Black Fungus क्या है?

Black Fungus Kya Hai in Hindi

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Black Fungus Kya Hai in Hindi हम आपको ब्लैक फंगस की पूरी जानकारी देने वाले हैं, जैसे ब्लैक फंगस क्या है, ब्लैक फंगस के लक्षण, ब्लैक फंगस से बचाव के उपाय आदि। दुनिया में कोरोना वायरस अधिक संख्या में फ़ैल रहा है। लाखों करोड़ों लोग इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं आपको बता दे महाराष्ट्र, गुजरात, बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान जैसे राज्यों में ब्लैक फंगस के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई राज्य सरकारों ने इसे एक महामारी घोषित किया है।

लोगों के मन में ब्लैक फंगस को लेकर एक डर पैदा होने लगा है। हालांकि डरने की जगह हमें इसके बारे में ज्यादा जागरुक होने की जरूरत है। आपको ब्लैक फंगस के बारे में ये बातें जरूर पता होनी चाहिए की ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है पहले भी ब्लैक फंगस के केस मिले हैं, अगर आप समय पर इलाज करवा लें तो आप पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि Black Fungus Kya Hai in Hindi क्या है।

ब्लैक फंगस क्या है

ब्लैक फंगस एक तरह का दुर्लभ संक्रमण है जिसे म्यूकोरमाइकोसिस भी कहा जाता है। ये संक्रमण Covid-19 के मरीजों या फिर ठीक हो चुके मरीजों में खतरनाक साबित हो रहा है। ये एक फंगल इंफेक्शन है, जो खासतौर से उन लोगों को संक्रमित करता है जो किसी बीमारी जैसे डायबिटीज या कैंसर जैसी गंभीर बीमारी कंट्रोल में नहीं है या इम्यूरनिटी आपकी कमजोर है तो ये बीमारी आपको हो सकती है।

आपको बता दे ब्लैक फंगस, म्यूयकोर फफूंद से फैलती है, ये हमारे आसपास सभी जगह मौजूद होती है और सांस के जरिए हमारे शरीर में जाती है और साइनस और लंग्स‍ पर प्रभाव छोड़ती है। इसका असर दिमाग और आंखों पर भी होता है। ये इंफेक्शतन आपकी त्वीचा पर कटने या जलने के घाव से भी हो सकता है। ये फंगस एक से दूसरे में नहीं फैलता लेकिन ये फंगस पीड़ित व्यक्ति के लिए दर्दनाक होता है और कुछ केस में सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है।

ब्लैक फंगस के लक्षण

इसका लक्षण इस पर निर्भर करता है कि ये शरीर के किस हिस्से में फैल रहा है। हालांकि आमतौर पर ये साइनस, फेफड़ों और दिमाग में फैलता है। कई मामलों में यह शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है जैसे कि गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्रैक्ट, स्किन और शरीर के अन्य ऑर्गन सिस्टम्स। कैसे समझें कि ब्लैक फंगस ने अटैक कर दिया है?

  • नाक बंद होना या नाक से खून या काला-सा कुछ निकलना।
  • गाल की हड्डियों में दर्द होना, एक तरफ चेहरे में दर्द, सुन्न या सूजन होना।
  • नाक की ऊपरी सतह का काला होना।
  • दांत ढीले होना।
  • आंखों में दर्द होना, धुंधला दिखना या दोहरा दिखना, आंखों के आस-पास सूजन होना।
  • थ्रांबोसिस, नेक्रोटिक घाव
  • सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होना

ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। दवाइयों से भी इसका इलाज हो जाता है। कुछ मौकों पर सर्जरी भी करनी पड़ती है। इसलिए अगर आपको डाइबिटीज है और कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तो अपना ब्लड शुगर नियमित तौर पर चेक करते रहें और शुगर की दवाई बिल्कुल संभल कर लें।

इन मरीजों को है सबसे अधिक खतरा

  • डायबिटिज के मरीज में जिन्हें स्टेरॉयड दिया जा रहा है।
  • कैंसर का इलाज करा रहे मरीज।
  • अधिक मात्रा में स्टेरॉयड लेने वाले मरीज।
  • कोरोना संक्रमित जो ऑक्सीजन मॉस्क या वेंटिलेटर के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
  • ऐसे मरीज जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम है।
  • ऐसे मरीज जिनके किसी ऑर्गन का ट्रांसप्लांट हुआ हो।

ब्लैक फंगस से बचने के उपाय

ब्लैक फंगस से बचने के लिए तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं। पहला शुगर कंट्रोल बहुत अच्छा होना चाहिए, दूसरा हमें स्टेरॉयड कब देने हैं इसके लिए सावधान रहना चाहिए और तीसरा स्टेरॉयड की हल्की या मध्यम डोज देनी चाहिए। ब्लैक फंगस से बचने के कुछ जरुरी सुझाव दिए है जो कि निम्नलिखित है।

  • शुगर कंट्रोल- खून में चीनी की मात्रा बढ़ने नहीं दें।
  • जिन लोग में डायबिटिक हैं उन्हें अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित रखना चाहिए।
  • जिन लोगो में डायबिटिक नहीं हैं, लेकिन नियमित तौर पर स्टेरॉइड्स ले रहे हैं, उन्हें अपना ब्लड शुगर हमेशा चेक करते रहना चाहिए।
  • स्टेराइड गाइडलाइंस का सख्त पालन – हमने स्टेरॉइड देने को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है। उसकी के मुताबिक स्टेरॉइड दिया जाए।
  • स्टेरॉइड देने से बचें। अगर जरूरत पड़े तो कम डोज दें ना कि बहुत ज्यादा। इस तरह की दूसरी दवाइयां भी तभी दी जाएं जब बहुत जरूरी हों।

तो अब आप जान गए होंगे कि Black Fungus Kya Hai in Hindi क्या है? उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में ब्लैक फंगस के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ब्लैक फंगस से लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleBajaj किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
Next articleघर पर Sanitizer कैसे बनाये 2023 में
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.