Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आइये आज जानते हैं Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो फेसबुक का यूज़ नहीं करता होगा। Facebook को छोटे बच्चें से लेकर बड़े सभी लोग यूज़ करते है। Facebook सबसे लोकप्रिय Social Media Platform है। Facebook के यूजर्स की बात करे तो इस साईट के यूजर्स की संख्या बिलियन में है। Facebook पर दुनिया भर में 2.70 बिलियन से भी ज़्यादा यूजर्स मंथली एक्टिव रहते है। आप फेसबुक का यूज़ जरूर करते होंगे पर क्या आप जानते है की आप फेसबुक से लाखों रूपए महीना कमा सकते है।

आज हम आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी देने वाले है जिनका यूज़ करके आप लाखों रूपए महीना कमा सकते है। आइए जानते हैं कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook क्या है?

Facebook एक Social Media Platform है। फेसबुक के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है। आपको बता दे मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक को 4 फरवरी 2004 में लांच किया था। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के CEO है। फेसबुक का सबसे पहले नाम “The Facebook” था उसके बाद इसका नाम 2005 में Facebook रख दिया गया। फेसबुक का हेडक्वार्टर Menlo Park California USA में है। फेसबुक 250 Acre में फैला हुआ है और 30 से ज़्यादा बिल्डिंग इसमें मौजूद है। फेसबुक अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के अलावा अन्य सेवाएं देता है, इसमें Facebook Messenger, Facebook Watch और Facebook Portal शामिल हैं।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023 में

हम आपको Facebook से घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनका यूज़ करके आप लाखों रूपए महीना कमा सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1.  Facebook Page से पैसे कमाए

आप Facebook Page से भी पैसे (facebook page se paise kaise kamaye) कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए और Facebook Page पर लाखों की संख्या में Like और Followers होना चाहिए। अगर आपके Facebook Page पर लाखों की संख्या में Followers होंगे तो बड़ी-बड़ी कंपनिया आप से अपने प्रोडेक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टेक्ट करेंगी। आपको बता दे बड़ी कंपनी आपको एक पोस्ट के हजारो Dollar Pay कर सकती है। ऐसे आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके लाखों रूपए कमा सकते है। आप अपने Facebook Page को Sell करके भी लाखों रूपए कमा सकते है। अगर आपके Facebook Page पर लाखों की संख्या में Followers है तो आप अपने Facebook Page को Sell करके भी लाखों रूपए कमा सकते है।

2. Facebook पर Affiliate Marketing से  पैसे कमाए

आप Facebook पर Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए और Facebook Page पर लाखों की संख्या में Like और Followers होना चाहिए। अगर आपके Facebook Page पर लाखों की संख्या में Followers है तो आप Affiliate Marketing से भी लाखों रूपए कमा सकते है। इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Sanpdeal, Clickbank, Ebay, जैसी कंपनी का  Affiliate Program ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको अपने Facebook Page की Niche के हिसाब से कंपनी के प्रोडक्ट की Link को अपने Facebook Page पर प्रमोट कर सकते है जितने लोग आपकी Link से प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का कुछ Commission देती है। इस तरह आप Affiliate Marketing से भी आप लाखों रूपए कमा सकते है।

3. Facebook Watch से पैसे कमाए

Facebook Watch से भी आप पैसे कमा सकते है। Facebook Watch एक Video Streaming Service है। Facebook पर Video पोस्ट करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Facebook Page पर video उपलोड करने होंगे जब आपके Facebook Page पर 10K Followers और 4,000 घंटे का Watch Time हो जायेगा तो आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते है। जिसके बाद आपके Facebook Page पर Ads दिखना चालू हो जायेंगे जिससे आप लाखों रूपए महीना कमा सकते है। आपको बता दे Facebook Ads Revenue का 75% Commision आपको देता है और 25% Commision अपने पास रखता है।

4. Facebook पर Freelancing से पैसे कमाए

Facebook पर Freelancing से भी आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक पर Freelancing से Related Group को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको वह से अपनी स्किल के हिसाब से क्लाइंट से प्रोजेक्ट ले सकते है। आप Freelancing Group से Website Development, Graphic Design के प्रोजेक्ट ले सकते है। इस तरह आप Facebook पर Freelancing से भी लाखों रूपए कमा सकते है।

5. PPC Network से पैसे कमाए

PPC (Pay per click) से भी आप पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत से Network हैं जैसे Viral9, Revcontent आदि. आपको इन Network में Signup करना होगा फिर उसके बाद आपको उनके Contents को अपने Facebook Page पर Share करना होगा। जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप PPC Network से भी पैसे कमा सकते है।

6.  PPD Network से पैसे कमाए

PPD (Pay per download) से भी आप पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Downloads के पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको PPD Program को Join करना पड़ेगा और उनके Products को Downloads करवाना पड़ेगा। जितने ज्यादा आप डाउनलोड करवायेंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप PPD Network से भी पैसे कमा सकते है।

7. PPV Network से पैसे कमाए

PPC (Pay per view) से भी आप पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Views के पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको PPC Program को Join करना पड़ेगा और उनके वीडियो को Facebook Page पर शेयर करना होगा जितने ज्यादा Views मिलेंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप PPV Network से भी पैसे कमा सकते है।

8. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

URL Shortener से भी आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको URL Shortener Website पर अपना अकाउंट बनाना हैं। इसके बाद New Releases Movies के लिंक को शोर्ट करके उसे Facebook Page पर शेयर करना है। जितने लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे। इस तरह आप URL Shortener से भी आप पैसे कमा सकते है।

9. Facebook Group से पैसे कमाए

Facebook Group से से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Facebook Group बनाना पड़ेगा। आपके  Facebook Group पर 10,000 से ज्यादा मेंबर होना चाहिए। इसके बाद आप अपने Facebook Group पर किसी भी बड़ी कंपनी के प्रोडेक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

10. Facebook Instant Articles से पैसे कमाए

Facebook Instant Articles से भी आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपकी एक Website होना चाहिए। अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप फेसबुक से कनेक्ट कर सकते है। जैसे ही आप वेबसाइट पर Content Publish करेंगे तो डायरेक्ट वह Facebook Group पर Content Publish हो जायेगा। फेसबुक पर Earning आपकी Adsense Earning की तरह ही होती है। आपको आर्टिकल्स के Views के हिसाब से पैसे मिलते है जितने ज्यादा आपके Articles पर Views होंगे उतने पैसे आपको मिलेंगे। इस आप Facebook Instant Articles से भी आप पैसे कमा सकते है।

अब आप जान गए होंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? हमने आपको  Facebook से पैसे कैसे कमाए? इसके तरीके बताये है जिनका यूज़ करके आप भी Facebook से पैसे कमा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Facebook से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित FAQ

क्या Facebook पर Affiliate से पैसे कमा सकते है?

हाँ Facebook पर Affiliate से पैसे कमा सकते है?

Facebook के संस्थापक कौन है?

Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है।

Previous articleInstagram क्या है? इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाए पूरी जानकारी हिंदी में
Next articleघर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2023 में?
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.