20+ हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया | Housewife Business Ideas in Hindi     

Housewife Business Ideas in Hindi

Housewife Business Ideas in Hindi : आज के समय की पढ़ी-लिखी महिलाओं में अपना खुद का बिजनेस करने का जज्बा देखने को मिलता है। इसके लिए वो तरह- तरह के घर बैठे बिजनेस करने की कोशिश करती है। वैसे हमारी भारत सरकार भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार लोन की सुविदा भी दे रही है। आज आपको हर क्षेत्र में महिला देखने को मिल जायंगी जैसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र, डिफेन्स के क्षेत्र में आदि। अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रही है।

तो हम आपके लिए 20+ हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया लेकर आए है जिससे आप अपने पसंद का कोई भी बिजनेस शुरू कर सकती है। इन बिजनेस की खास बात ये है की इन बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकती है। वैसे देखा जाए तो एक हाउसवाइफ के लिए घर के काम से टाइम निकलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आज के समय की हाउसवाइफ को टाइम मैनेजमेंट करना बहुत अच्छे से आता है वो घर के काम के साथ-साथ अपना बिजनेस भी अच्छे से मैनेज कर सकती है। तो चलिए जानते है। Housewife Business Ideas in Hindi के बारे में?

Housewife Business Ideas in Hindi

हम जो महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में बता रहे है ये बिजनेस आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकती है और इन बिजनेस की एक और खास बात ये है की इन बिजनेस में आप अपने पुरे परिवार की हेल्प भी ले सकते है। आप आईडिया के बारे में पूरी डिटेल्स नीचे देख सकते है।

1. सिलाई और कढ़ाई का बिजनेस (tailoring business)

हाउसवाइफ के लिए सबसे अच्छा बिजनेस (small business ideas for housewives in india) सिलाई और कढ़ाई का बिजनेस है। अगर आपको अच्छे से सिलाई करना आती है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है। आज मार्किट में सलवार सूट और पेंट शर्ट की बहुत डिमांड रहती है। ऐसे में आप जिस कारखाने में सलवार सूट और पेंट शर्ट बनाए जाते है वह से आप सलवार सूट और पेंट शर्ट घर लाकर सील सकते है और अगर आपके पास भी खुद का हुनर है सलवार सूट बनाने का तो आप खुद भी सलवार सूट बनाकर मार्किट में बेच सकती है। इसके साथ ही आप घर पर सिलाई सेंटर भी चालू करके पैसे कमा सकती है। आज बहुत सी महिलाओ को सलवार सूट सिलना नहीं आता है ऐसे में आप उन्हें सलवार सूट सिलना सिखाकर भी अच्छे पैसे कमा सकती है।

2. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (Beauty Parlour business)

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस हाउसवाइफ (housewife income ideas) के लिए एक और अच्छा बिजनेस आइडियाज है। अगर आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिख रखा है तो आप अपने घर पर ब्यूटी पार्लर खोल सकती है। अगर आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स नहीं किया है तो मार्किट में बहुत जगह सस्ते में ये कोर्स कर सकती है। आज के समय में सभी महिलाएं किसी शादी पार्टी में जाने से पहले फेसिअल, आई ब्रो, फेस मसाज, ब्लीचिंग, थ्रेडिंग, वेक्सिंग, हेयरकट, मैनीक्योर, पेडीक्योर करवाती है। ऐसे में आप ये सभी सर्विस देकर महीने के 10 से 15 हजार रूपए कमा सकती है। आपको बता दे कुछ महिलाएं तो ऐसी है जो हर महीने अपना फेसिअल, आई ब्रो, फेस मसाज करवाती है। ऐसे में ये बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

3. कोचिंग क्लास का बिजनेस (coaching classes business)

अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप घर पर कोचिंग क्लास खोल सकती है और छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों को मैथ, इंग्लिश, हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट पढ़ा सकती है। वैसे तो आज के समय ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन क्लास से हो पढ़ते है। आपको भी इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप देखने को मिल जायंगे जिनका उसे करके आप अपने बच्चों को ऑनलाइन एक साथ पढ़ा सकते है। इस तरह आप कोचिंग क्लास से भी महीने का 15 से 20 हजार रूपए कमा सकते है।

