Manufacturing Business Ideas in Hindi : आज की युवा पीढ़ी की ज्यादा सोच खुद का बिजनेस करने की है। क्योकि जिस तरह नौकरी में हर टाइम टेंशन रहती है अपने खुद के बिजनेस में उतनी टेंशन नहीं होती है और अब तो अपनी भारत सरकार भी आत्मनिर्भर भारत की और युवाओं को ज्यादा प्रेरित कर रही है। इसके लिए भारत सरकार युवाओं को लोन भी प्रदान कर रही है। अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है तो हम आपके लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज लेकर आए है जो कम लागत में आप अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।
आपको बता दे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस किसी कच्चे सामान को मशीन या हाथों से कम से कम लागत में बनाकर मार्केट में बेचना मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कहलाता है। मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस करने से बहुत से लोगों को काम भी मिलता है। मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस करने से हमारे देश की जीडीपी में भी योगदान होता है। आइए विस्तार से जानते है Manufacturing Business Ideas in Hindi के बारे में?
Manufacturing Business Ideas in Hindi
हम आपको जो मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे है इसे आप अपने घर (home manufacturing business ideas) पर ही स्टार्ट कर सकते है। आप सभी आइडियाज के बारे में नीचे देख सकते है।
1. डिस्पोजेबल प्लास्टिक का निर्माण
आपने अधिकतर देखा होगा शादी-पार्टियों में लोग डिस्पोजेबल प्लास्टिक की प्लेट, कटोरी, गिलास और चम्मच का उपयोग करते है। क्योंकि डिस्पोजेबल के प्लेट, कटोरी, गिलास बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाते है। अगर आप भी डिस्पोजेबल का मैन्युफैक्चरिंग (most profitable manufacturing business to start) का बिजनेस करने का सोच रहे है तो ये बिजनेस आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आपको बस एक डिस्पोजल बनाने वाली मशीन (disposable plate making machine) लानी होगी और रॉ मैटेरियल खरीद कर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस आप बहुत ही कम लागत में चालू कर सकते है।
2. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Making Business)
भारत को देवी देवताओं का देश कहा जाता है। भारत में लाखों की संख्या में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा देखने को मिल जायँगे। जहां पर डेली पूजा होती है और पूजा में अगरबत्ती का यूज़ किया जाता है। इसके साथ ही भारत में बहुत सारे त्यौहार भी मनाए जाते है उनमें भी अगरबत्ती का यूज़ किया जाता है। अगर आप अगरबत्ती का मैन्युफैक्चरिंग (new manufacturing business ideas with medium investment in india) का बिजनेस शुरू करते है तो आप इस बिजनेस को 25 से 30 हजार रूपए में स्टार्ट कर सकते है। आपको बता दे अगरबत्ती बनने में आपको बांस की छड़ी, और लेप के लिए सामान की आवश्कता होती है।
3. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business)
इंडिया में मोमबत्ती का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मोमबत्ती (Candle Manufacturing Business) का यूज़ शादी-पार्टियों में सजावट के लिए यूज़ किया जाता है और खासकर के मोमबत्ती का यूज़ बर्थडे पार्टी में ज्यादा किया जाता है। हमारे भारत देश में बहुत जगह लाइट की समस्या रहती है ऐसे में लोग अँधेरे से बचने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल करते है। आप भी अपने घर पर मोमबत्ती का मैन्युफैक्चरिंग (large scale manufacturing business ideas in india) का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को आप बहुत कम लागत पर मात्र 20,000 रूपए स्टार्ट कर सकते है। इस बिजनेस की खास बात ये है की इस बिजनेस को आप अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ही शुरू कर सकते है।
4. बिस्कुट बनाने का बिजनेस (making biscuits)
हमारे देश में बिस्कुट की खपत बहुत होती है सुबह नास्ते से लेकर शाम को चाय के साथ बिस्कुट खाना पसंद करते है। आप भी बिस्कुट का मैन्युफैक्चरिंग (startup business ideas) का स्टार्ट करते है तो आपके लिए ये बिजनेस प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है। बिस्कुट बनाने के लिए आपको एक मशीन, कच्चा माल, इलेक्ट्रिक ओवन की आवश्यकता पड़ेगी। इस बिस्कुट के बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है लेकिन आपके बिस्कुट आप आसानी से आस-पास की दुकान-मॉल में बेच सकते है।
5. पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Business)
पापड़ हर एक खाने के साथ खाया जाता है जैसे रोटी सब्जी के साथ, पूड़ी सब्जी के साथ, दाल बाटी के साथ आदि। शादी पार्टियों में भी पापड़ का खूब चलन है ऐसे में आप भी पापड़ के मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। इस पापड़ के बिजनेस में आपको आटा मसाले, तेल आदि की आवश्यकता होती है। इस बिजनेस को आप 20 हजार रूपए में भी स्टार्ट कर सकते है। इस बिजनेस में आप अपनी पूरी फैमिली की हेल्प ले सकते है।
6. अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Making Business)
अगर आप अचार बनाने में एक्सपर्ट है तो आप अपने घर से ही अचार का मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing business ideas from home) का बिजनेस शुरू कर सकते है। लोग मार्किट से अचार खरीदना कम पसंद करते है क्योंकि लोगों को घर का बना अचार ही पसंद आता है। ऐसे में आप घर का बना अचार मार्किट में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। आप अपने अचार को ऑनलाइन भी बेच सकते है।
7. केक बनाने का बिजनेस (Cake Making Business)
केक खाना किसे पसंद नहीं होता है केक छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी बड़े चाव से खाते है। केक स्पेसिलाय बर्थडे पर ज्यादा यूज़ होता है। लेकिन आज-कल शादी में भी केक का यूज़ किया ज्यादा है। आज के समय में मार्किट में जो केक मिलते है उनमें अच्छी क्रीम का यूज़ नहीं किया जाता है। ऐसे में अगर आप केक बनाने में एक्सपर्ट है तो आप अपना खुद का केक का मैन्युफैक्चरिंग (small manufacturing business ideas in india) का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती है। आप अपने केक को अपनी कीमत पर मार्किट में या ऑनलाइन भी बेच सकते है।
8. चॉकलेट बनाने का बिजनेस (Chocolate Making Business)
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे चॉकलेट खाना पसंद नहीं होती है। आज के समय में अच्छी चॉकलेट की मार्किट में बहुत डिमांड है। आज चॉकलेट बर्थडे के अलावा त्योहार में भी इस्तेमाल की जाती है। किसी को गिफ्ट देना हो तो लोग गिफ्ट में भी चॉकलेट देना पसंद करते है। ऐसे में चॉकलेट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप भी चॉकलेट का मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कर सकते है ये बिजनेस आप कम इन्वेस्ट में भी शुरू कर सकते है।
9. नमकीन बनाने का बिजनेस (Namkeen Making Business)
आज के समय में आपको एक से बढ़कर एक नमकीन की वैरायटी खाने को मिल जाएगी। भारत के हर राज्य में आपको नमकीन खाने को मिल जाएगी। आज मार्किट में अच्छी नमकीन की बहुत ज्यादा डिमांड है। अगर आपको भी नमकीन बनाना आती है तो आप भी नमकीन का मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कर सकते है। नमकीन के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में आपको कच्चे माल, मैदा, बेसन, दाल, नमक, रंग, मसाले और एक मशीन की जरूरत होती है।
10. चिप्स बनाने का बिजनेस (Chips Making Business)
आज के समय में मार्किट में सभी तरह की चिप्स देखने को मिल जाएगी जैसे आलू की चिप्स, केले की चिप्स आदि। अगर आपको भी चिप्स बनाना आती है तो आप चिप्स का मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस चालू कर सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे भी निवेश करने की आवश्कता नहीं है। अगर आपकी बनाई गई चिप्स का स्वाद अच्छा है तो आप अपने ब्रांड के नाम से भी मार्किट में चिप्स बेच सकते है।
11. टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस (Tissue Paper Making Business)
टिश्यू पेपर का इस्तेमाल हर जगह होता है जैसे शादी, पार्टी, होटल, रेस्टोरेंट, और घर पर भी डेली इस्तेमाल किया जाता है। आपने भी टिश्यू पेपर का उपयोग खाना खाने के बाद हाथ को साफ करने के लिए किया होगा। आप भी टिश्यू पेपर बनाने का मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस चालू कर सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा निवेश करने की आवश्कता नहीं होती है और इस बिजनेस में आपको मार्जिन भी बहुत मिलता है।
