30+ फूड बिजनेस आइडिया | Food Business Ideas in Hindi

Food Business Ideas in Hindi

Food Business Ideas in Hindi : भारत के लोगों को फूडी कहा जाता है क्योंकि भारत के लोगों को खाने-पीने का बड़ा शौक होता है। भारत के हर राज्य में आपको अलग-अलग फूड देखने को मिल जायेगा जो वह का फेमस फूड होता है। ऐसे में अगर आप फूड का बिजनेस करने का सोच रहे है तो आपके लिए फूड का बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल होगा। आपको बता दे आज भारत में आपको बहुत सी सफल फ्रेंचाइजी देखने को मिल जाएगी जैसे Chai Sutta Bar, पानी पुरी वाला और वड़ा पाव वाला इनकी इनकम लाखों में है। फूड के बिजनेस की खास बात ये है की आप कम पैसे में भी आप अच्छा फूड का बिजनेस शरू कर सकते है। आज हम आपके लिए 30+ फूड बिजनेस आइडिया लेकर आये है जिससे आप अपने पसंद का फूड का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। चलिए जानते है Food Business Ideas in Hindi के बारे में?

Food Business Ideas in Hindi

हम आपको कुछ फूड बिजनेस आइडिया के नाम (food business name ideas list) की लिस्ट बताने जा रहे है। ये सभी फूड बिजनेस आप बहुत भी कम लागत में शुरू कर सकते है।

1. चाय स्टॉल का बिजनेस

चाय के स्टाल का बिजनेस एक Small Food Business Ideas है। इंडिया में लोग चाय सुबह उठने के बाद से लेकर सोने के पहले तक पीते है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की चाय की बिक्री कितनी होती होगी। चाय के बिजनेस की खास बात ये है की ये बिजनेस आप बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते है। चाय के स्टाल का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ऐसी जगह तलाश करनी होगी जिस जगह के आस-पास मार्किट, स्कूल, कॉलेज हो वही आपको अपना चाय का बिजनेस वही शुरू करना चाहिए। अगर आपका घर मार्किट के पास है तो आप (food business ideas at home) घर पर ही चाय का स्टॉल खोल सकते है।

2. चायनीज स्टॉल का बिजनेस

चायनीज खाना सभी को पसंद होता है। आपने शादियों में देखा होगा चायनीज स्टॉल में चायनीज आइटम खाने के लिए कितनी भीड़ लगी होती है। आप भी अपना चायनीज स्टॉल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। इस बिजनेस में एक फायदा होता है की आप अपने स्टॉल में एक से ज्यादा डिश रख सकते है जैसे चाउमीन, मंचूरियन, एगरोल आदि। चायनीज स्टॉल का बिजनेस भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।

3. पानी बताशे का बिजनेस

पानी बताशे का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ ज्यादा है। पानी बताशे हर एक की पसंद होती है। आपने देखा होगा सबसे ज्यादा भीड़ पानी बताशे के स्टॉल में ही लगी होती है। लोगों को सभी तरह के पानी बताशे खाने का शॉक होता है जैसे कोई चरखे बताशे खाता है तो कोई मीठे। पानी बताशे के साथ आप एक डिश छोले टिकिया भी रख सकते है ये भी लोगों को बहुत पसंद होती है। अगर आप भी पानी बताशे का बिजनेस करने का सोच रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

4. वड़ा पाव का बिजनेस

अगर आप मुंबई गए होंगे तो आपने वड़ा पाव जरूर खाया होगा। मुंबई की सबसे लोकप्रिय डिश है। वड़ा पाव लेकिन आज आपको वड़ा पाव सभी जगह खाने को मिल जायेगा। वड़ा पाव का बिजनेस आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है। वड़ा पाव का बिजनेस भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

