Apple किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

Apple Kis Desh Ki Company Hai

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Apple Kis Desh Ki Company Hai 2023 में? और एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? Apple पूरे दुनिआ में सबसे सफल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक हैं। Apple भारत में भी लोकप्रिय कंपनी है। वर्तमान समय में Apple के फ़ोन भारत के लोगों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है जिसके कारण Apple इंडिया में एक बड़ी और लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी है। आपको बता दे Apple कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी में गिना जाता है। वैसे Apple कई सारे टेक प्रोडक्ट बनाती है। एप्पल कंपनी Iphone के अलवा लैपटॉप, Macbook, Apple Tv, Ipad, Operating Sytam, Electric Vahicals आदि प्रोडक्ट का निर्माण करती है। लेकिन इसके लैपटॉप MacBook और मोबाइल फोन सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

Apple के प्रोडक्ट्स बनाने में प्रीमियम चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा रिसर्च और क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने पर खर्च करती है। इसलिए एप्पल कंपनी के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट की कीमत बाजार में बिक रहे दूसरे प्रोडक्ट से काफी अधिक होती है। Apple कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स जैसे iphone, स्मार्टवॉच, मैकबुक, लैपटॉप टीवी आदि की दुनियाभर में डिमांड हैं। आज पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग Apple के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी नही पता है कि apple किस देश की कंपनी है? और एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? आइए जानते हैं कि Apple Kis Desh Ki Company Hai 2023 में?

एप्पल किस देश की कंपनी है

एप्पल (iphone) अमेरिका देश की कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है। Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स स्टीव वॉजनिएक व रोनाल्ड वेन थे। इस कंपनी को Apple Computer के साथ 1 अप्रैल 1976 में लॉन्च किया गया था। कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स अमेरिका में बनाती है और फिर उन्हें पूरी दुनिया में Sell करती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी में से एक है।

Apple कंपनी iphone के साथ साथ IPod, IPad, Apple Pencil, Apple Watch और Apple TV आदि और भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स बनाती है। Apple कंपनी का खुद का ओपरेटिंग सिस्टम भी है जिसका नाम iSO है जिसे अभी के समय मे दुनिया का सबसे सुरक्षित ओपरेटिंग सिस्टम माना जाता है।

Apple टेक्नोलॉजी के कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है। पहले दुनियाभर में सभी कंपनियों में बड़े आकार के कंप्यूटर हुआ करते थे, जिसमे काम करना बेहद मुश्किल था। इसलिए कंपनी ने दैनिक उपयोग और कम आकार वाले कंप्यूटर को लॉन्च किया। साल 2007 में Apple ने अपना पहला फोन लॉन्च किया। जो 2G टच स्क्रीन था। इसे लोगों ने काफी पसंद किया बता दे एप्पल 1 ट्रिलियन के मूल्य को पार करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी है।

Apple कंपनी का मालिक कौन है

Apple कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वॉजनिएक व रोनाल्ड वेन द्वारा की गयी थी। इनमे स्टीव जॉब्स प्रमुख थे। उनका एप्पल कंपनी में बहुत बड़ा योगदान है। एप्पल कंपनी आज जिस मुकाम पर है, उसके पीछे स्टीव जॉब्स का सबसे बड़ा हाथ है। रोनाल्ड वेन ने कंपनी शुरू होने के बाद अपने सभी शेयर जॉब्स व वॉजनिएक को केवल 800 अमेरिकी डॉलर में बेचकर खुद इस कंपनी से अलग हो गए थे। Steve Jobs एक सफल बिजनेस मैन, डिजाइनर और इन्वेटर थे। इसी वजह से आज एप्पल इतनी बड़ी कंपनी बन पाई है। क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत से यूएसबी को शानदार और आईपॉड के जरिए गाना सुनने से लेकर सभी क्वालिटी प्रोडक्ट्स से कंपनी को सफल बनाया है। स्टीव जॉब्स का कैंसर रोग के कारण उनका देहांत हो गया। उनकी मृत्यु के बाद टिम कुक ने कम्पनी का भार संभाला। वर्तमान समय में टिम कुक ही Apple कंपनी के CEO है और मालिक है। US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आधार पर टिम कुक Apple के सबसे बड़े शेयरहोल्डर है।

एप्पल कंपनी के CEO कौन है

वर्तमान समय में टिम कुक ही Apple कंपनी के CEO है और मालिक है। US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आधार पर टिम कुक Apple के सबसे बड़े शेयरहोल्डर है।

Apple कंपनी क्या-क्या बनाती है

Apple कंपनी के जितने भी यूजर्स है उन्हें यही लगता है कि यह कंपनी स्मार्टफोन बनाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। यह कंपनी बहुत कुछ बनाती है। चलिए जानते है Apple कंपनी और कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है।

  • IPhone
  • IOS
  • Apple Pencil
  • Macintosh
  • IPod
  • WatchOS
  • Siri
  • IPad
  • TVOS
  • Charger
  • Earphones
  • Logic Pro
  • Apple TV
  • HomePod
  • macOS
  • Final Cut Pro
  • IPadOS
  • AirTags
  • Apple Watch
  • GarageBand
  • ILife
  • IWork
  • Shazam

एप्पल कंपनी की सर्विस

  • ICloud
  • IMessage
  • ITunes Store
  • Mac App Store
  • App Store
  • Apple Arcade
  • Apple News
  • Apple Books
  • Apple Music
  • Genius Bar
  • Apple Pay
  • Apple Store
  • Apple Card
  • Apple TV
  • Apple Fitness

Apple कंपनी का इतिहास

Apple कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वॉजनिएक व रोनाल्ड वेन द्वारा की गयी थी। रोनाल्ड वेन ने कंपनी शुरू होने के बाद अपने सभी शेयर जॉब्स व वॉजनिएक को केवल 800 अमेरिकी डॉलर में बेचकर खुद इस कंपनी से अलग हो गए थे। सन 2007 में एप्पल ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया लेकिन कीमत में अधिक होने के कारण लोगों ने इसे कम ही खरीदना पसन्द किया।

एप्पल कंपनी को शुरू करने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर बनाना था व उस समय बड़ी बड़ी कंपनी में या ऑफिस में कंप्यूटर का इस्तामल होता था पर ये कम्प्यूटर आकर में बेहद बड़े होने के साथ साथ इनको इस्तमाल करना भी बहुत ही मुश्किल था इसीलिए apple कंपनी की शुरुआत हुई ताकि कम्प्यूटर को दैनिक जीवन में इस्तमाल करने लायक बनाया जाए।   

साल 1994 में इस कंपनी ने अपना पहला ऑपरेटिंग सिस्टम Macintosh लांच किया था इस ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी पसंद भी किया था। Apple का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS है जो की सिर्फ Apple के प्रोडक्ट में ही इस्तमाल किया जा सकता है और इसके आलावा कम्प्यूटर के लिए MacOS है जो लेपटॉप कम्प्यूटर आदि में इस्तमाल किया जाता है। वर्तमान समय में टिम कुक ही Apple कंपनी के CEO है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Apple Kis Desh Ki Company Hai 2023 में? और एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? एप्पल (iphone) अमेरिका देश की कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है। Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स स्टीव वॉजनिएक, रोनाल्ड वेन थे। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Apple किस देश की कंपनी है? से सम्बंधित FAQ

Apple किस देश की कंपनी है

एप्पल (iphone) अमेरिका देश की कंपनी है।

Previous articleSamsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन 2023 में?
Next articleDNA की खोज किसने की और कब?
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.