Top 6 Best Payment App in India । इंडिया के बेस्ट पेमेंट ऐप

Best Payment App in India

आइये आज जानते हैं Best Payment App in India 2023 में? आज इंटरनेट पर आपको कई सारे Payment APP मिल जायंगे जिनका यूज़ करके आप किसी को भी आसानी से घर बैठे Money Transfer कर सकते है और किसी से पैसे मंगवा भी सकते है। हमारी भारत सरकार भी कैशलेस को बढ़ावा दे रही हैं। Payment App का सबसे बड़ा फायदा ये है की अब आपको पैसे निकालने के लिए बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Payment APP की सबसे बड़ी खासियत ये है की आप इस App से घर बैठे Mobile Recharge कर सकते है, Electricity Bill Payment कर सकते है और Shopping Online कर सकते है। आज हम आपको इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप की लिस्ट बताने जा रहे है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से Money Transfer कर सकते है। आइए जानते हैं कि Best Payment App in India 2023 में?

Best Payment App in India

Best Payment App in India 2023 में?

हम आपको इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप (payment app in india) की TOP 5 लिस्ट बताने जा रहे है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

  • Google Pay
  • Paytm
  • PhonePe                                                              
  • BHIM
  • Amazon Pay  
  • Airtel Payment Bank                                                    

1. Google Pay

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप (payment apps in india) Google Pay है। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की Google Play Store में Google Pay को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक Google Pay को 500+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Google Pay को Google ने 19 September 2017 को लॉन्च किया था। पहले Google Pay को Google Tez App के नाम से जाना जाता था। बाद में गूगल ने इसका नाम बदल कर Google Pay रखा दिया था। Google Pay का यूज़ करके आप  घर बैठे किसी को भी Money Transfer कर सकते है किसी से पैसे मंगवा भी सकते है। Google Pay से आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping आसानी से कर सकते है। Google Pay का यूज़ करने पर आपको Reward भी मिलते हैं। जिससे आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।

payment app in india

2. Paytm

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप (payment app india) Paytm है। Google Play Store में Paytm को 4.6 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक Paytm को 100+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Paytm एक इंडियन App है। Paytm भारत में लोकप्रिय App है। Paytm इस्तेमाल लगभग सभी स्मार्टफोन, मोबाइल फोन यूजर करते हैं। पहले Paytm एक Wallet App हुआ करती थी पर बाद में ये Complete Banking App में बदल गई। Paytm से आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping, Movie Tickets, Train, Flight Tickets आसानी से कर सकते है।

payment app india

3. PhonePe

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप (payment application in india) PhonePe है। Google Play Store में PhonePe को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक PhonePe  को 100+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Phone Pe इंडिया की Digital Payment App है। Phone Pe मुख्यालय बंगलौर शहर में स्थित है। Phone Pe हिंदी अंग्रेजी सहित 11 अलग अलग लोकल भाषाओ में उपलब्ध है। Phone pe की स्थापना December 2015 में हुई थी। PhonePe से आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping, Food Order,  Credit Card Payment, Gold Investment, Mutual Funds Investment आसानी से कर सकते है।

payment application in india

4. BHIM

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप BHIM है। Google Play Store में BHIM को 4.6 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक BHIM को 50+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Bhim ऐप का पूरा नाम “Bharat interface for money” है। Bhim App को 30 दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। BHIM App को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च किया गया है। BHIM हिंदी अंग्रेजी सहित 16 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। BHIM से आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping आसानी से कर सकते है।

payment app india

5. Amazon Pay

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप Amazon Pay है। Google Play Store में Amazon Pay को 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक Amazon Pay को 100+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Amazon Pay से आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping आसानी से कर सकते है। अमेज़न दुनिया की पॉपुलर Online Shopping Website है। Amazon भारत की सबसे लोकप्रिय Online Shopping Website है। जहां पर हर रोज लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है।

Amazon Pay

6. Airtel Payment Bank

इस लिस्ट में छठे नंबर पर इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप (best payment apps in india) Airtel Payment Bank है। Google Play Store में Airtel Payment Bank को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक Airtel Payment Bank को 100+ मिलियन लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। Airtel से आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping आसानी से कर सकते है। Airtel देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में गिनी जाती है। Airtel शुरुआत सन 1995 में हुई थी। Airtel India सहित Africa के 18 देशों में अपनी Service Provide करती है।

Airtel Payment Bank

तो अब आप जान गए होंगे कि Best Payment App in India 2023 में? हमने आपको इंडिया की बेस्ट पेमेंट ऐप की TOP 6 लिस्ट बताई है जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसनी से Money Transfer, Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Online Shopping, Movie Tickets, Train, Flight Tickets आसानी से कर सकते है। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

इंडिया के बेस्ट पेमेंट ऐप सम्बंधित FAQ

Best Payment App in India 

Google Pay
Paytm
PhonePe                                                             
BHIM
Amazon Pay 
Airtel Payment Bank   

Previous articleJio Phone में Number Block कैसे करें 2023 में नया तरीका?
Next articleपीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर | PNB Balance Enquiry Number
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.