Network Marketing क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Network Marketing Kya Hai

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Network Marketing Kya Hai 2023 में? आज के समय में लोग Network Marketing के जरिए अपना Business Grow कर रहे है। Traditional Marketing के मुकाबले Network Marketing से आप बहुत जल्दी अपना Business Grow कर सकते है। आज लोग Network Marketing के जरिए अपने Business से लाखों रूपए कमा रहे है। Network Marketing में Company अपने Product को डायरेक्ट कस्टमर के पास पहुँचाती है। कस्टमर ही उस Company का Distributor होता है। Network Marketing के जरिए आप जो भी Product खरीदते हैं उस पर Company आपको Discount और Commission देती है। आपको बता दे Network Marketing को MLM (Multi Level Marketing), Direct Selling Business, Chain System Business के नाम से भी जाना जाता है। आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें Network Marketing in Hindi के बारे में जानकारी नहीं होती है।

आज हम आपको Network Marketing के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। जैसे नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? Network Marketing के प्रकार? नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? Network Marketing की शुरुआत कैसे करें? नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे? नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान? Network Marketing का इतिहास? आइए जानते हैं कि Network Marketing Kya Hai 2023 में?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? (What is Network Marketing in Hindi)

Network Marketing एक Business Model होता है। Network Marketing के जरिए Company अपने Product को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाती है। Network Marketing में बहुत सारे लोग एक Chain System के द्वारा जुड़े होते हैं। इस Chain में जितने अधिक लोग जुड़ेंगे Company को उतना ही अधिक फायदा होता है। जो लोग जितने ज्यादा Product बेचते है उसे कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है। Networking Marketing में जुड़े लोगो को IBO (Independent Business Owners) कहा जाता है। Network Marketing को MLM (multi level marketing) भी कहा जाता है। Network Marketing को Direct Selling Business या फिर Chain System Business भी कहते हैं। भारत में Network Marketing की शुरुआत 1995 में  हुई थी।

Network Marketing के प्रकार? (types of network marketing in India)

Network Marketing 3 प्रकार की होती है। आप सभी प्रकार नीचे देख सकते है।

  • Single Tier network Marketing
  • Two Tier Network Marketing
  • Multi Level Network Marketing

1. Single Tier network Marketing

सिंगल-टियर नेटवर्क मार्केटिंग यह एक पुराना तरीका है। इसे हम Affiliate Marketing से भी जानते हैं। इसमें आपको सिर्फ Product को बेचना होता है। यहां आपको किसी दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर को शामिल करने की जरूरत नहीं होती है।

2. Two Tier Network Marketing

टू-टियर नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनियों के प्रोडक्ट को बेचने के लिए दो डिस्ट्रीब्यूटर शामिल होते हैं। यहां आपका कमीशन सिर्फ एक तरह से निर्भर नहीं करता है। आपका कमीशन Direct Sales के साथ चयन किए गए डिस्ट्रीब्यूटर के रिकमेंड करने पर भी निर्भर करता है।

3. Multi Level Network Marketing

मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए Company अपने Product को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाती है। मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सारे लोग एक Chain System के द्वारा जुड़े होते हैं। जो लोग जितने ज्यादा Product बेचते है। उसे कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है।

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? (How Network Marketing Works)

Network Marketing में बहुत सारे लोग एक Chain System के द्वारा जुड़े होते हैं। इस Chain में जितने अधिक लोग जुड़ेंगे Company को उतना ही अधिक फायदा होता है। Network Marketing में जब आप जुड़ते है तो आप अपनी एक टीम बनाते है उसमें बहुत सारे लोगों को जोड़ते है। इसके बाद आपके द्वारा जोड़े गए लोग जब अपनी टीम बनाते है तो एक लम्बी Chain बन जाती है। इसके बाद जब कोई भी लोग कुछ प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। अगर आप भी कुछ खरीदते है तो आपको भी कमीशन मिलता है।

Network Marketing की शुरुआत कैसे करें? (How to Start Network Marketing in Hindi)

Network Marketing की शुरुआत करना बड़ा ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक Website बनानी पड़ेगी। इसके बाद आपको Social Media जैसे Facebook, Instagram पर Advertisement करना होगा। आप जितना कंपनी का Advertisement करेंगे उतना आपको फायदा मिलेगा। एक बार जब Company से लोग जुड़ने लगेंगे तब इसका आपको बहुत फायदा होगा। आपको बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Network Marketing Companies in India) मिल जाएंगी जिनसे आप Network Marketing की शुरुआत कर सकते है।

Network Marketing Companies

हम आपको कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (how many network marketing companies in india) के बारे बताने जा रहे है। आप सभी कंपनी के बारे में नीचे देख सकते है।

  • Vestige
  • RCM
  • Modicare
  • Amway
  • Eazyways
  • Herbalife
  • Oriflame.
  • Safe Shop
  • Forever Living
  • Avon Products

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? (What is Direct Selling)

Direct Selling को ही Network Marketing और Multi Level Marketing के नाम से जाना जाता है। Network Marketing या Direct Selling एक Business Model होता है। जिसके जरिए Company अपने Product को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाती है। इसी को Network Marketing या Direct Selling कहते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे? (Benefits of Network Marketing)

  • Network Marketing का बिजनेस आप कम पैसे में भी शुरू कर सकते है।
  • आप नौकरी ने साथ साथ Network Marketing से भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
  • Network Marketing करने के लिए किसी नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स और डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Network Marketing में आप लाखों रुपया कमा सकते है।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान? (disadvantages of network marketing)

  • Network Marketing करने में आपको बहुत समय देना पड़ता है।
  • ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग की बिक्री सिर्फ आमने-सामने ही होती है।
  • कुछ कंपनी होती है जो लोगो साथ धोका धड़ी भी करती है।

Network Marketing का इतिहास? (history of network marketing)

Network Marketing की शुरुआत 1930 में Dr. Carl Rehnborg ने की। रसायन शास्त्री कार्ल रेनबर्ग अमरीका के रहने वाले थे। कार्ल रेनबर्ग ने Supplement के बारे में लोगों को बताया था की इसके इस्तेमाल करने से स्वास्थ संबंधी लाभ होते है। कार्ल रेनबर्ग ने इस Supplementको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए California Vitamin Company की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1939 में इसका नाम बदलकर ‘Nutrilite’ रख दिया गया। भारत में Network Marketing की शुरुआत 1995 में हुई थी।

तो अब आप जान गए होंगे की Network Marketing Kya Hai in Hindi 2023 में? हमने आपको नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing kya hota hai) क्या है? Network Marketing के प्रकार? नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? Network Marketing की शुरुआत कैसे करें? नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे? नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान? Network Marketing का इतिहास? इसकी जानकारी दी है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में network marketing kya hoti hai इसके बारे में  सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

                                             

Previous articleमोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
Next articleInstagram Reels वीडियो डाउनलोड कैसे करें बिना वॉटरमार्क 2023 में
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.