4. कंप्यूटर कोचिंग का बिजनेस (computer coaching)

अगर आपको कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज है तो आप कंप्यूटर कोचिंग (online business ideas for housewife) का बिजनेस शुरू कर सकते है। आज आपको बहुत से ऐसे स्टूडेंट मिल जायेंगे जिन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता है। ऐसे में आप इन्हें कंप्यूटर सिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इस बिजनेस में आपको थोड़ा इन्वेस्ट करना पड़ेगा आपको 5 से 10 कंप्यूटर खरीदने पड़ेंगे। इस तरह आप कंप्यूटर कोचिंग क्लास से 20 से 30 हजार महीने का कमा सकते है।

5. साइबर कैफे का बिजनेस (cyber cafe business)

अगर आपको इंटरनेट का अच्छा नॉलेज है तो आप साइबर कैफे (business ideas for housewife in hindi) का बिजनेस शुरू कर सकती है। इसमें आपको कंप्यूटर, प्रिंटर और फोटो कॉपी की मशीन की जरूरत पड़ेगी। इस तरह आप लोगों की ट्रैन और फ्लाइट की ऑनलाइन टिकट कर सकते है। इसके साथ ही आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी का काम कर सकते है। हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरी निकलती है जिनके फॉर्म भी स्टूडेंट ऑनलाइन ही भरते है। ऐसे में आप स्टूडेंट के फॉर्म भरने का काम भी कर सकते है। इस तरह आप इस बिजनेस से 30 से 40 हजार महीने का कमा सकते है।

6. स्टेशनरी का बिजनेस (stationery business)

स्टेशनरी का बिजनेस भी बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है। अगर आपके आस-पास कोई स्कूल या कॉलेज है तो आप अपना स्टेशनरी का बिजनेस शुरू कर सकते है। और आप नर्सरी क्लास से लेकर 12th क्लास तक की सभी किताबे और कॉपी बेचने का काम कर सकती है। इसके साथ ही आप स्टेशनरी का सभी सामान जैसे कागज, पेन, स्याही, दैनिक पत्र, पेन्सिल, फीता, मोहर, मापक, गोंद, कार्बन कागज आदि रख सकते है। इस तरह आप इस स्टेशनरी के बिजनेस से महीने का 15 से 20 हजार रूपए कमा सकते है।

7. टिफिन सेंटर का बिजनेस (tiffin center business)

अगर आपको खाना बनाना पसंद है और आप बहुत ही स्वादिस्ट खाना बनाती है तो आप अपना खुद का टिफिन सेंटर का बिजनेस (business ideas for housewives in hindi) शुरू कर सकते है। अगर आपके पास-पास स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बैंक या कोई कंपनी है तो आप टिफिन सेंटर खोल सकती है। और आप स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल में टिफिन और लंच बॉक्स की सर्विस दे सकते है। आप अपने मेनू में रोटी, दाल, चावल,अचार, पापड़, चाय, सब्जी पराठें आदि रख सकती है। इस तरह आप टिफिन सेंटर से 50 हजार रूपए महीने का कमा सकती है।

8. डांस क्लास का बिजनेस (dance class)

अगर आपको डांस करना आता है तो आप अपनी डांस क्लास (best business ideas for housewife) ओपन कर सकती है और छोटे बच्चों से लेकर बड़ो को डांस सीखा सकती है। आज के समय में बच्चे वेस्टर्न डांस करना ज्यादा पसंद करते है। आपने भी टीवी शो में ज्यादा वेस्टर्न डांस ही देखा होगा। आप अपने डांस क्लास के वीडियो ऑनलाइन यूट्यूब पर भी डाल सकते है और वह से भी पैसे कमा सकते है। इस तरह आप अपनी डांस क्लास से महीने का 15 से 20 हजार रूपए कमा सकती है।

9. यूट्यूब चैनल

अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप अपने स्किल का यूट्यूब चैनल बना सकती है और आप अपने स्किल के वीडियो यूट्यूब चैनल और डाल सकती है। आपको बता दे आप यूट्यूब चैनल पर Educational, Food, Tech, Dance आदि चैनल शुरू कर सकती है। बता दे जब आपके यूट्यूब चैनल के 1k Subscriber और 4000 Hours Watch पूरा हो जाता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते है। इसके बाद आपकी वीडियो पर Ads दिखना शुरू हो जाता है जिससे आप लाखों रूपए कमा सकते है।