12. पेपर बैग बनाने का बिजनेस (Paper Bag Making Business)
जब से भारत में पॉलीथिन बैन हुई है तब से हर जगह पेपर बैग का उपयोग होने लगा है। आज आप मार्किट से कुछ भी सामान लेने जाते है तो वो आपको प्लास्टिक की थैली की जगह पेपर बैग में सामान देते है। पेपर बैग का बिजनेस भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि आप कम लगत में (Paper Bag Manufacturing Business) पेपर बैग बनाकर उसे मार्किट, दुकान, सब्जी मंडी में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
13. पेन बनाने का बिजनेस (Pen Making Business)
पेन का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है जैसे स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में भी किया जाता है। आप भी पेन का बिजनेस करके प्रॉफिट कमा सकते है और इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है।
14. नोटबुक बनाने का बिजनेस (Notebook Making Business)
नोटबुक हर क्षेत्र में इस्तेमाल की जाती है जैसे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर आदि। आज के समय में नोटबुक (Notebook Manufacturing Business) की कीमत लगभग 50 रूपए या इससे ज्यादा होती । ऐसे में आप सस्ती नोटबुक बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
15. खिलौने बनाने का बिजनेस (Toy Making Business at Home)
खिलौने का बिजनेस हमेशा से ही फायदेमंद होता है क्योंकि इस बिजनेस में आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं होती है। आप भी खिलौने का मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करके अच्छे पैसे बना सकते है।
16. ब्रेड बनाने का बिजनेस (Bread Making Business)
ब्रेड की खपत हमारे देश में ज्यादा होती है सुबह से लेकर रात तक हम ब्रेड खाते है जैसे सुबह के नास्ते में हम चाय के साथ ब्रेड, सैंडविच, ब्रेड पकौड़े आदि। आपको बता दे ब्रेड भी बहुत तरीके की आती है जैसे मक्खन ब्रेड, सैंडविच ब्रेड आदि। आप भी ब्रेड (Bread Manufacturing Business) का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
17. मास्क बनाने का बिजनेस
कोरोना के बाद से लोग ज्यादा मुँह में मास्क लगाने लगे है। बीमारी से बचने के लिए लोग मास्क तो लगते है लेकिन धुप से बचने के लिए भी लोग मास्क लगते है। आप भी मास्क का बिजनेस कर सकते है और अच्छे कमाई कर सकते है।
18. चप्पल बनाने का बिजनेस (Slipper Making Business in Hindi)
चप्पल का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है। हमारे देश में अच्छी चप्पल की डिमांड भी बहुत ज्यादा है। खास करके लेडिस लोग चप्पल में वैरायटी तलाशती है। ऐसे में आप भी अच्छी चप्पल बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Other Manufacturing Business Ideas in India
- शर्ट के बटन बनाने का बिजनेस
- पेंसिल बनाने का बिजनेस
- मोबाइल बेक कवर बनाने का बिजनेस
- फर्नीचर बनाने का बिजनेस
- टोवल बनाने का बिजनेस
- डिटर्जेंट बनाने का बिजनेस
- बेल्ट बनाने का बिजनेस
- एयर फ्रेशनर बनाने का बिजनेस
- स्क्रू बनाने का बिजनेस
- रबर बैंड बनाने का बिजनेस
- इयरफोन बनाने का बिजनेस
- नेल पॉलिश बनाने का बिजनेस
- जीन्स बनाने का बिजनेस
- कैप बनाने का बिजनेस
- परफ्यूम बनाने का बिजनेस
- वॉच बनाने का बिजनेस
आशा करते है आपको Manufacturing Business Ideas in Hindi के बारे में सारी जानकरी मिल गई होगी। अगर आप भी नया बिजनेस करना चाहते है तो आप हमारे बताए गए बिजनेस आइडियाज में से कोई भी स्टार्ट कर सकते है और लाखो रूपए कमा सकते है।
ये भी पढ़े–
- 30+ फूड बिजनेस आइडिया | Food Business Ideas in Hindi
- 20+ बेस्ट होलसेल बिजनेस प्लान | Wholesale Business Ideas in Hindi
- Savings Account और Current Account में क्या अंतर है
- Bank Manager कैसे बने | बैंक मैनेजर योग्यता, प्रक्रिया, सैलरी
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज से सम्बंधित FAQ
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने में 10 हजार से लेकर 10 लाख रूपए लग सकते है।
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से लाखों रूपए कमा सकते है।