सिर्फ 2 मिनट में IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कैसे करें?

tatkal ticket kaise book kare

आज हम आपको तत्काल टिकट कैसे बुक करें? इसके बारे में बताने जा रहे है। दोस्तों भारत के ज्यादातर लोग ट्रैन से यात्रा करना पसंद करते है इसका कारण है ट्रैन में सफर करना बहुत ही आराम दायक होता है। क्योकि ट्रैन में आपको सभी तरह की सुविधा देखने को मिलती है जैसे अगर आपको भूख लगी है तो आप ट्रैन में खाना आर्डर करके अपने लिए खाना मंगवा सकते है। अगर आपको टॉयलेट जाना है तो आपको ट्रैन में टॉयलेट की सुविधा भी मिलती है इसीलिए लोग ट्रैन का सफर करना ज्यादा पसंद करते है। अगर आज आपको ट्रैन से कही जाना हो तो आपको पहले ही ट्रैन की टिकट बुक करवानी पड़ती है क्योंकि जिस दिन ट्रैन की टिकट बुक होना चालू होती है कुछ ही समय बाद सभी सीटे फुल हो जाती है।

अगर सारी सीटे फुल होने के बाद भी आपको कही ट्रैन का सफर करना है तो आप तत्काल टिकट बुक करके सफर कर सकते है। लेकिन दोस्तों तत्काल टिकट बुक करना इतना आसान काम नहीं है अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा। आज हम आपको सिर्फ 2 मिनट में ऑनलाइन तत्काल टिकट कैसे बुक करें? इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने लिए कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते है।

तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

आपको बता दे आप तत्काल टिकट दो तरीको से बुक कर सकते है पहला आप रेलवे स्टेशन काउंटर से तत्काल टिकट बुक कर सकते है और दूसरा आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते है हम आपको ऑनलाइन घर बैठे तत्काल टिकट कैसे बुक करे इसके बारे में बतायंगे।

ट्रिक : अगर आप एसी क्लास और स्लीपर  क्लास का तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी मास्टर लिस्ट बनानी पड़ेगी। मास्टर लिस्ट का मतलब है आप जिस भी पैसेंजर का तत्काल टिकट बुक करना चाहते है उन सभी पैसेंजर के नाम, उम्र, Id Card नंबर पहले से सेव करके रख सकते है।

इसके बाद जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे तब आपको पैसेंजर के नाम, उम्र, फील करने की जरूरत नहीं होगी आपको बस पैसेंजर के नाम का पहला वर्ड टाइप करना होगा इसके बाद आपके सामने पैसेंजर की सारी जानकारी सामने आ जाएगी जो आपने पहले से फील की थी। तो चलिए जानते है आईआरसीटीसी वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक करें?

1. आईआरसीटीसी वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक करें

स्टेप 1. सबसे पहले आईआरसीटीसी वेबसाईट में अपना Username, Password और Captcha Code डालकर Sing in पर क्लिक करे।

IRCTC

स्टेप 2. इसके बाद आपको MY ACCOUNT में My Profile में Add / Modify Master List पर क्लिक करना होगा।

IRCTC

स्टेप 3. इसके बाद आपको पैसेंजर की सारी डिटेल्स जैसे Name, Date Of Birth, Gender, Berth Preference, Catering Service Option, Senior Citizen Concession, Id Card Type, Id Card Number आदि एंटर करके सबमिट पर क्लिक करे।

IRCTC

स्टेप 4. जितने भी पैसेंजर की आपको तत्काल टिकट बुक करना है उन सभी की मास्टर लिस्ट ऐसे ही बनाकर रख लीजिए।

स्टेप 5. इसके बाद आपको जिस क्लास का तत्काल टिकट बुक करना है उसका समय शुरू होने से 15 मिनट पहले ही आप आईआरसीटीसी की वेबसाईट में Sing in कर ले।

स्टेप 6. इसके बाद आपको जिस स्टेशन से यात्रा करनी है और जिस स्टेशन तक आपको जाना है उसे एंटर करे। इसके बाद डेट और क्लास को एंटर करके ‘Search’ पर क्लिक करे।

IRCTC

स्टेप 7. इसके बाद आपके सामने ट्रैन की लिस्ट आ जाएगी अब आपको जनरल में तत्काल को सेलेक्ट करके Modify Search पर क्लिक करना है।

