आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Dream11 Ka Malik Kaun Hai 2023 में? और Dream11 किस देश का है? Dream11 भारत का पहला और सबसे बड़ा Fantasy Sports Platform है, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा users है जो fantasy क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रग्बी और बेसबॉल खेलकर हर रोज Cash Prize जीत सकते हैं। Dream11 में आप अपने पसंद के प्लेयर्स की Team बना सकते है। अगर यह प्लेयर्स मैच में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप अच्छा Cash Price जीत सकते है, और उसे आपने Bank Account में आसनी से ट्रांसफर कर सकते है। अगर इस कंपनी के टर्नओवर की बात करे तो Dream11 का 2,070.4 Crore का टर्नओवर है। Dream11 एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते है। इसकी पॉपुलैरिटी तब और भी बढ़ गयी जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस विज्ञापन करना शुरू कर दिया था।
लेकिन बहुत सारे लोगो के मन मे संदेह रहता है कि यह ड्रीम11 खेलना गैरकानूनी तो नही है क्योंकि इसमें पैसे लगाकर टीम बनाते है तो आपको हम बता दे कि Dream11 भारत सरकार द्वारा Approved प्लेटफार्म है इसलिए आप बिना कुछ सोचे पैसे लगाकर अपनी टीम बना सकते है। आपने भी Dream11 में अपनी टीम जरूर बनाई होगी पर आपने कभी ये सोचा है Dream11 का मालिक कौन है? और Dream11 किस देश का है? आइए जानते हैं कि Dream11 Ka Malik Kaun Hai 2023 में?
Dream11 का मालिक कौन है?
Dream11 के मालिक Harsh Jain और Bhavit Sheth हैं। इन दोनों ने मिलकर Dream11 को एक स्टार्टअप के रूप में 2008 में बनाया था। अभी Harsh Jain इस कंपनी के फाउंडर और CEO हैं और Bhavit Sheth COO हैं। ड्रीम11 का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है। 2017 में इसके एक करोड़ Users बने थे और आज Dream11 पर 10 करोड़ से भी ज्यादा प्रशंसक जुड़े हुए हैं। कंपनी ने पहली बार कमेंटेटर हर्षा भोगले को 2017 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था। उसके बाद 2018 से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी Dream 11 के ब्रांड एंबेसडर हैं।
2020 में Dream11 ने IPL 2020 Season 13 का Title Sponsor 1 साल के लिए 222 करोड़ में लिया। 2018 में Dream 11 ने ICC (International Cricket Council), प्रो कबड्डी लीग, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH), WBBL और BBL के साथ भी साझेदारी की है। ड्रीम11 के संस्थापक हर्ष जैन ने इंजीनियरिंग मे डिग्री प्राप्त करने के बाद कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया जबकि ड्रीम11 के Co-Founder भावित सेठ भी इंजीनियर हैं जिन्होंने बेंटली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
Dream11 किस देश की कंपनी है
Dream11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने मिलकर की थी। जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है साथ ही Dream11 ऐसी पहली भारतीय गेमिंग कंपनी है जिसने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया है। इस कंपनी में 500 से भी ज्यादा employee काम करते है।
Dream11 कंपनी के CEO कौन है
Dream11 के फाउंडर हर्ष जैन वर्त्तमान समय में CEO का पद भी संभाल रहे है और COO भवित सेठ है।
Dream11 किसने बनाया है
Dream11 को हर्ष जैन और भावित शेठ ने मिलकर बनाया है और वर्तमान समय में दोनों इसके Owner भी हैं। बता दे इस कंपनी की शुरुआत 2008 में की गयी थी साल 2014 तक कंपनी के 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हो गए थे। जब क्रिकेट फेंस इसके बारे में जानने लगे तो इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गयी थी। साल 2016 में 2 मिलियन रजिस्टर यूजर के साथ यह भारत की नंबर 1 fantasy cricket वेबसाइट बन गयी थी वहीं अब वर्तमान समय में इसके 4 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं।
Dream11 Net worth
ड्रीम11 की नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019 में ड्रीम11 की नेटवर्थ 800 करोड़ से भी अधिक की थी। और ये हर एक साल लगातार बढ़ते ही जा रहा है। Dream11 भारत की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनियों में से एक है औऱ साथ ही ऐसी पहली भारतीय गेमिंग कंपनी है जिसने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया है यानी वह कंपनियां जिसकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा होती है अगर इसको इंडिया रुपए में कहे तो यह 7500 करोड रुपये से भी ज्यादा वैल्यू की कंपनी है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Dream11 Ka Malik Kaun Hai 2023 में? और Dream11 किस देश का है? Dream11 के मालिक Harsh Jain और Bhavit Sheth हैं। इन दोनों ने मिलकर Dream11 को एक स्टार्टअप के रूप में 2008 में बनाया था।
ये भी पढ़े-
- Nokia किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
- Motorola किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
- Amazon का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
- Flipkart का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है
Dream11 का मालिक कौन है? सम्बंधित FAQ
Dream11 के मालिक Harsh Jain और Bhavit Sheth हैं।