Dhani App क्या है? और इससे लोन कैसे ले

Dhani App Kya Hai

आइये आज जानते हैं Dhani App Kya Hai? आज के समय में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की अधिकतर लोग लोन लेने के लिए बैंको के चक्कर लगते है। वैसे तो घर बैठे Loan लेने के लिए इंटरनेट में बहुत सारी Loan App मौजूद है लेक़िन Dhani App लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। Dhani App की हेल्प से आप आसानी से मिनटों में लोन ले सकते है। Dhani App एक मोबाइल इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है।

ये कंपनी इंडिया की ही एक कंपनी है जो Indiabulls के नाम से जानी जाती है। Indiabulls का मुख्य काम रियल स्टेट बिजनेस है जो हाउसिंग लोन, कॉनजुमर फाइनेंस और सिक्योरिटीज देने का काम भी करती है। इसके चेयरमैन और फाउंडर समीर गहलौत है। इसके CEO अजीत मित्तल है। इसका हेडक्वार्टर गुडगाँव इंडिया में है। आपने टीवी में महेंद्र सिंह धोनी का एक ऐड जरुर देखा होगा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी मोबाइल से मात्र आधार कार्ड के जरिये Dhani App से लोन लेने की बात कहते है। आज हम आपको Dhani App क्या है और Dhani App Loan कैसे ले इसके बारे में बताने वाले है। आइए जानते हैं कि Dhani App Kya Hai?

Dhani App Kya Hai

Dhani App क्या है?

Dhani App को पहले IndiaBulls के नाम से जानना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Dhani App रखा दिया गया और आज के समय मे इसके 100 मिलियंस लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिसके द्वारा आप मात्र 3 से 4 मिनट में ही लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्प के द्वारा आप इसकी कंडीशन को ध्यान में रखकर घर बैठे लोन राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको कई प्रकार के डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं उनके आधार पर ही आपका लोन अप्रूव्ड होता है।

Dhani App के अनुसार आप सबसे कम अमाउंट 50 हजार का लोन ले सकते है जिसकी समय सीमा 1 साल से लेकर 4 साल तक की है इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज ये है कि इसमें आपको करीब 12% का ब्याज देना होगा। इस एप की ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नंबर 18604193333 पर कॉल कर सकते हैं ये कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया गया हेल्पलाइन नंबर है। इनकी वेबसाइट www.indiabullsdhani.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Dhani aap के द्वारा लोगों को कई तरह के लोन प्रदान किये जाते है और Dhani App इंडिया बुल्स की शाखा है यह निम्नलिखित प्रकार के लोन देती है।

  • Personal Loan
  • Business Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Used Car Loans
  • New Car Loans
  • Wedding Loans
  • Travel Loans
  • Medical Loans
  • Education Loans
  • Home Renovation Loan

धनी एप डाउनलोड कैसे करें

Dhani App को डाउनलोड करना बहुत आसान है इस एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड या इओस में डाउनलोड कर सकते है और लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इस स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Dhani App को सर्च करें या फिर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसको अपने एंड्रॉयड या इओस मोबाइल में डाउनलोड करें और install करें।
  • अपनी एंड्राइड मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें।

Dhani App Account कैसे बनायें

Dhani App में Account बनाने के लिए जीमेल अकाउंट, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती हैं।

  • Dhani App इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अपना पासवर्ड डालें और OTP को इंटर करें।

Dhani App Loan लेने के लिए दस्तावेज

Dhani App से लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं जिसके माध्यम से आप इंडियाबुल्स धनी द्वारा लोन प्राप्त कर सकते है हालांकि इसमें ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है लेकिन फिर भी कुछ डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने होते हैं जिनके आधार पर आपका लोन अप्रूव होता है।

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • जीमेल अकाउंट ( Email ID)

Dhani App से लोन कैसे ले

Dhani App से लोन लेना बहुत आसान है अगर आप धनी एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Dhani App को ओपन करे।
  • अब आपको होम स्क्रीन पर पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन में से आपको कौन सा लोन लेना है उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही लोन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया फॉर्म खुलता है जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉयर आप क्या हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • अब अपनी फुल इनफार्मेशन देनी होती है जिसमें अपना नाम, अपनी इनकम, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर और Refer Code-0050672207 डालना हैं और Next बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ कितनी राशि लोन के रूप में चाहिए होती हैं वह डालें और Dhani App के माध्यम से आप 1500000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • जब आप पूरा लोन फॉर्म भरकर सबमिट कर देते हैं। तो आपका फॉर्म रिव्यू में चला जाता है और इंडिया बुल धनी टीम द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाता है उसके पश्चात आपको मैसेज के द्वारा बता दिया जाता है कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कितनी राशि अप्रूव होती है यह सभी जानकारी SMS द्वारा प्रदान की जाती है।

अब आप जान गए होंगे कि Dhani App Kya Hai? और Dhani App से लोन कैसे ले? ये कंपनी इंडिया की ही एक कंपनी है जो Indiabulls के नाम से जानी जाती है Indiabulls का मुख्य काम रियल स्टेट बिजनेस है जो हाउसिंग लोन, कॉनजुमर फाइनेंस और सिक्योरिटीज देने का काम भी करती है।

ये भी पढ़े –

Dhani App सम्बंधित FAQ

Dhani App से लोन कैसे लें?

Dhani App के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, Mobile App के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Previous article50+ Best Paisa Kamane Wala App 2023 में
Next articleमोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.