लैटिन भाषा के एक वर्ड Calculare से लिया गया है। Calculator का हिंदी अर्थ परिकलक होता है। आज के समय में आपको Calculator मोबाइल,कंप्यूटर सभी में मिल जायेगा। आप भी कैलकुलेटर का उपयोग जरूर करते होंगे पर क्या आपने कभी ये सोचा है की Calculator का अविष्कार किसने किया?

वैसे तो केलकुलेटर बहुत पहले ही बनाया जा चुका था लेकिन पहले कैलकुलेटर यांत्रिक कैलकुलेटर था बाद में धीरे-धीरे समय के साथ बदलाव किया गया और यह विद्युत कैलकुलेटर के रूप में बनकर तैयार हुआ आज के समय में बहुत ही अच्छे कैलकुलेटर मार्किट में मिल हैं। आइए जानते हैं कि Calculator Ka Avishkar Kisne Kiya?

Calculator का अविष्कार किसने किया? 

आपको बता दे यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार विल्हेम शिकार्ड ने सन 1642 में किया था और इसे ब्लेज पास्कलल का नाम दिया गया था। इसके बाद Calculator में कई बदलाव किए गए। 19 सदी के औद्योगिक क्रांति के बाद में बहुत सारे बदलाव हुए और अमेरिका के जेम्स एल डाल्टन में डाल्टन एडिंग मशीन का आविष्कार किया और उन्होंने 1948 में Curta Calculator बनाया। यह कैलकुलेटर दाम में बहुत महंगा था लेकिन इससे बड़ी-बड़ी संख्याओं का गणना आसानी से की जा सकती थी।

इसके बाद 1960 में इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर बनने शुरू हुए और इसका आकर इतना छोटा कर दिया गया कि कोई भी इंसान इसको आसानी से जेब में रख सकता था। इसके बाद में 1970 में एक जापानी कंपनी ने और इंटेल ने मिलकर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाया जिसकी मदद से कोई भी कैलकुलेशन आसानी से की जा सकती है और यह कहीं पर भी लाने ले जाने में बहुत ही छोटा है और आज हम इसी Calculator का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Calculator के प्रकार?

आपको बता दे Calculator कई प्रकार के होते है और इनका काम भी अलग अलग होता है। चलिए जानते है Calculator कितने प्रकार के होते है।

  1. Basic Calculator
  2. Scientific Calculator
  3. Graphic Calculator
  4. Financial Calculator

1. Basic Calculator

Basic Calculator को साधारण कैलकुलेशन के लिए इस्तमाल किया जाता है जैस Addition, Subtraction, Multiplication, Divide, Percentage, Square root इस प्रकार के कैलकुलेटर को खास करके बच्चे School और collage में इस्तमाल करते है।

2. Scientific Calculator

Scientific Calculator में आप एक Basic Calculator से कही गुना ज्यादा Advanced काम कर सकते है । इसमें आप Advanced level की Math को कर सकते है और इसे खास करके Collage के Students इस्तमाल करते है चलिए जानते इसी Calculator से आप क्या क्या कर सकते है।

  • Scientific Notation
  • Floating-point
  • Logarithm
  • Trigonometry
  • Exponential
  • Hexadecimal
  • Complex Numbers
  • Fractions Calculations
  • Statistics and Probability Calculation
  • Equation Solving
  • Matrix Calculations
  • Calculus
  • Conversation of Units
  • Physical Constants

3. Graphic Calculator

Graphic Calculator का इस्तमाल आर्किटेक्चर क्षेत्र के लिए डिसाइन किया गया है। इसमें आपको एडवांस लेवल का गणतज्ञ मिलेगा जैसे ग्राफ मापना, बार चार्ट, फ्रैक्शंस, पोलार, पाई चार्ट, लोगरिथ्म, रेक्टेंगुलर, रूट्स एंड पावर, स्टेटिस्टिक्स जैसे अन्य फंक्शन्स इस कैलकुलेटर में मिल जाएंगे।

4. Financial Calculator

Financial Calculator का इस्तमाल आप बैंक में देख सकते है और CA पढाई करने वाले लोगों के पास आप देख सकते हो। चलिए जानते है आप Financial Calculator में आप क्या क्या कर सकते हो।

  • Cash Flow
  • Simple & Compound Interest Calculation
  • Conversations
  • Multy-reply

तो अब आप जान गए होंगे कि Calculator Ka Avishkar Kisne Kiya कैलकुलेटर का आविष्कार विल्हेम शिकार्ड ने सन 1642 में किया था और इसे ब्लेज पास्कलल का नाम दिया गया था। 

ये भी पढ़े-

Calculator का अविष्कार किसने किया? सम्बंधित FAQ

Calculator का अविष्कार किसने किया

कैलकुलेटर का आविष्कार विल्हेम शिकार्ड ने 1642 में किया था 

Previous articleUpcoming Hindi & English Web Series in December 2023
Next articleNew Hindi Web Series in December 2023
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.