20+ ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 में नए तरीके

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye : आज का समय ब्लॉगर का है। लाखों युवा ब्लॉगिंग में अपना करियर बना रहे है और लाखों रूपए कमा रहे है। आपको बता दे कुछ ब्लॉगर तो ऐसे है जो ब्लॉगिंग से एक दिन का लाखों रूपए कमाते है। अगर आप भी ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाने का सोच रहे है और ब्लॉगिंग से पैसा (how to make money blogging for beginners) कमाना चाहते है तो आज हम आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनका यूज़ करके आप घर बैठे लाखों रूपए तक कमा सकते है।

लेकिन हम आपको बता दे ब्लॉगिंग से पैसा कमाना इतना आसान काम नहीं इसमें बहुत मेहनत लगती है और बहुत समय भी लगता है। अगर आप न्यू ब्लॉगर है तो आपकी वेबसाइट को Google Search Engine और बाकि सभी सर्च इंजन जैसे Bing, Yahoo Search Engine में आपकी वेबसाइट को रैंक होने में कम से कम एक या दो साल का समय लग सकता है। अगर आप इतने समय अपनी वेबसाइट में क्वालिटी वर्क करते है तो आपकी वेबसाइट में सर्च इंजन से ट्रैफिक आने लगता है। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में Google Adsense के Ads लगाकर एअर्निंग कर सकते है। आइए जानते है Blogging Se Paise Kaise Kamaye के कुछ नए तरीके?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगिंग से पैसे (blogging karke paise kaise kamaye) कमाने के लिए आपको पहले एक वेबसाइट बनाना होगी वैसे तो आप ब्लॉगर (blogger app se paise kaise kamaye) में फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। लेकिन अगर आपको सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है तो आपको वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनानी होगी। इसके लिए आपको एक डोमेन खरीदना होगा और एक होस्टिंग खरीदनी होगी इसके बाद आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बना सकते है। आपको बता दे आज के समय आपको बहुत सारी कंपनी इंटरनेट पर मिल जायंगी जहां से आप बहुत सस्ती होस्टिंग खरीद सकते है और अपनी वेबसाइट बना सकते है। दोस्तों हम आपको ब्लॉगिंग (How to Make Money Blogging) से पैसे कैसे कमाए? इसके कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. Google Adsense से पैसे कमाए

अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप Google Adsense से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है। आपको बता दे Google Adsense जितने भी Ads Network है उनमें से सबसे ज्यादा Google Adsense पैसा देता है। लेकिन Google Adsense का अप्रूवल लेना इतना आसान काम नहीं है इसके लिए आपको आपको अपनी वेबसाइट में 30-40 यूनिक आर्टिकल लिखने पड़ेंगे। इसके बाद जब आपकी वेबसाइट पर डेली का 100 का ट्रैफिक आने लगे तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दे अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा आता है तो आप Google Adsense से डेली का 100 डॉलर से लेकर 500 डॉलर तक की कमाई कर सकते है।

2. Ezoic Ads Network से पैसे कमाए

Ezoic भी ज्यादा पैसा देना वाले Ads Network में से एक है। Ezoic एक Google Certified Publishing Partner है। अगर आप Ezoic से पैसा कामना चाहते है तो आपको Ezoic को Google Adsense के साथ लिंक करके अपने अकाउंट को सेटअप करना होगा। आपको बता दे आप चाहे तो आप अलग से Ezoic Website पर जाकर भी अपना अकाउंट बनाकर Ezoic का अप्रूवल भी ले सकते है। बता दे Ezoic Ads Network का अप्रूवल लेना Google Adsense की तुलना में ज्यादा आसान है। आप आसानी से Ezoic में अपनी वेबसाइट का अप्रूवल ले सकते है।

3. Media.net से पैसे कमाए

Media.net भी एक बहुत ही अच्छा Ads Network है। इस Ads Network से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Media.net की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। आपको बता दे Media.net से वेबसाइट का अप्रूवल लेना आसान काम नहीं है। अगर आप Media.net से अपनी वेबसाइट का अप्रूवल लेना चाहते है तो आपकी वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक आना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट को अप्रूवल मिल सकता है। बता दे अगर आपकी वेबसाइट इंग्लिश लैंग्वेज में है तभी आपकी वेबसाइट को Media.net का अप्रूवल मिल सकता है। अगर आपकी वेबसाइट हिंदी लैंग्वेज या किसी अन्य लैंग्वेज में है तो आपकी Media.net का अप्रूवल नहीं मिलेगा।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing से भी आप लाखों रूपए कमा सकते है। इसके लिए आपकी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक आना चाहिए। इसके बाद आपको Affiliate Program को Join करना होगा। आपको बता दे आज के समय आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Affiliate Program देखने को मिल जायंगे जैसे Amazon Associates, Flipkart Affiliate Program, EBay Partners, Clickbank, Shopify Affiliate आदि। जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते है आप जैसे ही कोई Affiliate Program को ज्वाइन करते है तो आपको एक Affiliate Link मिलती है जिसे आप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है। जैसे कोई यूजर उस Link पर Cilck करके कुछ प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है। इस तरह आप अच्छी कमाई कर सकते है।

5. Sponsorship से पैसे कमाए

अगर आपकी वेबसाइट बहुत पॉपुलर है और आपकी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक आता है तो बड़ी-बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट के Sponsored के लिए आपसे कांटेक्ट करेगी। आप कंपनी के प्रोडक्ट का Sponsored करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको बता दे आप एक प्रोडक्ट के Sponsored के लिए कंपनी से आप 100 डॉलर से लेकर 200 डॉलर तक चार्ज कर सकते है।

