Meesho App क्या है? इसका मालिक कौन है

Meesho App Kya Hai

आइये जानते है Meesho App Kya Hai? आज आपको Google Play Store पर बहुत सारे App मिल जायंगे जिनसे आप घर बैठे Online Shopping कर सकते है इन्हीं App में से एक Meesho App है जिससे आप घर बैठे Shopping कर सकते है Meesho App भी Online Shopping एक अच्छा Platform है। Meesho App में हमारी जरुरत का सभी सामान जैसे कपड़े, घर का सामान, Artificial Jewellery मिल जाती है। Meesho App में आपको सभी सामान आपके बजट में मिल जाता है। इसके साथ ही आप Meesho App पर Reselling भी कर सकते है।

Online Shopping करने से समय की बचत के साथ-साथ हम बार्गेनिंग करने से भी बच जाते है। Meesho App से आप Online Shopping के साथ-साथ घर बैठे लाखों रूपए भी कमा सकते है। आज हम आपको Meesho App के बारे में  जानकारी देने जा रहे है। जैसे (meesho app kya h) मीशो एप क्या है? Meesho App Download कैसे करे? Meesho App में अकाउंट कैसे बनाये? Meesho App का मालिक कौन है? मीशो ऐप की स्थापना? Meesho App प्रोडक्ट्स की क्वालिटी कैसी होती है? क्या Meesho App सुरक्षित है? Meesho App कैसे यूज़ करें? Meesho App से Shopping कैसे करें? Meesho App की विशेषताएं क्या है? Meesho App के फायदे? तो चलिए जानते हैं कि Meesho App Kya Hai?

Meesho App Kya Hai

मीशो एप क्या है (What is Meesho app in hindi)

Meesho App एक Reselling App है। Meesho App पर आपको छोटी-बड़ी कंपनियों के Product बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाते है। Meesho App की शुरुआत 2015 में हुई थी। Meesho App को 100+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Meesho App को Google Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। Meesho App पर आपको Amazon और Flipkart की तरह सभी Product मिल जायंगे। Meesho App पर आपको 650 से ज्यादा Product जैसे Clothes, Cosmetics, Household fashion electronics आदि मिल जायंगे है। आप इन Product को अपने सोशल मीडिया में प्रमोट करके घर बैठे आसानी से महीने के 25 से 30 हजार रूपए कमा है।

Meesho App का मालिक कौन है (who is the owner of meesho)

Meesho App का मालिक विद्युत और संजीव बनवाल है। पहले Meesho App का नाम My Shop था। लेकिन बाद में इसका नाम चेंज करके Meesho App रख दिया गया। Vidit Aatrey Meesho App के CEO हैं।

मीशो ऐप की स्थापना (Meesho App Founder)

मीशो की स्थापना 2015 में विद्युत और संजीव बनवाल ने की थी। इनका उद्देश्य था कि साल 2020 तक कम से कम 20 मिलियन लोगों को सफल एंटरप्रेन्योर बनाया जा सके।

Meesho App प्रोडक्ट्स की क्वालिटी कैसी होती है

अगर Meesho App पर उपलब्ध Product की Quality के बारे में बात करे तो Meesho App ने Product Quality को अच्छे से मेन्टेन किया है। क्योंकि यहाँ पर आपको हर Variety का Product मिलता है। अगर आप Meesho App की सहायता से कोई भी Product खरीदते है और बाद में आपको वो Product पसंद नहीं आता है तो आप आसानी से  Product को एक्सचेंज भी कर सकते है। क्योंकि Meesho App अपने Product की Quality और कस्टमर के साथ व्यवहार दोनों को बनाये रखना चाहता है। Meesho इस बात का भी ध्यान रखता है की कस्टमर को प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई परेशानी ना हो।

क्या Meesho App सुरक्षित है (Kya Meesho App Safe Hai)

Meesho App की सुरक्षा की बात की जाए तो Meesho पूरी तरह से सुरक्षित है। Meesho App से किसी भी तरह का कोई फ्रॉड नहीं होता है। आपकी जानकरी के लिए बात दे की इसने करीब 15 मिलियन डॉलर का फंड भी रेज़ किया गया है।

Meesho app Download कैसे करें? (How to Download Meesho App)

  • अगर आप Meesho App Download करना चाहते है तो सबसे पहले मोबाइल के Google Play Store को Open करे।
  • इसके बाद Meesho App टाइप करके सर्च पर क्लिक करे।
  • Meesho App सर्च करने के बाद आपके सामने Meesho App आ जायेगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल में Meesho App को Install और Download कर सकते है।

