PVC Full Form In Hindi : आज हर कोई अपना नया घर बनवाते समय अपने घर में अच्छी कंपनी का ही सामान लगवाते है जैसे पाइप, नल, बिजली के वायर आदि ताकि उनके घर में कई सालों तक किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए आज मार्केट में आपको कई प्रकार की अच्छी कंपनी देखने को मिल जाएगी जो नए घर में उपयोग होने वाले सामान बनाती है दोस्तों आपने भी कभी ना कभी अपने नए घर में PVC से बने पाइप्स, खिड़की-दरवाजे और बिजली के वायर का इस्तेमाल जरूर किया होगा लेकिन क्या आप ये जानते है की पीवीसी का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको पीवीसी के बारे में सभी जानकारी देने जा रहे है जैसे पीवीसी (what is pvc) क्या है? पीवीसी का फुल फॉर्म क्या है? PVC का उपयोग आदि तो चलिए जानते है PVC Full Form In Hindi के बारे में?
PVC Full Form In Hindi
पीवीसी का फुल फॉर्म “Polymerization of Vinyl Chloride” होता है। हिंदी में इसको पॉलीविनाइल क्लोराइड कहते है।
P – Polymerization of
V – Vinyl
C – Chloride
पीवीसी क्या है? (pvc kya hai)
पीवीसी एक तरह का ठोस पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल पाइप, खिड़की-दरवाजे, बोतल और बिजली की वायर बनने में किया जाता है। यह एक थर्मोप्लास्टिक होता है। इसको गर्म करने पर यह नरम हो जाता है और ठंडा होने पर ठोस हो जाता है। इसका रासायनिक सूत्र CH2 = CHCl है। हम जितने भी घर के बाथरूम में पाइप, खिड़की-दरवाजे यूज़ करते है वो सभी पीवीसी के ही बने होते है।
PVC का इस्तेमाल कहा होता है?
- पीवीसी का इस्तेमाल पानी के पाइप बनाने में किया जाता है।
- पीवीसी का इस्तेमाल घर की खिड़की और दरवाजे बनाने में किया जाता है।
- बिजली की वायर बनाने में पीवीसी का इस्तेमाल किया जाता है।
- बोतल बनाने में भी पीवीसी का इस्तेमाल किया जाता है।
तो अब आपको PVC Full Form In Hindi के बारे में इनफार्मेशन मिल गई होगी। पीवीसी थर्मोप्लास्टिक होता है। इसका उपयोग पानी के पाइप,घर की खिड़की- दरवाजे, बिजली की वायर बनाने में किया जाता है। दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे।
ये भी पढ़े-
- भारत की जनसंख्या कितनी है 2025 में (अपडेटेड)
- भारत में कितने केंद्र शासित प्रदेश है 2025 में
- बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है 2025 में
- भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है 2025 में