Paneer Tandoori Recipe in Hindi | पनीर तंदूरी रेसिपी

Paneer Tandoori Recipe: लोगों की पहली पसंद पनीर की सब्जी होती है लेकिन इसलिए वो नई-नई recipes Try करते रहते हैं। हम भी आज आपके लिए रेस्टोरेंट स्टाइल ग्रेवी पनीर तंदूरी की रेसिपी लाए हैं। ग्रेवी पनीर तंदूरी की सब्जी खाकर आप मसाला पनीर, आलू मटर पनीर, शाही या मखनी पनीर का स्वाद भी भूल जाएंगे। वहीं, इसे बनाना भी बेहद आसान है तो चलिए आपको बताते हैं इसकी Recipe…

Paneer Tandoori Recipe बनाने की सामग्री:

  • पनीर – 400 ग्राम
  • रिफाइंड तेल – 1/4 कप
  • नमक – जरूरतअनुसार
  • धनिया पत्ती – 1,1/2 मुट्ठी

मेरिनेट के लिए:

  • अदरक पेस्ट – 2 चम्मच
  • चिकन/मीट मसाला – 2 चम्मच
  • कसूरी मेथी पाउडर – 1 चम्मच
  • लहसुन पेस्ट – 2 चम्मच
  • दही – 1 कप

Paneer Tandoori Recipe बनाने की विधि:

  • सबसे पहले Paneer को धोकर क्यूब्स में काट लें।
  • एक बाउल में मेरिनेट सामग्री और Paneer को अच्छी तरह मिक्स करके 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब Paneer को एक सीक में डालकर माइक्रोवेव या तंदूर में दोनों तरफ से ग्रिल कर लें।
  • एक कड़ाही में तेल गर्म करके प्याज को सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें। फिर इसमें थोड़ा-सा अदरक, लहसुन पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भूनें।
  • आंच को कम करके इसमें ग्रिल किया हुआ Paneer, नमक और थोड़ा पानी डालकर कुछ देर तक पकने दें। जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो कसूरी मेथी मिलाएं। 6. लीजिए आपका Paneer Tandoori बनकर तैयार है। अब आप इसे रोटी, पराठे या चावल के साथ गर्मा-गर्म परोसें।     

ये भी पढ़े-

My name is Anaya Sharma. I am studying engineer. I write on the Health and Food Recipes Topic.