Fastag Customer Care Number in 2023

Fastag Customer Care Number

आज हम आपको Fastag Customer Care Number के बारे में बताने वाले है। आपने भारत के टोल प्लाजा में गाड़ियों की लंबी लाइन जरूर देखी होगी खास करके टोल प्लाजा में कार और ट्रक की लंबी लाइन ज्यादा लग जाती है इसका कारण है गाड़ी का टोल शुल्क देरी से देने पर टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है इसी को देखते हुए भारत सरकार ने सभी चार पहिया वाहनों में फास्टैग को लगवाना अनिवार्य कर दिया है जिससे जल्दी से गाड़ी का टोल शुल्क जमा हो सके। आपको बता दे फास्टैग ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे आपकी गाड़ी में लगवाने पर अगर आपकी गाड़ी टोल प्लाजा से निकलती है तो ऑटोमैटिक ही आपके बैंक खाते से टोल प्लाजा का पेमेंट कट जाता है।

आप में से बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगवाया है या उन्हें फास्टैग कैसे लगवाए इसकी जानकारी नहीं है। दोस्तों आज हम आपको कुछ बैंक के फास्टैग कस्टमर केयर नंबर के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप कस्टमर केयर से बात करके अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग  लगवा सकते है। तो आइये जानते है Fastag Customer Care Number के बारे में?  

Fastag Customer Care Number

आपको बता दे (NETC) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ने कुछ बैंकों को शामिल किया है जिससे आप इन सभी बैंको से फास्टैग की सुविधा ले सकते है। हम आपको जितने भी बैंको के फास्टैग कस्टमर केयर नंबर के बारे में बता रहे है आप इन सभी बैंको से फास्टैग की सुविधा ले सकते है।

S.NO.  BankFastag Customer Number
1State Bank of India1800110018
2ICICI Bank18002100104
3HDFC Bank180001201243
4Punjab National Bank08067295310
5Federal Bank18002669520
6Union Bank1800222244
7City Union Bank18002587200
8Bank of Baroda18001034568
9IDFC Bank18002669970
10Indusind Bank18605005004
11Karur Vysya Bank18001021916
12Kotak Mahindra Bank18004196606
13Fino Payments Bank18602663466
14Syndicate Bank Fastag18004250585
15South Indian Bank18004251809
16Yes Bank18001200
17Saraswat Bank18002669545
18EQUITAS Small Finance Bank18004191996
19PayTM Payments Bank Ltd.18001026480
20Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd.18002667183
21Punjab & Maharashtra Co op Bank1800223993
22IHMCL1033
23Axis Bank18004198585
24Airtel Payments Bank400

आशा करते है आपको Fastag Customer Care Number के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ शेयर कर सकते है। अगर आपको इस आर्टिकल में और कुछ जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleAmazon का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
Next articleFastag रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे? 2023 में
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.