पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर | PNB Balance Enquiry Number

PNB Balance Enquiry Number

आइये आज जानते हैं PNB Balance Enquiry Number 2023 में? आज के समय में सभी काम घर बैठे Online हो जाते है जैसे Online Shopping, Online Money Transfer, Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, DTH, Movie Tickets आदि। Bank हमे अपने Bank Account से Payment करने की सुविधा देती है। हम Bank से Payment करने के बाद अपने Bank Account का Balance भी चेक कर सकते है। आपको बता दे आज लगभग सभी Bank आपको अपने Bank Account का Balance चेक करने की सुविधा देती है। आप में से बहुत से लोगो का Punjab National Bank में Account होगा लेकिन बहुत से लोगो को PNB Balance Check कैसे करे इसकी जानकारी नहीं होगी। आज हम आपको Punjab National Bank का Balance कैसे चेक करे इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने Punjab National Bank Balance Check कर सकते है। आइए जानते हैं कि PNB Balance Enquiry Number 2023 में?

PNB Balance Enquiry Number

Punjab National Bank अपने ग्राहकों के लिए Net Banking, Upi, SMS, Missed Call आदि से अपना Bank Balance चेक करने की सुविधा देता है। आपको SMS या Missed Call से अपने Account Balance Check करने के लिए आपका Mobile Number बैंक में रजिस्टर होना चाहिए तभी आप BANK Balance चेक कर सकते है। आज हम आपको PNB Ka Balance Kaise Check करे इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से पंजाब नेशनल Bank Balance Check कर सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. SMS से PNB का BANK Balance चेक करे? (punjab national bank balance enquiry)

पहला तरीके आप SMS के द्वारा अपना BANK Balance चेक कर सकते है। आपको बता दे PNB अपने Customers को SMS के द्वारा अपना Bank Balance चेक करने की सुविधा देता है। अगर आप Punjab National Bank के Customer है तो आप SMS के द्वारा आसानी से अपना Bank Balance चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने Message Box में  BAL<space>Account Number लिखकर (pnb balance enquiry no) 5607040 नंबर पर SMS Send करना होगा। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपके Bank Balance की पूरी जानकरी आपको मिल जाएगी। इसी तरह आप Mini Statement भी निकाल सकते है इसके लिए आपको MINSTMT<space>Account Number लिखकर 5607040 नंबर पर SMS Send करना होगा। इस तरह आप Mini Statement भी निकाल सकते है।

2. Missed Call से PNB का BANK Balance चेक करे?

दूसरा तरीका आप Missed Call करके भी अपना BANK Balance चेक कर सकते है इसके लिए आपको 18001802223 पर कॉल करना होगा जैसे आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपकी कॉल एक रिंग बजने के बाद अपने आप कट जाएगी इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।

3. PNB USSD Code द्वारा

तीसरा आप PNB USSD Code द्वारा भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *99*42# Dial (pnb balance check number 2022) करना होगा जैसे ही आप इस Number को Dial करेंगे आपके सामने बहुत सारे Options आएंगे आपको balance check के Option पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपना balance दिखाई देगा।

4. Internet Banking से PNB का BANK Balance चेक करे? (pnb bank balance check number 2022)

अगर आपने PNB BANK की नेट बैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो आप PNB BANK की Official Website पर जाकर उसमे अपना Username password डालकर Login करे। इसके बाद balance enquiry section मे जाकर अपना balance check कर सकते है।

5. PNB Mobile App (pnb balance check app)

PNB Mobile App से भी आप अपना BANK Balance चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है और अपना मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते है।

6. ATM Machine से PNB का BANK Balance चेक करे

आप ATM Machine से PNB का BANK Balance चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने ATM card को ATM Machine में डालकर 4 digit का अपना pin डालना होगा। इसके बाद account balance पर क्लिक करे। इसके बाद आपका आपका account balance Show हो जायेगा।

तो अब आप जान गए होंगे कि PNB Balance Enquiry Number 2023 में? हमने आपको पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर (How to Check balance in PNB) की जानकारी दी है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में pnb balance check karne ka number की सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर से सम्बंधित FAQ

PNB BANK का टोल फ्री नंबर क्या है?

PNB BANK का टोल फ्री नंबर 1800 102 223 है।

Previous articleTop 6 Best Payment App in India । इंडिया के बेस्ट पेमेंट ऐप
Next articleअपने मोबाइल से Android App कैसे बनाए 2023 में नया तरीका?         
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.