आज आप जानेंगे कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023 में? दोस्तों आज के डिजिटल ज़माने में सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और सभी इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसा कामना चाहते है, लेकिन इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए आपके पास इन सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स होना चाहिए तभी आप इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते है आज हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ये बतायेंगे। इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है।
भारत और दुनिया के लगभग सभी सेलिब्रेटी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और ये सभी लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने में लगे हुए है। आपको बता दे Instagram एक बिजनेस के रूप में उभर रहा है। अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो कंपनियां आपसे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पांसर पोस्ट डालने के लाखों रुपए देती है, जिससे आपकी अच्छी कमाई होती है। सेलेब्रिटीज भी इस तरीके का इस्तेमाल करके एक पोस्ट पर लाखों करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं।आइए जानते हैं कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023 में?
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
आपने भी कभी न कभी गूगल पर सर्च किया होगा की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये आपको बहुत सी वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में पता चला होगा जिसका उपयोग करके आप Free & Paid में अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बड़ा सकते है पर हम आपको बता दे कि Free tool का उपयोग करके आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स तो बढ़ जाएंगे पर कुछ दिनों के लिए इसके बाद Automatic फॉलोअर्स कम हो जाएंगे क्योकि ये फॉलोअर्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Organic तरीके से नहीं बढ़ते है हम आपको Instagram Followers Boost करने के लिए जो Tricks बताने वाले है उसकी help से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Organic Follower बढ़ेंगे हम आपको Instagram के Official Tips के बारे में बताने जा रहे है जिसके द्वारा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर real followers बढ़ाये जा सकते है।
1. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Customize करें
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद आपको उसे अच्छे से Customize करने की जरूरत हैं। अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सही तरीके से प्रोफाइल सेट करनी होगी।
Profile Photo: इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी एक अच्छी फोटो लगाए। Profile pic लगाने से पहले अच्छी तरह से Edit कर लें। माना जाता है कि instagram पर ज्यादातर लोग Face Image की ओर ज्यादा Attractive होते हैं। इसलिए आपको भी अपना एक अच्छा का फोटो Edit करके Profile Pic लगानी है। फ़ोटो edit करने के लिए photoshop, picsart etc. का use कर सकते हैं।
बायोग्राफी: इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर about section में अपने बारे में पूरी जानकारी लिखें। ध्यान रहे वो शार्ट में हों और interesting हो। साथ मे अपने field से releted hastag (#) का use जरूर करे।
लिंक डाले: आपको अपने bio में अपनी Website, Youtube चैनल का लिंक जरूर लगाना है। या फिर आप Facebook या आपके किसी अन्य सोशल प्लेटफार्म का लिंक वहां लगा सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो इससे instagram algorithms की नजर में आपकी Value बढ़ती है।
Instagram प्रोफाइल को Public रखे: आपको अपना Instagram account को private नहीं करना है। उसे Public ही रखना है। क्योंकि जितने भी इंस्टाग्राम पर पॉपूलर अकाउंट हैं वो सब के सब Public हैं। इसलिए आपको भी अपना अकाउंट पब्लिक ही रखना हैं ताकि आपको कोई भी Follow कर सके।
2. इंस्टाग्राम अकाउंटपर एक्टिव रहे
आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक्टिव होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको रोजाना कुछ ना कुछ शेयर करना होगा। यदि सामने वाले को आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो वो आपकी पोस्ट पर लाइक भी करेगा और आपको फॉलो भी।
3. Trending Topics पर post करें
