मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 

आइये जानते है Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? आज के समय में सभी लोग Android Mobile का इतेमाल करते है। मोबाइल आज हमारी पहली जरुरत बन गया है। मोबाइल का इस्तेमाल सुबह उठने से लेकर रात सोने तक करते है। मोबाइल से हम बहुत से काम मिंटो में कर सकते है। मोबाइल में हम WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे APP चला सकते है। मोबाइल से हम Online Payment कर सकते है और पैसे किसी भी Account में Transfer कर सकते है। मोबाइल से हम हजारो काम घर बैठे आसानी से कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है की मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते है। अगर नहीं तो आज हम आपको मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके आसान तरीके बताने जा रहे है। आइये जानते है Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023 में?

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो आपको इंटरनेट पर मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मिल जायंगे। लेकिन आप हम आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके टॉप 10 तरीके बता रहे है जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. Dream11 App से पैसे कमाए

Dream11 App में टीम बनाकर mobile से online पैसे कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका है। Dream11 App उन लोगो के लिए है जिन्हे क्रिकेट बहुत पसंद है या क्रिकेट में रुची रखते है। Dream11 App में आपको टीम बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में इस Application को Download करके Account बनाना होगा। इसके बाद इस Account में कुछ पैसे डालने होंगे। पैसे डालने के बाद आप IPL या किसी भी मैच के लिए टीम बना सकते है। और अगर आपकी टीम जीतती है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। Dream11 App में आपको Rank के अनुसार पैसे मिलते है। आपकी टीम की Position जीतनी अच्छी होगी उतने ही अच्छे पैसे आप कमा सकते है। इससे जीती हुई रकम आपके Account में सीधे Transfer कर दी जाती है।

2. Blogging से पैसे कमाए

Blogging से पैसे कमाने का दूसरा और आसान तरीका है। आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और आप किसी भी विषय में अच्छे से लिख सकते है। तो आप अपना खुद का Blog बनाकर उसमे Post को शेयर कर सकते है और अच्छे पैसे अपने मोबाइल से घर बैठे कमा सकते है। इसके लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है।

3. Meesho पर Reselling करके पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का तीसरा तरीका Meesho पर Reselling है। आप Meesho पर Reselling करके मोबाइल से अच्छे और आसान तरीके से पैसे कमा सकते है। Meesho App एक Online Shopping और Reselling Platform है। इस प्लेटफार्म पर आपको सभी प्रकार के product जैसे कपडे ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स जूते चप्पल आदि आपको Wholesale Rate में मिल जाते है। Meesho App एक Reselling प्लेटफार्म है। जहा पर आप Product को अपने दोस्तों या मोबाइल में सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instragram, Whatsapp के द्वारा भी आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को product Resell कर सकते है और इसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। Meesho App से आप मोबाइल के द्वारा 25000 से 50000 रुपये घर बैठे आसानी से कमा सकते है।

4. Youtube से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का चौथा तरीका Youtube है। Youtube एक बहुत ही अच्छा Platform है। Youtube एक ऐसा Platform है। जहा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी है और आप उसे लोगो के साथ शेयर करना चाहते है। तो Youtube पर शेयर कर सकते है। Youtube पर आप Video, Photo को भी शेयर कर सकते है। बहुत से लोग Youtube से पैसे घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। अगर आप भी मोबाइल का यूज़ करके Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए Youtube पर Youtube Channel बनाना होगा और उसमे आप अपने Vichar, Photo, Video को शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का पांचवा सबसे अच्छा और आसान तरीका Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing में आपको किसी भी कंपनी के Product को Pramot करना होता है। अगर कोई भी यूजर आपकी दी हुई Link के माध्यम से वो Product खरीदता है। तो इसके लिए आपको अच्छा Commission मिलता है। Affiliate marketing में Product को Pramot करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं करना पड़ता है। इसके लिए सिर्फ आपको एक Website या Youtube की जरूरत होती।आपको बता दे की आप इसके लिए Social Media Platform का भी यूज़ कर सकते है। लेकिन Social Media में आपके अच्छे Followers होना चाहिए तो ही आप मोबाइल से Affiliate marketing करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

