Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन 2023 में?

Samsung Ka Sabse Sasta Phone

आज आप जानेंगे कि Samsung Ka Sabse Sasta Phone कौन सा है 2023 में? सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक समान बनाने वाली काफी लोकप्रिय कंपनी है। सैमसंग अपने यूजर के लिए कम बजट के मोबाइल्स प्रोवाइड करती है। Samsung Company अपने Quality Product और महंगे मोबाइल फोन के लिए जानी जाती है लेकिन कंपनी ने कम बजट के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई सस्ते 4G स्मार्टफोन लांच किये है। हालही में कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल Manufacturing Plant बनाया है। जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी जी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने किया था यह प्लांट नोएडा सेक्टर 81 में करीब 35 एकड़ में फैला हुआ है।

अगर आप सैमसंग का सबसे सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको सैमसंग के 5 सबसे सस्ते मोबाइल के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत बहुत ही कम है। आप Samsung का सबसे सस्ता 4जी फोन किसी भी दुकान से खरीद सकते है लेकिन अगर आप Online Shopping Site से खरीदेंगे तो आपको वहीं मोबाइल फोन और भी सस्ता पड़ जायेगा। आप Online Shopping Site Flipkart और अमेज़न से Samsung के मोबाइल फोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि Samsung Ka Sabse Sasta Phone कौन सा है 2023 में?

Samsung का सस्ता 4g मोबाइल फोन

हम आपको सैमसंग के 5 सबसे सस्ते (Samsung ka sabse sasta mobile) 4G मोबाइल फ़ोन के बारे में बता रहे है। जिनकी कीमत 6000 के आस पास है ये सभी फ़ोन आपको ऑनलाइन शोपिंग साईट Flipkart.com पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे।

1. Samsung Z2

इस फ़ोन में 4 इंच की डिस्प्ले है। इसमें 1 GB RAM के साथ 8 GB RAM है। इस फ़ोन में 5MP का रियर कैमरा है। इसमें क्वैड कोर प्रोसेसर है जिसमें 1.5 GHz की स्पीड मिलती है। ये मोबाइल फोन Tizen Operating System पर काम करता है। इस फ़ोन में 1500 mAh की बैटरी दी गयी है। इस फ़ोन की कीमत 3999 रूपये है।

Samsung Ka Sabse Sasta Phone

2. Samsung Galaxy On5

इस फ़ोन में आपको 8 megapixel Back camera और 5 megapixel Rear camera देखने को मिलता है इस मोबाइल में 1.5 GB ram और 2600 mAh की बैटरी मिलती है ये सैमसंग का सबसे सस्ता 4g मोबाइल है। इसकी किमत 5999 रूपए है।

Samsung Ka Sabse Sasta Phone

3. Samsung Galaxy J2                                                                         

इस फ़ोन में 5MP with auto focus और 2MP front facing camera के साथ Android v5.1.1 Lollipop operating system के साथ उप्लब्द है इस फ़ोन की कीमत 6 हजार है।

Samsung Ka Sabse Sasta Phone

4. Samsung Galaxy A2 Core

इस फ़ोन में 1 GB RAM और 16 GB ROM Storage के साथ Quad HD Display और 5MP Front Camera और 5MP Rear Camera मिलता है और 2600 mAh Lithium-ion की बैटरी तो ये सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल है। इस फ़ोन की कीमत 5,599 हजार है।

Samsung Ka Sabse Sasta Phone

5. Samsung Galaxy M01 Core

इस फ़ोन में 3000 mAh battery के साथ आपको 18.5:9 Ratio HD+ Display भी मिल जाएगी इस फ़ोन में 1GB रैम के साथ 16GB का इंटरनल मेमोरी मिल जाएगा इस मोबाइल की कीमत 5199 रुपए है।

Samsung Ka Sabse Sasta Phone

तो अब आप जान गए होंगे कि Samsung Ka Sabse Sasta Phone कौन सा है 2023 में? हमने आपको Samsung का सबसे सस्ता फोन 4g मोबाइल फ़ोन के बारे में बताया है। जिनकी कीमत 6000 के आस पास है ये सभी फ़ोन आपको ऑनलाइन शोपिंग साईट Flipkart.com पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़े-

Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन? सम्बंधित FAQ

Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन कौन सा है

Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल Samsung Z2 है

Previous articleMicromax किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
Next articleApple किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
Shubham Sharma
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.