Internet पर हर दिन एक नया ट्रैंड रहता है। आपको भी इंटरनेट के ट्रैंड के साथ ही रहना हैं और जो भी ट्रेड़ इंटरनेट पर छाया हो, उसी के हिसाब पर आपको भी पोस्ट करते रहना चाहिए। इससे आपके Followers भी बढ़ सकते है।
4. पोस्ट सही समय पर शेयर करें
यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से फ्री लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको पोस्ट शेयर करने का सही समय भी पता होना जरुरी है। एक रिसर्च के मुताबिक दिन में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा यूजर इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं। ऐसे में आपको इसी समयानुसार पोस्ट करना चाहिए जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते हैं।
5. वायरल Hashtag (#) लगाये
Hashtag सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी ज्यादा पॉपुलर है। बिना हैशटैग के पोस्ट को सर्च में लाना काफी ज्यादा मुस्किल हैं। हैशटैग एक Keyword के जैसे काम करता हैं। जब भी आप Instagram में कोई पोस्ट डाले तो उसमें पोस्ट से रिलेटेड हैशटेग का इस्तेमाल जरुर करे। जब भी कोई हैशटेग सर्च करेगा तो रिजल्ट में आपका भी पोस्ट आएगा इससे आप नए फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे।
6. दूसरों की पोस्ट पर Like और Comment करें
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाना चाहते है तो आपको दूसरों के posts को भी likes करना हैं साथ में comment भी करना है, इसके साथ ही कोई आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करता है तो उसका रिप्लाई जरूर करें ऐसा करने से सामने वाले का आप पर भरोषा बनता है और वो आपको फॉलो करने लगता हैं। जितना आप लोगों को सपोर्ट करते है उतना support आपको मिलेगा।
7. Instagram Reels Video बनाएं
Instagram Reels एक विडियो अपलोड करने का फीचर हैं। आप इंस्टाग्राम रील्स में 30 सेकंड का विडियो अपलोड कर सकते हैं। यदि आपको तेजी से Instagram Followers बढ़ाना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम रील्स विडियो बनाएं और रोजाना पब्लिश करें। इससे आप पॉपुलर भी होंगे और इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाने लगेंगे।
8. YouTube Channel पर लिंक शेयर करें
अगर आपका कोई YouTube Channel है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल के Description में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक जरूर शेयर करें Description में इंस्टाग्राम लिंक लगाकर आप अपने यूट्यूब subscribers से फॉलो करने के लिए बोल सकते है ताकि आपको यूट्यूब से भी ज्यादा से ज्यादा instagram Followers मिले।
9. इंस्टाग्राम पोस्ट में Location tag करें
जब कभी आप instagram पर कोई नया पोस्ट करते हैं तो उसके साथ आपको अपनी location tag करने की ऑप्शन मिलती है। जहां पर आपको अपनी Location देनी होती है। जिससे आपके साथ आपके ऐरिया के लोग जो instagram पर होंगे उनके पास आपकी पोस्ट फीड शो होने लगेगी। आपके पोस्ट में Location tag करने का सबसे ज्यादा फायदा होगा कि जो लोग आप को जानते हैं। वो भी आपको instagram पर तुरंत follow कर लेंगे। आपकी पोस्ट पूरी दुनिया में कोई भी कभी भी देख सकता है इससे आपके Followers भी बढ़ेंगे।
10. Post instagram stories
आप अपने instagram पर Stories जरूर डाले। जिससे आपके Followers बढ़ेंगें। Instagram पर story डालते समय एक बात का खास ध्यान रखें आपकी स्टोरी professional होनी चाहिए ताकि उसे देखते ही लोग आपके प्रति आर्कषत हो। Users को अक्सर funny चीजें पसंद आती हैं। लेकिन आप हमेशा इस बात पर focus करें कि आपके insta followers एक विशेष category के हों। ताकि आपके post पर engagement बढ़ सके।
11. दूसरों के संग collaboration करें
बहुत celebrity इस तरीके को आजमा चुके हैं। आप चाहें तो इस तरीके को अपना कर कुछ ही समय मे instagram पर followers बढ़ा सकते हैं। आपने youtubers को देखा होगा। वे आपस में एक साथ videos बनाते हैं। जिससे उन सभी के subscribers में तेजी से इजाफा होता हैं।
12. Social Media पर लिंक शेयर करके
अगर आप Whatsapp, Facebook या फिर कोई ओर सोशल मीडिया का उसे करते है और आपके पास अच्छे फॉलोअर्स है तो आप अपने instagram का लिंक या फिर अगर आप कोई नई पोस्ट डालते हैं तो उसे आप अपने Whatsapp या फिर Facebook पर स्टेटस लगाकर भी अपने दोस्तों को बता सकते हैं। इसके अलावा आप Whatsapp Group या Facebook Page or Group में भी अपने instagram का लिंक देकर वहां से लोगों को Follow करने के लिए कह सकते हैं। इससे आपके जल्दी Followers बढ़ेगें।
13. Instagram को Facebook से जोड़े