6. Photo Edit करके पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का छठा तरीका Photo Edit है। Photo Edit करके भी आप आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते है। आज के समय में लगभग सभी लोग अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से Photo Edit करवाना चाहते है। ताकि उनकी फोटो ज्यादा attractive और सुन्दर दिखाई दे। अगर आप मोबाइल की सहयता से अच्छे से Photo Edit कर लेते है। तो मोबाइल से Photo Edit करके पैसे कैसे कमा सकते है। मोबाइल से Photo Edit करके ज्यादा अधिक पैसे तो नहीं कमाए जा सकते है। लेकिन है आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

7. Google Task Mate से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का सातवां तरीका Google Task Mate है। Google Task Mate से भी अच्छे और आसानी से पैसे कमा सकते है। Google Task Mate जो की Google की ही सर्विस है। इसलिए ये पूरी तरह सुरक्षित और Trasted है। अगर आप Google Task Mate के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपका एक Gmail Account होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Google Task Mate Application को Download करना होगा। Google Task Mate Install हो जाने के बाद आपको कुछ Task दिए जाये गए और आप जितने ज्यादा Task पुरे करेंगे। उतने ही ज्यादा पैसे आपको मिलते है। Google Task Mate का नियम है की जब आपके $ 10 या इसे ज्यादा होने के बाद ही पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते है।

8. Freelancing से पैसे कमाए                                                       

मोबाइल से पैसे कमाने का आठवा तरीका Freelancing है। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई skill है तो आप उसका यूज़ करके Freelancing से अच्छे पैसे कमा सकते है। Internet में कई ऐसी Website है जिनमे आप अपनी Skill के आधार पर Profil बनाकर काम ले सकते है और घर बैठे मोबाइल से अच्छे पैसे कमा सकते है।

9. Google Pay से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का नवा तरीका Google Pay है। Google Pay भी आपको पैसे कमाने का Chance देता है। Google Pay के माध्यम से आप जब भी कोई ट्रांसक्शन करते है। तो आपको इसके बदले Cashback या Reward दिया जाता है और ये Cashback या Reward सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है। इस तरह आप Google Pay के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है।

10. Content Writting करके पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने का दसवां और आखिरी तरीका Content Writting का है। Content Writting करके आप घर बैठे 35000 से 50000 रुपये आसानी से कमा सकते है। अगर आपको लिखने का शौक है और आप Content लिखना अच्छा लगता है। तो आप सोशल मीडिया के द्वारा Content Writting का काम सर्च कर सकते है। और Blogger के लिए अच्छे से Content लिख सकते है। Content लिखने के लिए आपको मोबाइल की जरुरत होती है। आप मोबाइल से अच्छे Content लिख सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे

मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से फायदे है। आपको हम मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे बताने जा रहे है आप इन सभी फायदों को नीचे देख सकते है।

  • आप अगर Online काम करते है तो आप अपने काम के खुद ही Boss बन जाते है।
  • मोबाइल से पैसे कमाते है तो ये वर्क फॉर्म होम होता है आपको बाहर कही जाने की जरुरत नहीं होती है।
  • इसके लिए कोई Fixed टाइम नहीं होता है जब आपके पास टाइम हो उसके अनुसार कर सकते है।
  • Online काम करने के लिए आपके पास Smartphone और Internet की आवश्यकता होती है।
  • Online काम करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Invesment नहीं करना पड़ता है।

तो अब आप जान गए होंगे Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023 में? हमने आपको मोबाइल से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके बताये है और इसके साथ ही आपको मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे भी बताये है। आशा करते है की आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous articleDhani App क्या है? और इससे लोन कैसे ले
Next articleNetwork Marketing क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.