5. समोसे का बिजनेस

समोसे खाना सभी को पसंद होता है। लोगों को समोसे के साथ मिलने वाली मीठी और चरखी चटनी बहुत पसंद आती है। बहुत से लोगों को बिना चटनी वाला समोसा जिसे हम बिना तला समोसा कहते है जो बेकरी में बनता है उसे भी लोग बहुत खाना पसंद करते है। समोसे के बिजनेस में आप एक डिश और ऐड कर सकते है आलू बड़ा लोग आलू बड़ा खाना भी बहुत पसंद करते है। समोसे के बिजनेस से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

6. पोहा के स्टॉल का बिजनेस

आज के समय में पोहा आपको सभी जगह खाने को मिल जायेगा। लोग सुबह का नास्ता पोहा जलेबी का ही करते है। लोग सुबह से ही पोहा और जलेबी का इंतजार करने लगते है। अगर आप पोहा के स्टॉल का बिजनेस करना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस होगा क्योंकि पोहा के बिजनेस में लागत बहुत ही कम लगती है।

7. जलेबी के स्टॉल का बिजनेस

जलेबी खाना किसे पसंद नहीं होता है लोग सुबह- सुबह जलेबी खाना बहुत पसंद करते है। बहुत से लोगों को दूध जलेबी खाने का बहुत शॉक होता है। अगर आप जलेबी के स्टॉल का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये बिजनेस भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

8. पाव भाजी का स्टॉल

पाव भाजी छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी को खूब पसंद होती है। आपने शादियों में भी पाव भाजी का स्टॉल देखा होगा। पाव भाजी एक प्रकार का स्ट्रीट फूड है। पाव भाजी (healthy food business ideas) स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है क्योंकि उसमें बहुत तरह की सब्जियों का यूज़ किया जाता है। अगर आप पाव भाजी के स्टॉल लगाने का सोच रहे है तो ये आपके लिए प्रॉफिटेबल बिजनेस होगा।

9. जूस की दुकान

गर्मियों के दिनों में जूस की दुकानों में लोग लाइन में खड़े रहते है जूस  पिने के लिए। गर्मियों के दिनों नारियल पानी गाने का रस की ज्यादा बिक्री होती है। आप भी जूस की दुकान खोलकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

10. आइसक्रीम की दुकान

आइसक्रीम खाना लगभग सभी को पसंद होता है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी बड़े चाव से आइसक्रीम खाते है। अगर आप आइसक्रीम की दुकान खोलने का सोच रहे है तो आपको बता दे आपको आइसक्रीम की दुकान किसी मार्किट के आस-पास खोलना चाहिए जहा लोगों का आना-जाना ज्यादा होता है। आइसक्रीम का बिजनेस करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Some Other Best Food Business Ideas in India

  • अचार बनाने का बिजनेस
  • पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस
  • कॉफी का बिजनेस
  • मसाले बनाने का बिजनेस 
  • चॉकलेट बनाने का बिजनेस 
  • मोमो का स्टॉल
  • डोसा का स्टॉल
  • बर्गर का स्टॉल
  • बिरयानी का स्टॉल
  • मिठाई की दुकान
  • नमकीन की दुकान
  • कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान
  • सैंडविच की दुकान

मित्रों उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल में Food Business Ideas in Hindi के बारे में सारी इनफार्मेशन मिल गई होगी। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप हमारे बताए गए बिजनेस आइडियाज में से किसी भी बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है। ये सभी बिजनेस आप बहुत ही कम लागत में स्टार्ट कर सकते है।

ये भी पढ़े

फूड बिजनेस आइडियाज से सम्बंधित FAQ

सबसे अच्छा फूड बिजनेस कौनसा है?

जूस, पाव भाजी, पोहा, वड़ा पाव, पानी बताशे ये सभी अच्छे फूड बिजनेस है।

Previous article20+ बेस्ट होलसेल बिजनेस प्लान | Wholesale Business Ideas in Hindi
Next article30+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज | Manufacturing Business Ideas in Hindi
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.