अगर आपके पास Facebook का अकाउंट हैं और उस पर अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो आप अपने instagram account को Facebook से जोड़े सकते है इससे आपके facebook पर जितने भी आपके फॉलोअर्स हैं, उन्हें आप फॉलो करने के लिए invite कर सकते हैं।
14. Follow Peoples Randomly
अगर आपने हालही में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है तो आपके पास ज्यादा Followers नहीं होंगे, तो ये तरीका आपके लिए सबसे ज्यादा काम करने वाला है। इससे आपको रियल में Followers भी मिलेंगे और आपकी पोस्ट को वो Like और Comment भी करेंगें। इसके लिए आपको कुछ भी नही करना है सिर्फ लोगों को randomly follow करना है। पर आपको एक साथ बहुत लोगो को Follow नहीं करना है। प्रतिदिन मात्र 50 से 100 लोगों को फॉलो करना है।
15. Instagram ads का उपयोग करें
यदि आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो Instagram ads Run कर सकते है लेकिन यह तरीका Free नहीं है अगर आप अपने इंस्टाग्राम Followers Increase करने के लिए कुछ पैसा खर्च करना चाहते है तो आप Instagram Ads पर इन्वेस्ट पर सकते है। अक्सर Instagram Ads का Use बड़े Brands और Companies करती है जो लाखों करोड़ों रुपये Ads में इन्वेस्ट करती है।
Website से Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए
आपने Instagram पर Followers बढ़ाने की Website सर्च की होगी आपको आपको बता दे कि इंटरनेट ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो कुछ ही समय में आपके अच्छे फॉलोअर्स बड़ा देगी हैं। हालाकि इनमे से कुछ साईट फेक होती है और आपके इंस्टाग्राम account को hack कर लेती है और आपके डेटा का गलत प्रयोग कर सकती हैं। जब भी आप इन साईट में अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करते हैं तो अकाउंट का सारा कण्ट्रोल इन वेबसाइट के पास चला जाता है। इसके बाद आपके अकाउंट से कब किसको फॉलो किया गया ये आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए आप इन साईट का उपयोग Followers बढ़ाने में नहीं करे।
App से Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए
इंटरनेट पर Websites की तरह ही Apps भी मौजूद है जो आपके instagram followers Increase कर देंगे पर आपको बता दे इनमे से कुछ Apps भी Fraud होते है आप किसी भी ऐप को इंस्टाल करने से पहले उसके रिव्यु अवश्य चेक करले कि वह सच में फॉलोअर्स बढ़ाता है या नहीं। और नीचे दिए गए steps को follow करे।
- App को open करें, इसके बाद इंस्टाल करे और सभी परमिशन allow करे।
- इसके बाद अपने इंस्टाग्राम user id और password का use करके login कर लीजिए।
- आपको जितने फॉलो चाहिए उतने एंटर करे।
- Get followers पर click करे।
कुछ ही समय में आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे। कभी कभी ये trick काम कर जाती है तो कभी नहीं करती है इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इनका इस्तेमाल बिलकुल न करे। क्योंकि ये सभी App Fraud होती है ऐसे में फॉलोअर्स बढ़ जाने के बाद आपको अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।
तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023 में? हमने जो आपको इस आर्टिकल में तरीके बताए है अगर आप उन्हें फॉलो करते है तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के Followers बढ़ाने लगेंगे लेकिन आपको Fraud Websites और Apps के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योकि इससे आपका इंस्टाग्राम account hack हो सकता है उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment लिख कर पूछ सकते है।
ये भी पढ़े-
- Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में
- Amazon से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है 2023 में
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है 2023 में
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये से सम्बंधित FAQ
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए कई सारे Apps मौजूद है जैसे कि Follower Pro, Insta Likes और Get Insta App आदि।
इंटरनेट बहुत सारी वेबसाइट हैं जो कुछ ही समय में आपके अच्छे फॉलोअर्स बड़ा देगी हैं।
Mr mujhe follows badhana hai Instagram
hamare article ko ache se padhne ke bad aap apne account ke followers aasani se bda skte hai
सचिन कुमार
sachin kumar aapko hamari website kaise lagi
Follow badana he
hamare article me aapko Followers badhane ki sabhi jankari mil jayegi
Instagram par followers and like
hamare article me followers aur like kaise badhaye iske bare me bataya gya hai aap padh sakte hai