Call Recording कैसे करे? 2024 में नया तरीका

Call Recording Kaise Kare

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Call Recording Kaise Kare 2024 में? आज के समय में मार्किट में एक से बढ़कर एक मोबाइल आ चुके है जिसमें आपको सभी Feature आपको मिल जायंगे। आज आपको मोबाइल में अच्छी Quality का कैमरा मिल जायेगा। जिसमें आप फोटो खींच सकते है Video Recording कर सकते है। मोबाइल में ऐसे Call Recording App इनबिल्ट रहते है जिससे आप Call Recording कर सकते है। पर आप में से बहुत लोगों के मोबाइल में ये Feature नहीं होगा या आपको Call Recording कैसे करे? इसकी जानकरी नहीं होगी।

आज हम आपको Call Recording कैसे करे? इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसनी से अपने मोबाइल में Call Recording कर सकते है। Call Recording की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हमें किसी की बाते रिकॉर्ड करना हो। आज Google Play Store में आपको बहुत से ऐसे App मिल जायंगे जिससे आप Automatic Call Recording कर सकते है। आइए जानते हैं कि Call Recording Kaise Kare 2024 में?

Call Recording Kaise Kare

Call Recording Kaise Kare

Table of Contents

हम आपको Call Recording कैसे करे? इसके तरीके बताने जा रहे है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में Call Recording कर सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. बिना App के Call Recording कैसे करे?

हम आपको बिना ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (bina app ke call recording kaise kare) इसके बारे में बता रहे है। Android Mobile में आपको Call Recording करने का Feature मिलता है। यह Feature आपको कॉल करते वक्त डिफ़ॉल्ट मिलता हैं।

  • सबसे पहले आपको जिसकी Call Recording करनी है उसे कॉल लगनी है।
  • इसके बाद जैसे ही कोई Call Receive करेगा तो Record का Option on हो जाता है।
  • इसके बाद जैसे ही कोई Call Receiveकरेगा तो Record का Option on हो जाएगा है।
  • इसके बाद आपको Record के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी कॉल Call Record होना शुरू हो जाएगी और कॉल कटने के बाद Recording आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी।

2. Automatic Call Recording कैसे करें

हम आपको Automatic Call Recording कैसे करें? (automatic call recording kaise kare) इसके बारे में बता रहे है। Android Mobile में आपको Automatic Call Recording करने का Feature मिलता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल की Call Setting से Automatic Call Record के ऑप्शन को चालू करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Call Recording Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Call Recording का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Record Calls Automatically के ऑप्शन को Enable कर दें।
  • इसके बाद आपकी सारी Call की Recording होना शुरू हो जाएगी।

Call Recording कैसे बंद करें?

हम आपको Call Recording कैसे बंद करें? (call recording kaise band kare) इसके बारे में बता रहे है। अगर आप अपने मोबाइल पर Call Recording को बंद करना चाहते हैं तो आपको Record Calls Automatically के ऑप्शन को Disable करना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप Call Recording के ऑप्शन पर क्लिक करें।    
  • इसके बाद Record Calls Automatically के ऑप्शन को Disable कर दें।
  • इसके बाद आपकी सारी Call की Recording बंद हो जाएगी।

Best Call Recording Apps

अगर आपके मोबाइल में Call Recording का ऑप्शन नहीं हैं तो आज हम आपको बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्स (automatic call recording apps) की लिस्ट बताने जा रहे है। आप सभी लिस्ट निचे देख सकते है।

  • Automatic Call Recorder
  • Cube call Recorder
  • Call Recorder ACR

1. Automatic Call Recorder

Automatic Call Recorder एक बहुत ही अच्छा APP है। इस APP को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है। Automatic Call Recorder AAP 10M से ज्यादा Download हो चूका है। इस APP से आप बड़ी आसनी से Call Recording  कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से Automatic Call Recorder App को Install करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में सारी कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।       
  • आपको बता दे इस आप में आपकी 100 Call Recording सेव होगी इसके बाद पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो जाएगी।

2. Cube call Recorder

Cube call Recorder एक बहुत ही अच्छा APP है। इस APP को 4.2 की रेटिंग मिली हुई है। Cube call Recorder AAP 10M से ज्यादा Download हो चूका है। इस APP से आप बड़ी आसनी से Call Recording कर सकते है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Call Recording Kaise Kare 2024 में? हमने आपको Call Recording (call recording kaise Karen) कैसे करे? बिना App के Call Recording कैसे करे? Automatic Call Recording कैसे करें? Call Recording कैसे बंद करें? इसकी जानकारी दी। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Previous articleहॉलीवुड की 10 सबसे हॉट एक्ट्रेस 2024 में
Next articleपाकिस्तान की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस 2024 में
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.