20+ ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडियाज | Automobile Business Ideas in Hindi

Automobile Business Ideas in Hindi : इंडिया में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत ही प्रॉफिटेबल इंडस्ट्री में से एक है। भारत में एक दिन में हजारों नई गाड़ियों की बिक्री हो जाती है। इसके बाद नई गाड़ी की सर्विसिंग से लेकर पुरानी गाड़ी की टूट-फुट के लिए लोग या तो कंपनी में अपनी गाड़ी को सही कराते है या बाहर किसी ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में अपनी गाड़ी को ठीक कराते है। ऐसे में अगर आप ऑटोमोबाइल से रिलेटेड बिजनेस करते है तो आपके लिए ये प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है।

लेकिन इस बिजनेस में आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। लेकिन एक बार आपका बिजनेस चलने लगे तो आप लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। आज हम आपके लिए 20+ ऑटोमोबाइल बिजनेस (automobile business plan) आइडियाज लेकर आए है जिससे आप अपने पसंद का ऑटोमोबाइल का बिजनेस शुरू कर सकते है। चले विस्तार से जानते है Automobile Business Ideas in Hindi के बारे में?

Automobile Business Ideas

Table of Contents

आपको बता ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का हमारे देश की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान है। हम आपको ऑटोमोबाइल (automobile business name ideas) बिजनेस के कुछ नाम बताने जा रहे है जिससे आपको अपने हिसाब का बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी।]

1. ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बिजनेस (Automobile Spare Parts Business)

हमारे देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile business ideas in india) सबसे प्रॉफिटेबल इंडस्ट्री में से एक है। देश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की गाड़ी डेली हजारो की संख्या में बिक जाती है। ऐसे में नई गाड़ियों की सर्विसिंग से लेकर पुरानी गाड़ियों की टूट-फुट के लिए लोग या तो कंपनी में जाते है या बाहर किसी ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अपनी गाड़ी को सही कराते है। अगर आप भी ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये बिजनेस आपके लिए लाभदायक होगा।

2. गाड़ियों को वॉश करने का बिजनेस

गाड़ियों को वॉश करने का बिजनेस भी बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। आपको इस बिजनेस ऐसी जगह ओपन करना है जहां कंपनियों के सर्विस सेंटर हो क्योंकि सर्विस सेंटर में दिनभर सैकड़ों गाड़ी बनने के लिए आती है और लोग गाड़ी को सही कराने के साथ-साथ गाड़ी को वॉश भी कराते है। ऐसे में आप बाइक और कार (car washing business cost in india) को वॉश करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

3. कार चलाना सिखाने का बिजनेस (car driving business)

आज भी हमारे देश में बहुत से लोगों को कार चलाते नहीं आती है और कार सिखने के लिए ये लोग कार सिखाने वालो से कांटेक्ट करते है। आप भी कार चलाना सिखाकर अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको बस एक कार की जरूरत होगी और आपको अपना नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद आपसे कस्टमर कांटेक्ट करेगा और आप उसे कार चलाना सिखाकर पैसे कमा सकते है।

4. पंचर बनाने और हवा भरने का बिजेनस

पंचर बनाने का बिजेनस भी आपके लिए बहुत फायदेमंद बिजेनस हो सकता है। अक्सर आपने देखा होगा की हाईवे पर पंचर की दुकाने बहुत कम होती है। ऐसे में किसी की गाड़ी का टायर पंचर हो जाए या हवा कम हो जाए तो उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप हाईवे पर पंचर की दुकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

5. कार डीलरशिप बिजेनस (car dealership business plan in india)

मार्किट में पुरानी कर की बहुत डिमांड है। आप भी सेकंड हैंड कार का डीलरशिप बिजेनस कर सकते है। इसके लिए आपको पुरानी कार का कलेक्शन कलेक्ट करना होगा इसके बाद आप उसे अपनी कीमत पर मार्किट में बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

6. गाड़ियों का सर्विस सेंटर का बिजेनस (vehicle service center)

ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी की सर्विस कंपनी में ना करवाकर बाहर करवाते है। क्योंकि उन्हें कंपनी पर भरोसा नहीं होता है की वो ठीक से गाड़ी की सर्विस करेंगे। इसके लिए वो बाहर किसी सर्विस सेंटर पर अपनी गाड़ी की सर्विस करवाते है। ऐसे में आप भी गाड़ियों का सर्विस सेंटर का बिजेनस ओपन कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

7. इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station)

आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक वाहन का ही है और ये अभी से देखने को मिल गया है क्योंकि आज लोग इलेक्ट्रिक वाहन ही ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे है। लेकिन इन इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में अभी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अभी हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की कमी है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का बिजेनस स्टार्ट का सोच रहे है तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि अभी हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की कमी है अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू करते है तो आप इससे अच्छा पैसा बना सकते है।

8. बैटरी डीलरशिप का बिजेनस (Battery Dealership business)

किसी भी गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए उसमे बैटरी का होना बहुत जरूरी है। बिना बैटरी के गाड़ी को स्टार्ट करना मुश्किल है। आप भी बैटरी डीलरशिप का बिजेनस चालू कर सकते है। क्योंकि मार्किट में अच्छी बैटरी की डिमांड रहती है तो ये बैटरी डीलरशिप का बिजेनस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

9. सेकंड हैंड बाइक डीलरशिप का बिजेनस (second hand bike dealership)

मार्किट में आज सेकंड बाइक की बहुत डिमांड है क्योंकि आज के समय हर बाइक की कीमत एक लाख से ज्यादा है। इसलिए लोग सेकंड हैंड बाइक खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप भी सेकंड हैंड बाइक डीलरशिप का बिजेनस चालू करने का सोच रहे है तो ये विकल्प आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

10. ऑटो पार्ट्स एक्सेसरीज डीलरशिप का बिजेनस (Auto Parts Accessories dealership)

ऑटो पार्ट्स एक्सेसरीज डीलरशिप का बिजेनस भी बहुत सक्सेसफुल बिजनेस है। क्योंकि जब लोग नई गाड़ी खरीदते है तो कुछ दिन बाद गाड़ी का कुछ ना कुछ पार्ट खराब हो जाता है। जिसके बाद वो गाड़ी में नई एक्सेसरीज लगवाते है ऐसे में ये बिजेनस आपके लिए प्रॉफिटेबल बिजेनस हो सकता है।

Other Automobile Business

  • फूड ट्रक सर्विस
  • ऑटोमोइबल फ्रैंचाइज
  • ट्रक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस
  • वाहन लाइसेंसिंग ब्रोकरेज सेवा
  • टायर स्टोर खुदरा व्यापार
  • ऑटो लॉकस्मिथ बिजनेस
  • ड्राइविंग स्कूल
  • वाहन की मरम्मत और सेवा
  • अंतर-राज्यीय बस सेवा
  • वाहन विद्युत कार्यशाला

आज इस पोस्ट में हमने आपको Automobile Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी अपना नया ऑटोमोबाइल (how to start automobile business) का बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो आपको हमारे आर्टिकल से हेल्प मिलेगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

ये भी पढ़े

Previous article30+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज | Manufacturing Business Ideas in Hindi
Next articleMotorola किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.