6. Gest Post से पैसे कमाए

Gest Post से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। अगर आपकी वेबसाइट का Domain Authority और Page Authority ज्यादा है तो आपसे जीतने भी न्यू ब्लॉगर है आपसे Gest Post के लिए कांटेक्ट करेंगे। क्योकि वो Gest Post के जरिए अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks क्रिएट करना चाहते है। इसके लिए वो आपको एक आर्टिकल देंगे आपको उस आर्टिकल को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना होगा और उस आर्टिकल पर उस ब्लॉगर की वेबसाइट का लिंक देना होगा। आपको बता दे आप एक Gest Post के लिए 20 डॉलर चार्ज कर सकते है।

7. Online Course बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको ब्लॉगिंग का अच्छा नॉलेज है तो आप ब्लॉगिंग का एक अच्छा कोर्स बनाकर अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। आपको बता दे आज बहुत से लोगों को अपना खुद का ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है लेकिन उन्हें ब्लॉगिंग की ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप एक अच्छा ब्लॉगिंग कोर्स बनाते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है। आप Amazon Store पर जाकर वहा भी आपको बहुत सारे Courses मिल जाएंगे जिन्हें आप ऑनलाइन (how to make money blogging online) बेचकर पैसे कमा सकते है।

8. Ebook बेचकर पैसे कमाए

आज के समय में लोग अपने मोबाइल में Ebook को पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप अपनी स्किल की एक Ebook बना सकते है और अपनी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बेच सकते है। आपको बता दे अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई स्किल नहीं है जिसकी आप Ebook बना सकते है तो आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके वहां से आप  eBook की लिंक अपनी वेबसाइट पर लगाकर ऑनलाइन बेचकर भी आप पैसे कमा सकते है।

9. Services देकर पैसे कमाए

अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग सीखी है तो आप अपनी वेबसाइट के जरिए लोगों को सर्विस प्रोवाइड कर सकते है जैसे आप Website Designing, SEO, Backlinks, Logo, Content Writing आदि की सर्विस प्रोवाइड कर सकते है। आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो अपनी नई वेबसाइट के लिए Website Designing करवाना चाहते है, Logo बनवाना चाहते है और अपनी वेबसाइट के लिए Content भी लिखवाना चाहते है। ऐसे में आप ये सभी सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

10. Blog बेचकर पैसा कमाए

अगर आपकी वेबसाइट में लाखो का ट्रैफिक आता है और आपकी वेबसाइट का Domain Authority और Page Authority अच्छी है और आपकी वेबसाइट को Google Adsense का अप्रूवल मिला हुआ है तो आप अपनी वेबसाइट की बेचकर भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। आज के समय में आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जैसे Flippa वेबसाइट इस वेबसाइट में आप अपनी वेबसाइट को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

11. Url Shortener से पैसा कमाए

Url Shortener एक वेबसाइट होती है जिससे आप किसी भी Url को शार्ट कर सकते है। Url Shortener किसी भी Url को शार्ट कर देती है और उस URL में 10 सेकेंड की Ads भी लगा देती है जिससे आपकी कमाई हो सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद कुछ Url को शार्ट करके अपनी वेबसाइट में ऐड करना होगा। इसके बाद जितने यूजर उस लिंक पर क्लिक करेंगे उतनी आपकी कमाई होगी।

12. Direct Advertisement से पैसा कमाए

अगर आपकी वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा आता है तो आप Direct Advertisement से भी अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको बता दे जब कंपनी अपना कुछ नया प्रोडक्ट लांच करती है तो वह उस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने का काम करती है। ऐसे में कंपनी आपसे कांटेक्ट करके अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग Ads के जरिए आपकी वेबसाइट से करवा सकती है और आप उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए कंपनी से लाखों रूपए चार्ज कर सकते है।

13. प्रोडक्ट का रिव्यू लिखकर पैसा कमाए

अगर आपकी वेबसाइट बहुत पॉपुलर है तो बहुत सी कंपनिया अपने प्रोडक्ट का रिव्यू आपके वेबसाइट पर पब्लिश करने के लिए आपसे कांटेक्ट कर सकती है। आप भी कंपनी के प्रोडक्ट का पॉजिटिव रिव्यू लिखकर अच्छा पैसे कमा सकते है। इस तरह आप बहुत सारे प्रोडक्ट का रिव्यू लिखकर लाखों रूपए कमा सकते है।

14. Backlink से पैसे कमाए

आपकी वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक आ रहा है और आपकी वेबसाइट का Domain Authority और Page Authority ज्यादा है तो आपसे बहुत से लोग अपनी वेबसाइट के बैकलिंक के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे आप अपनी वेबसाइट में दूसरे की वेबसाइट का बैकलिंक देकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

दोस्तों हमने आपको जितने भी Blogging Se Paise Kaise Kamaye के तरीके बताए है इन सभी तरीको से हमारी वेबसाइट में पैसे कमा रही है। अगर आप भी नया ब्लॉग (how to earn money from blogging in india) बनाकर पैसे कमाने का सोच रहे है तो ये सभी तरीके आपके लिए हेल्पफुल रहेंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? सम्बंधित FAQ

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप ब्लॉगिंग से लाखों आउट करोड़ो रूपए कमा सकते है।

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?

आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस के जरिए अपना ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक Domain और Hosting होनी चाहिए तभी आप ब्लॉग शुरू कर सकते है।

Previous articleभारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है 2023 में?
Next article20+ हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया | Housewife Business Ideas in Hindi     
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.