आइये आज जानते है Demat Account Kya Hai 2023 में? आज के समय में अधिकतर लोग Share Market से पैसा कामना चाहते है इसके लिए वो Google पर Search करते रहते है। आज Internet में बहुत सी Trading App मिल जाएंगी जिनसे आप Share Market या Stock market, Mutual Fund में Investment कर सकते हैं। अगर आप Share Market में पैसा लगाना चाहते है तो आपको Demat Account की जानकरी होना चाहिए। Demat Account के जरिये आप Share Market से Shareको खरीद या बेच सकते है।
आप में से बहुत से लोग Share Market में Investment करके लाखों रूपए कमा रहे है। लेकिन बहुत से ऐसे भी है जिन्हें Demat Account की जानकारी नहीं होती है और बिना किसी जानकरी के Share Market में पैसे लगा देते है जिसके कारण उन्हें मुनाफा की जगह नुकसान हो जाता है। आज हम आपको Demat Account (demat account details) की पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे डीमैट अकाउंट क्या है? Demat Account (demat account kaise khole) कैसे खोले? Demat Account के फायदे? आइए जानते हैं कि Demat Account Kya Hai 2023 में?
डीमैट अकाउंट क्या है? (what is demat account)
Demat Account एक ऐसा Account होता है जिसका उपयोग Share खरीदने और Share बेचने के लिए किया जाता है। Demat Account में Share को रखा जाता है हम इन Share को एक Demat Account से दूसरे Demat Account में Online Transfer कर सकते है। आपको बता दे Demat अकाउंट को “Dematerialized Account” कहते है।
पहले के समय में Share Market में Investment करना कठिन होता था। जब आप Share खरीदते थे इसके बाद कंपनी Share के Document आपको भेजती थी। और जब आपको Share बेचना हो तो आपके Share के Document कंपनी के ऑफिस में जाते थे इसके बाद कंपनी आपके Share की कीमत चेक करती थी इसमें काफी टाइम लगता था लेकिन Demat Account in Hindi के बाद सारे काम आसान हो गए है।
जैसे ही आप Share Market से खरीदते है तो आपके Demat Account में आ जाते है और जैसे ही आप Share बेचते है तो आपके Account में पैसे आ जाते है। Demat Account को खुलवाने के लिए आपके पास PAN Card का होना जरुरी है बिना PAN Card के आप Demat Accoun नहीं खोल सकते।
Demat Account Meaning in Hindi
Demat का मतलब Dematerialized होता है इसका हिंदी अर्थ है बिना किसी कागज के दस्तावेजों को Digitally यानी की Electronic रूप से रखने की सुविधा को डिमैट (Demat Meaning in Hindi) कहते है।
Types of Demat Account
- Regular Demat Account
- Repatriable demat Account
- Non-repatriable Demat Account
1. Regular Demat Account
अगर आप भारत के Share Market में निवेश करना चाहते है तो आप Regular Demat Account किसी भी Depository CDSL (central securities depository limited) या NSDL (National Securities Depository Limited) पर Registered Broker के साथ खुलवा सकते है।
2. Repatriable Demat Account
Repatriable Demat Account NRIs के लिए होता है। Repatriable demat Account से गैर-भारतीय नागरिक भारत के Share Market में निवेश कर सकते हैं।
3. Non-repatriable Demat Account
Non-repatriable Demat Account अनिवासी भारतीयों के लिए है। इस खाते से विदेश में Fund Transfer नही किये जा सकते है। इसे NRO बैंक खाते से जोड़ना जरुरी है।
Documents Required for Opening Demat Account
- Pan Card
- Aadhar Card
- Voter ID
- Passport
- driver Licence
- IT return
Zerodha में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? (how to open a demat account in zerodha)
हम आपको Zerodha में डिमैट अकाउंट (how to open a demat account online) कैसे खोलें? इसके कुछ Step बताने जा रहे है जिनसे आप अपना Demat Account Open कर सकते है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या मोबाइल में Zerodha Website को Open करे।
Step 2. इसके बाद Zerodha Website में SignUp करने के लिए अपना Mobile Number और Email ID एंटर करे इसके बाद आपके पास एक OTP आएगाOTP एंटर करे।
Step 3. इसके बाद आपको अपने Aadhar Card वाली Date Of Birth और PAN Card Number डालना है।
Step 4. इसके बाद Zerodha में Paymet करनी है। आप पेमेंट Credit Card, , Debit Card, Net Banking, से कर सकते है।
Step 5. इसके बाद Aadhar Card की एक सॉफ्टकॉपी अपलोड करे इसके बाद Personal Information डालकर Continue पर Click करे।
Step 6. इसके बाद अपनी Bank Details एंटर करे इसके बाद अपना In Person Verification करे।
Step 7. इसके बाद Pan Card और Digital Signature उपलोड करे इसके बाद अपना Aadhar Card वेरीफाई करे।
Step 8. इसके बाद आपका Zerodha का पूरा Form आ जाएगा इसके बाद Sign Now के बटन पर क्लिक करें।
Step 9. इस तरह आपका Zerodha Demat Account खुल जायेगा।
Benefits of Demat Account
- Demat Account में शेयर का लेन देन इलेक्ट्रानिक रूप मे होता है इससे शेयर की चोरी और धोखाधड़ी नहीं होती है।
- Demat Account से आप शेयर बड़ी आसानी से खरीद सकते है और बेच सकते है।
- Demat Account आप आसानी से ओपन करवा सकते है।
- ओड लॉट समस्या Demat Account के माध्यम से खत्म हो जाती है अब आप 1 शेयर भी खरीद या बेच सकते हैं।
- ट्रांसफर करने का खर्च कम होता है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Demat Account Kya Hai in Hindi 2023 में? डीमैट अकाउंट (demat account kya hota hai) क्या है? Demat Account (demat account opening online) कैसे खोले? Demat Account के फायदे इसकी जानकारी दी है। जिनका यूज़ करके आप आसानी से open demat account free में कर सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।
ये भी पढ़े-
- Savings Account और Current Account में क्या अंतर है
- 10+ Best Job Sites in India | इंडिया की सबसे अच्छी जॉब वेबसाइट
- Mutual Fund क्या है? म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
- Student Loan Apps in India | इंडिया के बेस्ट स्टूडेंट लोन ऐप