आइये आज जानते हैं Google Se Paise Kaise kamaye 2023 में नया तरीका? आज के समय में बहुत से लोग Online Paise कमाने के बारे में जानते हैं। लोगों के पास Online Paise कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं जैसे Freelancing आदि। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की आप Freelancing की तुलना में गूगल से बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं। गूगल के पास कई Services हैं जिनका उपयोग करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। गूगल सर्च इंजन लोगो के द्वारा सर्च किये गए Queries के आधार पर उन्हें सही जानकारी प्रदर्शित करता है। अगर गूगल के इनकम की बात करे तो Advertising Program है।
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जो आपको बहुत सी फ्री सर्विस देता है। गूगल के बहुत सारे Products हैं जैसे कि Gmail, Blogger, Google Drive, Google Docs, YouTube, Chrome Browser, Play Store, Adsense, AdMob, जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन Google से पैसे कमा सकते है। आइए जानते हैं कि Google Se Paise Kaise kamaye 2023 में नया तरीका?
Google Se Paise Kaise kamaye 2023
Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। गूगल संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक Multinational Technology Company है। गूगल Search Engine इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में है। इसकी शुरुआत 1996 में Stanford University के छात्र Larry Page और Sergey Brin के द्वारा एक Research Product के द्वारा हुई। इसके वर्तमान CEO सुंदर पिचाई हैं। वैसे तो Google से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। लेकिन आज हम आपको Google से पैसा कमाने के 7 तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन Google से पैसे कमा सकते है।
गूगल से पैसे कमाने का तरीका 2023
- Blogger
- Google adsense
- Google play store
- Google adword
- Youtube
- Admob
- Google Opinion Reward
1. Blogger से पैसे कमाए
Blogger Google की एक ऐसी Service जिसकी Help से आप अपना खुद का एक Blog बनाकर पैसे कमा सकते है। ये Blog बिल्कुल किसी Website की तरह काम करता है। आपको पता होगा Website बनाने के लिए आपको हज़ारो पैसे ख़र्च करने पड़ जाते है जबकि Google की इस Service का इस्तेमाल करके आप Free में Blog बना सकते है। Blog से पैसा कमाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप हर दिन 50$ से 100$ कमा सकते है।
2. Google Adsense से पैसे कमाए
Google Adsense एक ऐसा Program है जिसकी Help से आप Blogger और Youtube से पैसा कमा पाते है। आपको बता दे Google Adsense एक Ads Network है। जो अपने Ads के लिए सबसे ज्यादा पैसे देता है। जब कोई Visitors विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो उसके बदले में आपको Pay किया जाता है। यदि क्लिक नहीं भी होता है, तो गूगल विज्ञापन के Mouse Cursor की Coming और Going के लिए Pay करता है।
इसलिए Blog और Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Google Adsense से Approved कराना पड़ता है। गूगल AdSense इंटरनेट पर पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। दुनिया भर के लाखों लोग इस Web Tool का उपयोग करके अच्छी कमाई कर रहे हैं।
3. Google Play Store से पैसे कमाए
Google Play Store में आपको लाखों App देखने को मिल जाते है। क्या आप जानते हैआप अपना खुद का App बनाकर Google से पैसा कमा सकते है। यह एक Online Business हैं। जो Online Digitalization के साथ Grow कर रहा है। Mobile में आपको बहुत सारे Apps देखने को मिलते है। और इस Apps में भी आपको Ads दिखाए जाते है। इसलिए अगर आप Google से अच्छा-खासा पैसा कमाना चाहते है तो आप अपना खुद का App बनाकर कमा सकते है।
जैसे किसी Website और Youtube Channel से पैसा कमाने के लिए आपको उसे Google Adsense से जोड़ना पड़ता है। वैसे ही किसी भी App से पैसे कमाने के लिए Google द्वारा Admob बनाया गया है जिसे आप अपने App पर Ads लगाकर पैसा कमा सकते है।
4. Google Adword से पैसे कमाए
गूगल एडवर्ड्स एक ऐसा Tool है। जिसका इस्तेमाल हर Advertiser करता है। जितने भी Internet पर विज्ञापन दिखाई देते है उनके लिए Google Adword का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक Keyword Researching Tool है। जिसकी Help से आप अपने Product को Online Promote कर सकते है। अगर आप Affiliate Marketing करते है या फिर आप अपने Product को Online बेचना चाहते है तो आप Google के इस Tool का इस्तेमाल कर सकते है। जिसका Result आपको काफी अच्छा मिलता है।
हम आपको बता दे कि Online अपना विज्ञापन Run करने के लिए आपको Google को कुछ Amount Pay करना पड़ता है। जिसे आप अपनी किसी भी Service और Product को Online बेच सकते है। यह उन लोगो के लिए एक बेहतर Option है जो Online अपने Product Sale करना चाहते है।
5. Youtube से पैसे कमाए
Website में आपको पहले पैसे लगाने पड़ते है लेकिन Youtube में आपको किसी भी तरह का पैसा लगाने की जरुरत नहीं है। आप यूट्यूब में अच्छे Videos डालकर पैसे कमा सकते हो और ये Website के बाद Online पैसे कमाने के तरीके में सबसे अच्छा तरीका है।
Website और यूट्यूब में अंतर सिर्फ इतना है कि Website में आपको लिखना पड़ता है जबकि इसमें आपको Videos बनाना पड़ता है दोनो में Google Adsense से विज्ञापन लगते है और जब कोई इन विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपको इसके पैसे मिलते हैं।
Youtube की एक बहुत अच्छी बात ये है की अगर आपको यूट्यूब या Website से पैसा कमाना नहीं आता है तो यूट्यूब खुद आपको बताएगा कि Youtube से पैसे कैसे कमाए। आज बहुत सारे भारतीय लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे है।
6. Admob से पैसे कमाए
जिस प्रकार Google Adsense Youtube और Website से पैसे कमाने के लिए है उसी तरह से Google Admob Mobile Apps से पैसे कमाने के लिए है। अगर आप apps बनाते हैं तो आप उससे कमाई करने के लिए google admob का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपने द्वारा बनाये गए application पर ads लगाकर monetize का सकते हैं। Google Admob इस्तेमाल करने में आसान है। आप इसका उपयोग adsense के साथ कर सकते हैं।
7. Google Opinion Reward से पैसे कमाए
यह एक Google का Survey App है आप इससे कमाए गए पैसों का उपयोग Play Store से कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ छोटे छोटे Surveys करने होते हैं। इन Surveys में आपको कुछ छोटे छोटे सवालों का जवाब देना होगा। और आपको हर Survey के बाद कुछ पैसे मिलेंगे। Google Opinion Reward का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह Steps Follow करने होंगे। सबसे पहले आपको Google Opinion Reward को download करना है। अब आपको Google Opinion Reward पर अपने Google Account से Sign Up करना है। अब आपको एक Survey करना होगा अब आपको समय समय पर Survey आएंगे और आप उन्हें करके पैसे कमा सकते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि Google Se Paise Kaise kamaye 2023 में नया तरीका? हमने आपके साथ गूगल से पैसे कैसे कमाए इसके तरीके बताए है जिनका USE करके आप घर बैठे गूगल से लाखों रूपए कमा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।
ये भी पढ़े-
- Amazon से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
- Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए 2023 में
Google से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित FAQ
Blogger, Adsense Youtube, Admob द्वारा पैसे कमा सकते है