Social Media क्या है? सोशल मीडिया इसके फायदे और नुकसान

Social Media Kya Hai

आइये आज जानते है Social Media Kya Hai 2023 में? आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो Social Media का यूज़ नहीं करता होगा। आज Social Media जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Youtube, Whatsapp, Telegram, Linkedin, Tiktok का यूज़ बच्चे से लेकर बड़े सभी करते है। Social Media के माध्यम से आप किसी से chat कर सकते है Photos और Videos शेयर कर सकते है।

आप Social Media से किसी से Video Calling पर बाते भी कर सकते है। बहुत से लोग Social Media से घर बैठे लाखों रुपए महीने कमा भी रहे है। आज बड़ी-बड़ी कंपनिया और ब्रांड अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए Social Media का सहारा ले रही है। आज Social Media इतना पॉपुलर हो गया है की Social Media से आज कोई भी रातो-रात Famous बन जाता है। आपने भी देखा होगा की Social Media पर किसी भी व्यक्ति की एक Photo या Video वायरल हो जाये तो वो रातो-रात Famous हो जाता है। Social Media के जितने फायदे है उतने नुकसान भी है। आज हम आपको Social Media क्या है? Social Media फ़ायदे? Social Media नुकसान? क्या इसकी जानकारी देने जा रहे है तो चलिए जानते है कि Social Media Kya Hai 2023 में?

Social Media Kya Hai

Social Media क्या है? (social media kya hai in hindi)

Social Media एक Online Platform है जिसमें दुनिया भर के लोग एक दूसरे के साथ इंटरनेट के माध्यम से जुड़े रहते है। Social Media के माध्यम से आप एक दूसरे से बाते कर सकते है अपनी Photos शेयर कर सकते है Video शेयर कर सकते है। आज Facebook, Instagram, Twitter, Youtube, Whatsapp, Telegram, Linkedin, Tiktok  लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते हैं। आज लोग Social Media से घर बैठे लाखों रुपए महीने कमा भी रहे है  कंपनिया और ब्रांड अपने प्रोडक्ट  को प्रमोट करने के लिए Social Media का सहारा ले रही है।

Social Media के प्रकार (Social Media Types)

आज इंटरनेट पर आपको कई तरह के Social Media Platform मिल जायंगे लेकिन आज हम आपको बेस्ट सोशल  मीडिया प्लेटफार्म की लिस्ट बताने जा रहे है। आप नीचे देख सकते है।

  • Blog
  • Business Network
  • Collaborative Project
  • Enterprise Social Network
  • Forums
  • Photo Sharing
  • Product and Service Review
  • Social Bookmarking
  • Social Gaming
  • Social Network
  • Video Sharing

1. Blog

ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिसमें किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखे जाते है लोगों को इन आर्टिकल से जानकारी मिलती है। ब्लॉग लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता हैं।

2. Business Network

आज के समय में लोग Online Shopping करना पसंद करते है जिससे लोगों का बिज़नेस बढ़ा है आज लोग अपने बिज़नेस के हिसाब से ऑडियन्स को टारगेट करके अपने बिज़नेस को प्रमोट करते है।

3. Collaborative Project

इस तरह के Social Media पर कई लोग एक साथ  मिलकर एक प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं आप इस वेबसाइट से दूसरे देश के लोगों को अपने प्रोजेक्ट के साथ जोड़ सकते है।

4. Enterprise Social Network

Enterprise Social Network किसी कंपनी का अपना निजी नेटवर्क होता हैं। ये Network ज्यादा सिक्योर माना जाता हैं। एंटरप्राइज सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता हैं। इसका इस्तेमाल अपने कर्मचारियों के साथ संचार औऱ नेटवर्किंग को बेहतर बनाने के लिए किया जाता हैं।

5. Forums

Forums एक तरह की website होती है इंटरनेट पर आपको बहुत सारी Forums website  मिल जाएगी इन  Forums website पर आप पोस्ट कर सकते  है question कर सकते है।

6. Photo Sharing

आज इंटरनेट पर आपको बहुत सी वेबसाईट मिल जाएगी जिसमें आप फ़ोटो या इमेज शेयर कर सकते है। Pinteres और Instagram सबसे अच्छी Photo शेयरिंग वेबसाइट है जिसमें आप फोटोज शेयर कर सकते है।

7. Social Bookmarking

Social Bookmarking एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी पसंद की वेबसाइट के यूआरएल को सेव करके रख सकते है इसके बाद आप वेबसाइट को ओपन कर सकते है शेयर कर सकते है।

8. Video Sharing

आज इंटरनेट पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी। जिसमें आप वीडियो शेयर कर सकते है। YouTube एक Video  Sharing Platform है जिसमें आप वीडियो शेयर कर सकते है और देख भी सकते है।

Popular Social Media

आज इंटरनेट पर आपको कई तरह के Popular Social Media website मिल जाएगी लेकिन आज हम आपको बेस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया (social media list) की लिस्ट बताने जा रहे है। आप नीचे देख सकते है।

  • Facebook      
  • WhatsApp
  • Instagram   
  • Youtube     
  • Twitter   
  • TikTok
  • WeChat         
  • Skype                                                                   
  • QQ
  • Tumblr
  • Snapchat      
  • Pinterest
  • LinkedIn  
  • Reddits        
  • Telegram
  • MySpace
  • Mix    
  • Quora
  • Meetup
  • Qzone

सोशल मीडिया के फ़ायदे (advantage of social media)

  • Social Media से हम आसानी से किसी को फोटो वीडियो भेज सकते है।
  • Social Media के जरिए हम किसी भी प्रोडेक्ट को आसनी से बेच सकते है।
  • Social Media से हम रातो-रात फाइमोसे हो सकते है।
  • Social Media के जरिये हम दोस्तों से वीडियो कालिंग पर बात कर सकते है।
  • Social Media के जरिये हम घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते है।

सोशल मीडिया के नुकसान (Disadvantages Of Social Media)

  • Social Media पर धोखाधड़ी और हैकिंग हो सकती है।
  • Social Media पर डाटा लीक होने का खतरा रहता है।
  • Social Media के कारण मोबाइल का ज्यादा यूज करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने पर आपको नींद की समस्या हो सकती है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Social Media Kya Hai 2023 में? हमने आपको Social Media क्या है? Social Media फ़ायदे? Social Media नुकसान?  इसकी जानकारी दी है उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Social Media क्या है से सम्बंधित FAQ

Social Media क्या है?

Social Media एक Online Platform है जिसमें दुनिया भर के लोग एक दूसरे के साथ इंटरनेट के माध्यम से जुड़े रहते है।

Previous articleइंडिया की सबसे फ़ास्ट बाइक कौन सी है 2023 में?
Next articleTypes of Computer in Hindi | कम्प्यूटर कितने प्रकार के होते हैं
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.