Meesho Par Account Kaise Banaye

  • Meesho App को इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे।
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर टाइप करे।
  • मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद OTP आएगा उसके बाद Verify पर Click करे।
  • जिस भी लैंग्वेज में Meesho App यूज़ करना चाहते हो उस लैंग्वेज को Select करे।
  • फिर आप अपनी जर्नल इनफार्मेशन जैसे Gender, AGE ,Business और Continue पर Click करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर लोकेशन, कांटेक्ट, स्टोरेज का पेज खुलकर सामने आएगा फिर Allow करके Continue पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप Meesho App में अकाउंट बनाके SIGN UP कर सकते है।

Meesho App कैसे यूज़ करें (How to use Meesho app)

आपको बता दे आप Meesho App को दो तरीके से Use कर सकते है। पहला आप Meesho App पर अपना Online Business कर सकते हैं और दूसरा आप Meesho App से Online Shopping कर सकते है। इसके लिए आपको पहले अपने मोबाइल पर Meesho App को Download करना होगा उसके बाद आपको Meesho App पर अकाउंट बनाना होगा। हमने आपको Meesho App को Download और Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाये इसकी जानकरी ऊपर दी है आप देख सकते है।

Meesho App से Shopping कैसे करें (how is meesho app for shopping)

  • सबसे पहले Meesho App को मोबाइल पर ओपन करे।
  • आपको जिस प्रोडक्ट को Meesho App से खरीदना है उसका नाम लिख कर सर्च करे।
  • इसके बाद प्रोडक्ट की लिस्ट आ जाएंगी उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Add To Cart पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Size, Quantity आदि को सेलेक्ट करे इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
  • इसके बाद डिलीवरी के लिए आपको अपना नाम और पता डालना है। इसके बाद Deliver To This Address पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Payment Method को चुनना है।
  • इसके बाद Reselling The Order पर No करना है और Continue करना है।
  • इसके बाद आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा और कुछ दिन के अन्दर आपको मिल जायेगा।

मीशो ऐप की विशेषताएं (Meesho App Features)

  • Meesho App में आपको हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट सबसे सस्ते रेट में मिलते है।
  • Meesho App से आप घर बैठे शॉपिंग भी कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
  • Meesho App से शॉपिंग करने के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है या आप रिटर्न करना चाहते है तो आसानी से रिटर्न कर सकते है।
  • Meesho App में Online Payment या Cash On Delivery Payment के ऑप्शन दिए गए।
  • Meesho App हमेशा अपने कस्टमर और प्रोडक्ट की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखता है।
  • Meesho App में पेमेंट की प्रोसेस हमेशा सेफ रहती है और फ्रॉड का कोई chance नहीं होता।

Meesho App के फायदे (meesho app benefits)

  • Meesho App में आपको हर Product होलसेल रेट में मिलता।
  • Meesho App में आपको  Cash on Delivery की सुविधा मिलती है।
  • Meesho App में आप Zero Investment से बिज़नस शुरू कर सकते हैं।
  • Meesho App में आपको  Products की Quality अच्छी मिलती है।
  • Meesho App से आप घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते हैं।
  • Meesho App में Return and Replace आसानी से कर सकते है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Meesho App Kya Hai? हमने आपको मीशो अप्प क्या है इन हिंदी? Meesho App Download कैसे करे? Meesho App में अकाउंट कैसे बनाये? Meesho App का मालिक कौन है? मीशो ऐप की स्थापना? Meesho App प्रोडक्ट्स की क्वालिटी कैसी होती है? क्या Meesho App सुरक्षित है? Meesho App कैसे यूज़ करें? Meesho App से Shopping कैसे करें? Meesho App की विशेषताएं क्या है? Meesho App के फायदे? इसकी जानकरी दी है। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Meesho App सम्बंधित FAQ

मीशो क्या है?

यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

मीशो ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

7 रीजनल भाषाओं में।

मीशो ऐप की शुरुवात कब हुई थी?

मीशो ऐप की शुरुवात 2015 में बिद्युत आत्रे और संजीव बनवाल ने की।

मीशो ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं?

मीशो ऐप से आप 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

Previous articleDemat Account क्या होता है? डीमैट अकाउंट कैसे खोलें पूरी जानकारी हिंदी में
Next articleFree Fire Game किस देश का गेम है और इसका मालिक कौन है
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.