Jio में Caller Tune कैसे सेट करे 2023 में नया तरीका

Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare

आज आप जानेंगे कि Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare? आज ज्यादातर व्यक्ति जिओ सिम यूज़ कर रहे है। jio भी अपनी कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक offers लाता है। अगर भी जियो उपभोक्ता है तो आप Jio मे Caller Tune कैसे सेट कर सकते है। आपको बता दे Jio Phone में Caller Tune Set करना Free हो जाने के कारण आप कोई भी tune set कर सकते है। लेकिन आज के समय में कुछ लोग ऐसे है जीने ये नहीं पता होता है की Jio Phone में Caller Tune कैसे Set करे? आइए जानते हैं कि Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare?

Jio में Caller Tune कैसे सेट करे

Jio में Caller Tune कैसे सेट करे इसके हम  दो तरीके बताने जा रहे हैं जिनका यूज़ करके आप अपने Jio Phone में Caller Tune Set कर सकते है। पहला तरीका Jio Music App का है वहीं दूसरा तरीका मैसेज का है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

Jio Phone में Jio Music App के द्वारा Caller Tune कैसे लगायें?

सबसे पहले अपने मोबाइल में Jio Music App इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल में Jio Music App ओपन करके जिस गाने को आपको कॉलर ट्यून बनाना है उसे सर्च करे। आपको बता दे Jio मे Caller Tune के लिए आपको सभी गाने नहीं मिलेंगे। आपको इसमें नए गाने मिलेंगे। अपना गाना सर्च करने के बाद गाने पर क्लिक करे इसके बाद आपके गाने में Set as Jio Tune का ऑप्शन आएगा। इस तरह आप  Jio में Caller Tune  सेट कर सकते है। 

Jio Phone में Message या SMS भेजकर Caller Tune कैसे सेट करे?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में JT टाइप करके 56789 नंबर पर मैसेज सेंड करना होगा इसके बाद आपको अपने पसंद का गाना सेलेक्ट करना है और उसे रिप्लाई कर देना है इस तरह आप अपने जिओ सिम से 56789 पर मैसेज सेंड करके भी caller tune set कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare? हमने आपको 2 तरीके बताए जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने Jio में Caller Tune सेट कर सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleऑक्सीजन की खोज किसने की थी और कब?
Next articleVivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.