10. किराने की दुकान (grocery store business)

किराने की दुकान (housewife small business ideas) भी एक फायदेमंद बिजनेस है क्योकि हर कोई हर महीने में किराने का सामान तो जरूर लेते है। ऐसे में अगर आपके आस-पास मार्किट है तो आप किराने की दुकान खोल सकती है। क्योकि इस बिजनेस में आपको मार्जिन भी ज्यादा मिलता है। आप अपनी दुकान में रोज की जरूरत का सामान जैसे दाल, चावल, तेल, मसाला, बिस्कुट आदि रख सकते है। इस तरह आप किराने की दुकान से भी कम से कम 40 हजार रूपए महीना कमा सकते है।

11. गिफ्ट की दुकान (gift shop business)

गिफ्ट की दुकान का बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है। क्योंकि लोग शादी और बर्थडे पार्टी में गिफ्ट देते है। आज आपको मार्किट में एक से बढ़कर एक गिफ्ट देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आप अपनी दुकान में रख सकते है। इसके साथ ही आप बुके, दीवार घड़ी और बच्चों के खिलौने भी रख सकते है। इस बिजनेस से आप महीना का 10 से 15 हजार कमा सकते है।

12. योगा क्लास (yoga classes)

कोरोना के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान ज्यादा करने लगे है इसके लिए वो जिम ज्वाइन करते है, योग क्लास ज्वाइन करते है। अगर आपको भी योगा के बारे में जानकारी है तो आप योगा क्लास शुरू कर सकते है। आप अपना खुद का योगा क्लास यूट्यूब चैनल भी ओपन कर सकते है और अपनी योगा क्लास की वीडियो को ट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है। इस तरह आप योगा क्लास से 10 से 15 हजार रूपए कमा सकते है।

13. अचार बनाने का बिजनेस (pickle making business)

अगर आप अचार बनाने में माहिर है तो आप अपना अचार का बिजनेस शरू कर सकते है। आप कई तरह के अचार बना सकते है जैसे आम, निम्बू, आवला, मिर्ची, गाजर, मूली आदि। आप अपने अचार को मार्किट में छोटी बड़ी दुकानों में बेच सकती है। आज के समय में लोग घर का बना अचार खाना पसंद करते है। आप अपने अचार की मार्केटिंग ऑनलाइन करके भी अपने अचार को बेच सकते है। इस तरह आप महीने का 15 से 20 हजार रूपए कमा सकते है।

14. नाश्ते की दुकान (snack shop)

नाश्ते की दुकान आज के समय में सबसे प्रॉफिटेबल बिजनेस है। आपने देखा होगा नाश्ते की दुकान में लोगों की भीड़ लगी होती है। आप भी पोहे जलेबी, समोसा-कचोरी, इडली, वडा, चाय आदि की नाश्ते की दुकान खोल सकते है। आपको बता दे नाश्ते की दुकान से आप महीना का 40 से 50 हजार रूपए कमा सकते है।

15. जूस की दुकान (juice shop)

आज के समय में लोग जंक फूड खाना ज्यादा पसंद नहीं करते है। इसकी जगह लोग जूस ज्यादा पीते है। आप भी अपनी जूस की दुकान खोल सकते है। आप अपनी दुकान में मौसमी, अनार आम, केला, तरबूज आदि का जूस रख सकते है। इस बिजनेस में भी आप महीने का 10 से 15 हजार कमा सकते है।

हमने जितने भी Housewife Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी दी है वो सभी बिजनेस प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इन बिजनेस की खास बात ये है की ये बिजनेस सभी महिलाओ (business ideas for women in hindi) के लिए है और इन बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे।

ये भी पढ़े

हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया? सम्बंधित FAQ

हाउसवाइफ के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

सिलाई और कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और टिफिन सेंटर ये बिजनेस सबसे अच्छे है।

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस कौन से है?

सिलाई और कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और अचार बनाने का बिजनेस गांव की महिलाओं के लिए है?

Previous article20+ ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 में नए तरीके
Next articleOneplus किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.