आइये जानते है Podcast Kya Hai? पहले के समय में लोग Information के लिए Radio और TV का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज के इस डिजिटल समय में लोग Information के लिए Social Media Platform जैसे Youtube, Facebook, Instagram, Linkdin Podcast आदि का यूज़ करते है। आज आप इंटरनेट से Information Text, Video के फॉर्मेट में ले सकते है। उसी तरह आप Google Podcasts के जरिए भी Vice Format में आप कोई भी Information ले सकते है। इंडिया में Google Podcasts बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
Podcast सुनने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दे Podcast अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में काफी पॉपुलर है। आगे आपके पास कुछ स्किल है तो आप Podcasts बनाकर लोगो तक Information शेयर कर सकते है। और आप Podcast के जरिए लाखों रूपए भी कमा सकते है। लेकिन आप में से बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें Podcast क्या है इसकी जानकरी नहीं होती है।
आज हम आपको पॉडकास्ट क्या होता है? Podcast Meaning क्या है? Podcasting क्या है? Podcast के फायदे? Podcast के नुकसान? पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए? पॉडकास्ट कैसे शुरू करें? Podcast किस Topic पर बनाये? पॉडकास्ट कहां सुन सकते है? इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है। तो आइये जानते है Podcast Kya Hai?
Podcast Kya Hai
जब कोई Information या Content Audio Format में होता है जिसे हम सुन सकते है उसे (what is podcast in hindi) Podcast कहा जाता है। आज इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Podcasting Platforms जैसे Anchor.fm, Spotify, Google Podcasts, Apple Podcasts, RadioPublic, etc. मिल जायंगे जहा आप अपनी Information को Audio Format में अपलोड कर सकते हैं और लाखो रूपए भी कमा सकते है।
what is podcasting
जब आप कोई Information या Content Audio Format में Podcasting Platforms (list of podcasts) जैसे Anchor.fm, Spotify, Google Podcasts, Apple Podcasts, RadioPublic में अपलोड करते हैं उसे Podcasting कहा जाता है।
Podcast Meaning in Hindi
पॉडकास्ट दो शब्दों POD और Broadcast से मिलकर बना है। यहाँ POD का मतलब Playable on Demand होता है और Broadcast का मतलब प्रसारण होता है। मतलब जब आपका मन हो तब आप इसे सुन सकते है।
How to Start Podcast
अगर आपमें कुछ स्किल है तो आप अपना Podcasting बनाकर शेयर कर सकते है इंटरनेट पर आपको बहुत से Podcasting Platforms मिल जायंगे जिनमें आप अपना Podcasting बनाकर डाल सकते है आपको सबसे पहले इन Podcasting Platforms पर अपना अकाउंट बनाना होगा आप अपने Podcast में Background Music जरूर लगाएं ताकि सुनने वाले को आपका पॉडकास्ट पसंद आए।
Podcast किस Topic पर बनाये – Podcast Ideas
पॉडकास्ट बनाने के लिए बहुत सारे टॉपिक उपलब्ध है। मगर आप उस टॉपिक पर पॉडकास्ट बनाये जिस टॉपिक पर आपके पास Information हो और आपका इंटरेस्ट भी हो। हम आपको कुछ टॉपिक बताने जा रहे है। जिन पर आप पॉडकास्ट बना सकते है। ये लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
- Teaching Podcast
- Investigative Journalism
- News
- Motivation
- Comedy Podcast
- General Knowledge
- Story
- Knowledge
- Travel Podcast
- Talk shows
- True Crime
- Discuss Specific Group
- Technical Podcast
- Current Affaire
- Politics
Podcast App for Android
अगर आप पॉडकास्ट सुनना चाहते है। तो आपको इंटरनेट पर कई ऐसे Podcasting Platforms मिल जायंगे जहा आप पॉडकास्ट सुन सकते है। हम आपको कुछ Podcasting Platforms की लिस्ट बताने जा रहे है। ये लिस्ट (podcast names) आप नीचे देख सकते है।
- Anchor.fm
- Pocket Fm
- Google podcast
- Podbean.com
- Kuku Fm
- Spreaker.Com
पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए (Podcast se paise kaise kamaye)
हम आपको पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है। जिनका यूज़ करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।
Sponsorship
अगर आपके पॉडकास्ट को लाखों लोग सुनते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को Pormote करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगी। इस तरह आप Sponsorship से लाखों रूपए कमा सकते है।
Subscription
अगर आपके पॉडकास्ट को लाखों लोग सुनते हैं तो आप उनसे सुनने के बदले महीने का चार्ज भी ले सकते है। इस तरह आप लाखों रूपए कमा सकते है।
Podcast के फायदे
- Podcast में आप Audio Download करके कभी भी ऑडियो को सुन सकते है जब आपके पास समय हो।
- अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप Podcasting करके पैसे कमा सकते है।
- पॉडकास्ट करने में ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं होती है।
- पॉडकास्ट के जरिये आप घर बैठे अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
- लिखे हुए आर्टिकल की जगह ऑडियो को समझना ज्यादा आसान होता है।
- फ्री समय में पॉडकास्ट को सुनकर आप अपना नॉलेज बढ़ा सकते हो।
- अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप Podcasting के जरिये अपनी आवाज को लाखों करोड़ो लोगो तक पंहुचा सकते हो।
Podcast के नुकसान
- वीडियो में कोई भी Information को अच्छे से समझ सकते है लेकिन पॉडकास्ट में केवल आवाज सुनाई देती है जिससे Information को समझना आसान नहीं होता है।
- बिना इंटरनेट के आप Podcasting नहीं कर सकते हो।
- पॉडकास्ट में आपकी ऑडियो को कोई भी डाउनलोड कर सकता है।
- ज्यादा ऑडियो सुनने से हमारी सुनने की क्षमता धीरे धीरे कम होती जाती है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Podcast Kya Hai? हमने आपको podcast kya hota hai? podcast meaning in hindi क्या है? Podcast के फायदे क्या है? Podcast के नुकसान क्या है? पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए? पॉडकास्ट कैसे शुरू करें? Podcast किस Topic पर बनाये? पॉडकास्ट कहां सुन सकते है? इसके बारे में जानकरी दी है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।
ये भी पढ़े-
- Credit Card Kya Hota Hai | Credit Card के फायदे क्या है
- FM Whatsapp डाउनलोड कैसे करें 2023 में नया तरीका
- Social Media क्या है? इसके फायदे और नुकसान
- PHP का फुल फॉर्म क्या है?
Podcast सम्बंधित FAQ
जब कोई Information या Content Audio Format में होता है जिसे हम सुन सकते है उसे Podcast कहा जाता है।
Podcast में आप Audio Download करके कभी भी ऑडियो को सुन सकते है जब आपके पास समय हो।
अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप Podcasting करके पैसे कमा सकते है।