10+ Best Video Banane Wala Apps 2023 में?

Video Banane Wala Apps

आज हम आपको बताने वाले है Video Banane Wala Apps कौनसा है 2023 में? आज के डिजिटल समय में Video बनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आज कल हर कोई अपना Video बनाकर Social Media platform जैसे Youtube, Facebook, Instagram, tiktok, Moj App, Helo App, Zili App आदि में डालते है। आज हम आपके लिए video बनाने वाले ऐप की Top 10 List लेकर आये है जिससे आप आसानी से अपना Professional Video बना सकते है और youtube, Facebook में डालकर पैसे भी कमा सकते है। आइए जानते हैं कि Video Banane Wala Apps कौनसा है 2023 में?

Video Banane Wala Apps Download

हम आपको Top 10 Video बनाने वाले ऐप की List बताने जा रहे है। जिससे आप इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से Video बना सकते है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

1. KineMaster

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Best Video Editing App KineMaster App है। इस ऐप से आप अपनी Video Editing कर सकते है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे। इस ऐप में आपको Multiple Layers का ऑप्शन मिलेगा। इस ऐप में आप  4k Format में Video Save कर सकते है। इस ऐप से आप Sound Effects दे सकते है। इस ऐप से आप वीडियो में Stickers, Images, Text लगा सकते है। Google Play Store से KineMaster को अब तक 100M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। KineMaster को Play Store में 4.2 की रेटिंग मिली हुई है। आप प्ले स्टोर से video banane wala apps download apk कर सकते है।

2. FilmoraGo

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर FilmoraGo App है। इस ऐप से आप अपने वीडियो में Effects, Filter, Sticker दे सकते हैं। इस ऐप से आप अपना HD video edit कर सकते है। Google Play Store से FilmoraGo को अब तक 50M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। FilmoraGo को Play Store में 4.7 की रेटिंग मिली हुई है।

3. Funimate

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Funimate App है। इस ऐप से आप अच्छा videos बना सकते है। इस ऐप app के developer AVCR Inc. है। इस ऐप में आपको Multiple Layers का ऑप्शन मिलेगा। इस ऐप में 30 effective Video features दिए गए है। Google Play Store से FilmoraGo को अब तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। FilmoraGo को Play Store में 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

4. Power Director

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर PowerDirector App है। इस ऐप से आप अपनी Video में Text दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी Video में Backgroud Music दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी Video में  Stickers दे सकते है। Google Play Store से Power Director को अब तक 100M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Power Director को Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

5. Video Editor

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Video Editor है। इस ऐप से आप अपनी Video में Background Music दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी Video में Text and Title दे सकते है। Google Play Store से Video Editorको अब तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Video Editorको Play Store में 3.4 की रेटिंग मिली हुई है।

6. InShot 

इस लिस्ट में छठे नंबर पर InShot  है। इस ऐप से आप अपनी Video में Background Music दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी Video में Text दे सकते है। Google Play Store से InShot  को अब तक 500M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। InShot  को Play Store में 4.6 की रेटिंग मिली हुई है।

7.  Magisto

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर Magisto है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Effects and Filters दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Music ऐड कर सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Text and Font ऐड कर सकते है। Google Play Store से Magisto को अब तक 50M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Magisto को Play Store में 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।

8. Film Maker Pro

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर Film Maker Pro है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Effects and Filters दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Text दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Stickers ऐड कर सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Music ऐड कर सकते है। Google Play Store से Film Maker Pro को अब तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। Film Maker Pro को Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

9. VivaVideo

इस लिस्ट में नौवें नंबर पर VivaVideo है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Effects दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Text दे सकते है। इस ऐप से आप अपनी वीडियो में Music ऐड कर सकते है। Google Play Store से VivaVideo को अब तक 500M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। VivaVideo को Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

10. ActionDirector 

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर ActionDirector  है। इस ऐप से आप 4K विडियो बना सकते हैं। इस ऐप से आप विडियो को Slow Motion और Fast Motion में एडिट कर सकते हैं। Google Play Store से ActionDirector को अब तक 10 M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। ActionDirector को Play Store में 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Video Banane Wala Apps कौनसा है 2023 में? हमने आपको Top 10 Video बनाने वाले  ऐप की List लिस्ट बताई है। जिससे आप इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से Video बना सकते है।  अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous article10+ Best Photo Se Video Banane Wala Apps 2023 में?
Next article10+ Best English Sikhane Wala App 2023 में?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.