IRCTC

स्टेप 8. इसके बाद आपको जिस ट्रैन का और जिस क्लास का तत्काल टिकट बुक करना है उस पर क्लिक करके Book Now पर क्लिक करे।

IRCTC

स्टेप 9. इसके बाद आपको पैसेंजर की डिटेल्स एंटर करनी होगी जो अपने पहले से ही मास्टर लिस्ट में सेव कर रखी है उसे एंटर करे। इसके बाद Book only if confirm berths are allotted. को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 10.  इसके बाद आपके सामने एक कैप्चर आएगा उसे फील करके आप Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 11. इसके बाद आपके सामने पेमेंट करने के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आपको जिससे भी पेमेंट करना है उसे सेलेक्ट करे।

IRCTC

स्टेप 12. इसके बाद आपको जिससे पेमेंट करना है जैसे Debit card, Credit card, UPI (OTM) उसे सेलेक्ट करके अपनी कार्ड की डिटेल्स एंटर करके Pay पर क्लिक करे।

IRCTC

स्टेप 13. इसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा आपको उसे एंटर करना होगा OTP एंटर करते है आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी।

2. मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Irctc Rail Connect App को इनस्टॉल करे।
  • इस ऐप में अपना अकाउंट बनाए इसके बाद इसमें लॉग-इन करें।
  • इसके बाद आपको जहा पर जाना उस स्टेशन को सर्च करे इसके बाद अपनी क्लास और कोटा में Tatkal को सेलेक्ट करके Search बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने ट्रैन की लिस्ट आएगी आपको जिस ट्रैन से जाना है उसे सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको अपनी पैसेंजर की डिटेल्स डालनी होगी। इसके बाद आपको Review Journey Details पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप अपनी पूरी डिटेल्स को चेक कर सकते है की आपने सही डिटेल्स डाली है या नहीं इसके बाद आप Proceed To Pay पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने पेमेंट करने के लिए Net Banking, Debit Card, Upi का Option मिलेगा।
  • पेमेंट करते ही आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी।

तत्काल टिकट बुकिंग के नियम?

  • तत्काल टिकट बुक करने पर आपको कोई भी छूट नहीं मिलती है।
  • तत्काल टिकट बुक करने पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते है।
  • आप एक साथ चार पैसेंजर से ज्यादा का तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते है।
  • आप महिला कोटा और जनरल कोटा के साथ तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते है।
  • अगर आपने बुक तत्काल टिकट को कैंसिल किया तो आपको कोई भी पैसा वापस नहीं मिलता है।

तत्काल टिकट कितने दिन पहले बुक होता है?

अगर आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो आपको बता दे ऑनलाइन तत्काल टिकट एक दिन पहले बुक होता है। अगर आप एसी क्लास का तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो एसी क्लास का टाइम सुबह 10 बजे शुरू होता है आप सुबह 10 बजे एसी क्लास का तत्काल टिकट बुक कर सकते है और अगर आप स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो स्लीपर क्लास का टाइम सुबह 11 बजे शुरू होता है आप 11 बजे स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट बुक कर सकते है।

तत्काल टिकट कैंसल करने पर कितने रूपए वापस मिलते है?

आपको बता दे बुक तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर रेलवे की तरफ से आपको एक भी रूपए वापस नहीं दिए जाते है। अगर आपकी तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में है और आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है तो आपको रेलवे की तरह से पूरे रूपए वापस किए जाते है।

कन्फर्म तत्काल टिकट कैसे बुक करें? सम्बंधित FAQ

तत्काल टिकट कितने दिन पहले बुक होती है?

एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक होती है।

ट्रेन का तत्काल टिकट कितने बजे होता है?

एसी क्लास का टाइम सुबह 10 बजे होता है और स्लीपर क्लास का टाइम सुबह 11 होता है।

ये भी पढ़े-

तो दोस्तों अब आपको कन्फर्म तत्काल टिकट कैसे बुक करें? इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। हमने आपको जो ट्रिक बताई है अगर आप उसका यूज़ करके तत्काल टिकट बुक करते है तो आप बड़ी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Previous articlePaytm से रिचार्ज कैसे करे 2023 में नया तरीका?
Next articleBSNL सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 में नया तरीका?
Shubham Sharma
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.